view all

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, चौथा वनडे, HIGHLIGHTS पाकिस्तान ने सात विकेट से जीता मुकाबला

पाकिस्तान 5 मैचों की वनडे सीरीज 4-0 से आगे

FP Staff

Pakistan vs Sri Lanka (ODI)

Sri Lanka 173/10 (43.4)R/R: 3.96
Pakistan 177/3 (39.0)R/R: 4.53
22:03 (IST)

श्रीवर्धना की गेंद पर बेहतरीन छक्के के साथ शोएब मलिक ने इस मकाबले में अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिला दी है.

21:43 (IST)

बाबर आजम बेहतरीन अर्धशतक जड़ चुके है और शोएब मलिक अर्धशतक के करीब हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हो चुकी है और पाकिस्तान को अब जीत के लिए 35 से भी कम रन चाहिए. श्रीलंका की हार अब निश्चित दिख रही है. 

21:19 (IST)

पाकिस्तान को जीत के लिए अब बस 66 रन की दरकार है. शोएब मलिक और बाबर आजम के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप  पूरी हो चुकी है. पाकिस्तान को इस साझेदारी की सख्त जरूरत की.

20:53 (IST)

पाकिस्तान को अब जीत के लिए 90 से भी कम रनों की दरकार है. हालांकि उसके तीन विकेट गिर तुके हैं. बाबर आजम और शोएब मलिक क्रीज पर मौजूद है. दोनों के बीच 27 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. श्रीलंका को अगर इस मुकाबले में बने रहना है तो उसे इस साझेदारी को जल्दी ही तोड़ना होगा.

20:20 (IST)

अकीला धनंजय ने 17 रन के निजी स्कोर पर पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज फखर जमां को पैवेलियन वापस भेजकर अपनी टीम की उम्मीदों को बरकरार रखा है. 50 रन के स्कोर तक पहुंचने से पहले पाकिस्तान के दो विकेट गिर चुके हैं . टारगेट है 174 रन.

19:59 (IST)

पहला विकेट गिरने के बाद  अब बेहद संभलकर बल्लेबाजी कर रही है पाकिस्तान की सलामी जोड़ी. बाबर आजम और फखर जमा क्रीज पर मौजूद हैं. पिछले 5 ओवर  में 17 रन बने हैं लेकिन कोई विकेट भी नहीं गंवाया है

19:34 (IST)

पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है और दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज  इमाम-उल-हक पगबाधा आउट होकर पैवेलियन वापस लौटे. हक ने महज दो रन बनाए.

18:42 (IST)

और इसी के साथ श्रीलंका की पारी खत्म. हसन अली की गेंद पर लाहुरू गमेज का विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंका की पारी खत्म हो गई है. पाकिस्तान को जीत के लिए 174 रन का टारगेट मिला है.

18:39 (IST)

62 रन पर थिरमाने के आउट होने के साथ ही श्रीलंका का 9वां विकेट भी गिर गया है. थिरमाने ने चार चौकों के साथ 94 गेंदों पर 62 रन बनाए . थिरमाने का विकेट इमाद वसीम ने लिया.

 

18:30 (IST)

हसन अली की गेंद पर सरफराज को कैच थमाकर अकीला धनंजय वापस पैवेलियन लौट चुके हैं. अकीला ने 18 रन बनाए और थिरिमाना के साथ 43 रन की साझेदारी की. 

18:03 (IST)

लाहुृिरू थिरमाने का जोरदार अर्धशतक, दबाव में  खेली गई बेहतरीन पारी . अकीला धनंजय के साथ आठवें विकेट के लिए  40 रन की साझेदारी कर चुके हैं थिरमाने. श्रीलंका को इस साझेदारी की सख्त दरकार थी.

17:43 (IST)

पिछले पांच ओवरों में 21 रन बने हैं और एक भी विकेट नहीं गिरा है. थिरिमाने और धनंजय के बीच 23 रन की भागीदरी हो चुकी है. सवाल यह है कि क्या श्रीलंका अपने हिस्से के पूरे 50 ओवर खेल पाएगी.

