view all

सहवाग ने दी हिंदी दिवस की बधाई, पर कर दी यह बड़ी भूल

हिंदी दिवस पर किए गए ट्वीट में सहवाग ने हिंदी ही गलत लिख दिया, लोगों ने ली चुटकी

FP Staff

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने ट्वीट को लेकर आए दिन खबरों में छाए रहते हैं. लोग उनकी हाजिरजवाबी और अंदाज के कायल हैं. लेकिन इस बार जो हुआ, वह अलग था. इस बार सहवाग अपने ट्वीट की वजह से ही लोगों के निशाने पर आ गए.

दरअसल, हिंदी दिवस के मौके पर सहवाग ने अपने फैंस को ट्वीट करके बधाई दी, लेकिन उन्होंने इसमें 'हिंदी' ही गलत लिख दिया.


38 वर्षीय सहवाग ने हिंदी दिवस के मौके पर इसकी जानकारी देने के इरादे से ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept। को हिंदी कमेंट्री !

17 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इसी सीरीज में सहवाग हिंदी में कमेंट्री करते नजर आएंगे.

हमेशा अपने ट्वीट से तहलका मचाने वाले सहवाग ने उस बार एक बड़ी गलती कर दी. उन्होंने हिंदी को ' हिन्दि' लिख दिया. वहीं स्रोत को स्त्रोत लिखा है. इसके बाद सहवाग के  ट्वीट पर लोगों ने चुटकी लेनी शुरू कर दी.

गलती का अहसास होने के बाद सहवाग ने एक और ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने इस बार ‘हिंदी’ लिखा. हालांकि स्त्रोत की गलती को सहवाग नजर अंदाज कर गए.