view all

India vs Australia, Highlights, 2nd T20 at Melbourne: बारिश के चलते रद्द हुआ मुकाबला

सीरीज में 1-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया

FP Staff

Australia vs India (T20)

Australia 132/7 (19.0)R/R: 6.94
16:35 (IST)

16:35 (IST)

 मुकाबला अब रद्द घोषित कर दिया गया है. यानी ऑस्ट्रेलिया की 1-0 की बढ़त अब बरकरार है और टीम इंडिया अब  यह सीरीज जीत नहीं सकती है.

16:35 (IST)

लेकिन नहीं ..बारिश अब फिर से शुरू हो चुकी है...

16:32 (IST)

लेकिन नहीं ..बारिश अब फिर से शुरू हो चुकी है...

16:31 (IST)

अब बारिश रुक चुकी है. और अगर बारिश रुकी रही तो फिर भारत को 5 ओवर में 46 रन की टारगेट मिलेगा. देखन होगा की यह मैच किसी नतीजे पर पर पहुंच पाता है या नहीं.

16:22 (IST)

अब इस मुकाबले पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. 

16:12 (IST)

16:09 (IST)

लेकिन नहीं...बारिश की आंख मिचोली जारी है. जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फील्ड पर पहुंची , बारिश फिर शुरू हो गई..अब खेल फिर से शुरू नहीं पाएगा..देखना होगा कि इस मुकाबले का नतीजा निकल भी पाता है या नहीं.

16:06 (IST)

अंपायर्स ने मैदान का मुआयना करके फैसला किया है कि भारत को अब 11 ओवर खेलने को मिलेंगे. भारत को 11 ओवर में 90 रन बनाने का टारगेट मिला है.

15:56 (IST)

मेलबर्न से खबर यह है कि बारिश अब रुक चुकी है और कवर्स मैदान से बाहर जा रहे हैं. अब भी अगर खेल शरू होता है तो फिर टीम इंडिया को  12-13 ओवर्स का टारगेट मिल सकता है.

15:38 (IST)

15:37 (IST)

15:35 (IST)

बारिश की आंख मिचोली का खेल जारी है. भारतीय टीम की सलामी जोड़ी यानी रोहित-धवन मैदान पर जाने के लिए तैयार है लेकिन बारिश के चलते खेल फिर से शुरू नहीं हो सका है. कवर्स फिर से मैदार पर डाल दिए गए हैं.

15:33 (IST)

15:33 (IST)

15:31 (IST)

यह मुकाबला अब 19-19 ओवर का ही रहेगा. भारत को जीत के लिए 137 रन का टारगेट दिया गया है.

15:30 (IST)

15:29 (IST)

15:29 (IST)

बहरहाल बारिश रुक चुकी है. कवर्स मैदान पर से हट चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर वॉर्मअप करती दिख रही है. यानी अब कंगारू पारी का आखिरी ओवर पूरा नहीं होगा. यानी डकवर्थ लुइस का नियम फिर  से अमल में आएगा. 

15:14 (IST)

बारिश फिर से शुरू हो चुकी है..कवर्स फिर से मैदान पर वापस आ रहे हैं.

15:12 (IST)

अच्छी खबर है..एक भीओवर का नुकसान नहीं हुआ है और जल्द ही खेल शुरू होगा..

15:04 (IST)

अच्छी खबर यह है कि बारिश अब रुक चुकी है और कवर्स मैदान से बाहर जा रहे हैं...

15:00 (IST)

14:53 (IST)

14:52 (IST)

और अब पारी का आख्री ओवर शुरू होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 132 रन है. देखना होगा कि इन छह गेंदों में भारत को कितना टारगेट मिलता है. बरिश की भूमिका भी अहम हो सकती है. और अब खेल रोक दिया गया है.

14:48 (IST)

मैदान पर हल्की हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. क्या इससे मैच छोटा होगा यह देखने वाली बात होगी. क्या इससे टारगेट पर भी असर पड़ेगा? बहरहाल अंपायर ने खेल जारी रखने का फैसला किया है कप्तान कोहली नाखुश हैं थोड़े से.

14:46 (IST)

खलील के स्पेल की आखिरी गेंद को मैक्डरमट ने फठ कर लॉन्गऑन की दिशा में छक्के के लिए खेला. इस ओवर में कुल 19 रन बने. अब तक का सबसे महंगा ओवर भारत के लिए. अब जसप्रीत बुमराह 19वां ओवर डाल रहे हैं.

14:43 (IST)

खलील अहमद अब अपने स्पेल का आख्री ओवर डाल रहे हैं. क्रिस लिन और डार्स शॉर्ट जैसे बल्लेबाजों का विक्ट निकल चुके हैं खलील . देखना होग कि उनके खाते में कुल कितने विकेट रहते हैं. मिडऑफ के पास के एंड्र्यू टाय का जोरदार चौका. अगली ही गेंद पर एक और चौका . बाहरी किनरा लेकर गई गेंद. थर्ड मेन अंदर था.

14:37 (IST)

14:36 (IST)

कूल्टरनाइल ने क्रीज का इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन चौका जड़ा. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार लेकिन अगली ही गेंद पर शॉट हवा में चला गया जहां मनीष पांडे ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. भारत को सातवीं कामयाबी.  भुवनेश्वर कुमार को मिली विकेट 9 गेंदों पर 18 रन बनाकर कूल्टर नाइल हुए आउट.

Latest Update : यह मुकाबला अब 19-19 ओवर का ही रहेगाभारत को जीत के लिए 137 रन का टारगेट दिया गया है. लेकिन बरिश के चलते खेल शुरू होने में देरी हो रही है

India vs Australia 1st T20I between Australia and India is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the match between Australia and India.


 

भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी-20 सीरीज जीती हैं. उसे आखिरी बार टी-20 सीरीज में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज ने हराया था. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी लिहाजा तीन टी-20 मैचों की सीरीज में  उतरने से पहले खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था. लेकिन पहले मैच में मिली हार से भारतीय टीम स्तब्ध है.

वो शुक्रवार को मेलबर्न होने वाले दूसरे टी-20 मैच में वापसी के लिए टीम संयोजन में बदलाव पर विचार कर सकती है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 1- 0 से बढ़त बना ली है. भारत को अगर लगातार आठवीं टी-20 सीरीज जीतनी है तो उसके खिलाड़ियों के अपना सब कुछ दांव पर लगाना होगा.

सीरीज जीतने के लिए विराट कोहली की टीम में गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी संयोजन दोनों में बदलाव किए जा सकते हैं. केएल राहुल की खराब फॉर्म के मद्देनजर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन हो सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहले टी-20 में नाबाद 101 रन बनाने के बाद से राहुल अगले छह मैच में 30 रन के पार भी नहीं जा सके हैं.