17:34 (IST)

17:24 (IST)

श्रीलंका पारी के 100 रन पूरे, 7 विकेट के नुकसान पर

17:23 (IST)

आउट, श्रीलंका का 7वां विकेट भी गिरा, परेरा पहली ही गेंद पर आउट, परेरा ने लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन सीधा स्लिप के फील्डर के हाथ में गेंद गई

17:20 (IST)

आउट, श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, प्रसन्ना का खराब शॉट, शादाब की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन कोई संपर्क नही, 

17:17 (IST)

श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी इस मैच में भी दिखी, आज के मैच की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए, पाकिस्तान की गेंदबाजी की भी तारीफ होने चाहिए

17:13 (IST)

17:06 (IST)

आउट, श्रीलंका का 5वां विकेट गिरा, हसन अली ने सिरिवर्धने को आउट किया. हसन की छोटी गेंद थी जिसे सिरिवर्धने ने पुल किया लेकिन सीधा उस्मान के हाथ में

17:00 (IST)

थिरिमने और सिरिवर्धने ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हे अब रन रेट पर भी ध्यान देना होगा, पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है इसलिए पाकिस्तान के सामने इतने रन तो बनाने होंगे जितना उसके गेंदबाज संघर्ष कर पाए

16:50 (IST)

दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हसन अली गेंदबाजी के लिए, पहली गेंद पैरों पर थिरिमने ने आसानी से चौका मार दिया

16:41 (IST)

श्रीलंका के बल्लेबाज अब काफी डॉट गेंद खेल रहे हैं. उन्हें इससे बचना होगा.,नहीं तो दबाव उनकें ऊपर और बढ़ेगा

16:39 (IST)

पाकिस्तान की रन रेट तो ठीक चल रही है लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने फिर ज्यादा विकेट खो दिए हैं. अब थिरिमने एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज है ऐसे में वह कितने रन जोड़ पाते हैं ये देखना होगा

16:32 (IST)

आउट, श्रीलंका को चौथा झटका लगा, इमाद वसीम ने समीराविका को क्लीन बोल्ड किया, अपना पहला मैच खेल रहे समीराविका जीरो रन बनाकर आउट हुए

16:28 (IST)

आउट, श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, चंडीमल रन आउट हुए, तालमेल बिल्कुल नहीं था थिरिमने और चंडीमल के बीच में

16:24 (IST)

मोहम्मद हफीज गेंदबाजी के लिए आए है, वसीम ने केवल एक ओवर किया

16:22 (IST)

इमाद वसीम चोटिल हो गए है, उनके घुटने में चोट लगी है. इसी चोट के कारण वह तीसरा वनडे नहीं खेल पाए थे

16:18 (IST)

पाकिस्तान की फील्डिंग इस मैच में बहुत खराब रही है. उन्होंने कई रन मिस फील्ड के श्रीलंका को तोहफे के रूप में दे दिए

16:15 (IST)

इमाद वसीम गेंदबाजी के लिए आए हैं

16:10 (IST)

2 विकेट गिरने के बाद भी श्रीलंका लगातार रन बनाने पर ध्यान दे रहा है. पिच भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही है

पहले तीन मुकाबलों में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबलें में हराने के बाद पाकिस्तान की नजरें सीरीज का स्कोर 4-0 करने पर होगी, वहीं लगातार 10 वनडे मैच हार चुकी श्रीलंका की टीम भी इस हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी.

इससे पहले पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 42.3 ओवर में लक्ष्य पा लिया.


इस मैच के आकर्षण का केंद्र रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मौजूदा चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही सेंचुरी लगा डाली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

करियर का पहला वनडे खेल रहे इमाम ने जोरदार बैटिंग करते हुए 125 बॉल में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली.

ऐसा करने वाले वे दुनिया के 13वें और पाकिस्तान दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के लिए सलीम इलाही ने 29 सितंबर, 1995 को श्रीलंका के खिलाफ ही नॉट आउट 102 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 133 बॉल में 7 चौके और 1 छक्का लगाया था