view all

Highlights, VIJAY HAZARE TROPHY FINAL 2018: सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक बना चैंपियन

कर्नाटक के 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र 212 रन पर ही ढेर हो गई

FP Staff
16:33 (IST)

प्रसिद्ध ने शॉर्य को बोल्ड करके सौराष्ट्र को 212 रन समेट दिया और इसी के साथ कर्नाटक ने 41 रन से फाइनल जीतकर विजय हजारे ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.

16:27 (IST)

और इसी के साथ सौराष्ट्र की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी है. टीम की ढ़ाल बने कप्तान चेतेश्वर पुजारा 94 रन पर रन आउट होकर लौटे, हाथ से जाते मैच में पुजारा ने वापसी करवाई थी, लेकिन अब इनके लौटते ही विपक्षी टीम में खुशी की लहर दौड़ने लगी है. सौराष्ट्र ले 45 ओवर तक नौ विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए है. 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर नायर की गेंद पर पुजारा रन आउट हुए.

15:49 (IST)

37 ओवर की दूसरी गेंद पर चिराग जानी रन आउट हो गए. सौराष्ट्र ने सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए है और अभी 120 रन पीछे हैं। जयदेव उनादकट आए हैं.

15:31 (IST)

सौराष्ट्र का  पहला विकेट 11 रन , दूसरा विकेट 15 रन और तीसरा विकेट 77 रन पर गिरा. वहीं 101 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिए.

15:24 (IST)

29वें ओवर की दूसरी गेंद पर सौराष्ट्र को एक ओर झटका, प्रेरक मानकड शून्य कर पर वापस लौटे, मानकड ने गौथम की गेंद पर समर्थ को कैच थमा दिया. इसी ओवर की चौथी गेंद पर वासावाडा  के रूप में सौराष्ट्र को छठां झटका लगा. गौथम ने उन्हें नायर के हाथों कैच आउट करवाया.

15:20 (IST)

28 ओवर की पांचवी गेंद पर कर्नाटक को बड़ा विकेट मिला, जडेजा ने देशपांडे की गेंद पर समर्थ को अपना कैच थमा बैठे. इससे पहले वाली गेंद को जडेजा ने बाउंड्री पारी पहुंचाया था और इस गेंद पर भी वह कुछ ऐसा ही बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन असफल रहे. प्रेरक मानकड आए हैं. सौराष्ट्र ने इसी ओवर में अपने 100 भी पूरे ​कर लिए हैं.

15:12 (IST)

25  ओवर का खेल समाप्‍त हो चुका है और सौराष्‍ट्र ने तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं, चेतेश्‍वर पुजारा 37 रन पर और जडेजा 7 बनाकर खेल रहे हैं सौराष्‍ट्र अभी  भीी 163 रन पीछे हैं

14:43 (IST)

18 ओवर की पांचवी  गेंद पर बनाट बिन्नी का शिकार बने. बिन्नी ने उन्हें अपनी गेंद पर गोपाल के हाथों कैच आउट करवाया. पारी का संभालने रविन्द्र जडेजा आए है. सौराष्ट्र की पारी 18 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन पर है और जीत के लिए 177 रन की जरूर है.

14:37 (IST)

सौराष्ट्र की पारी धीमी गति से आगे बढ़ रही है. पुजारा और बनाट के बीच 88 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम को जीत के लिए अभी भी 182 रन चाहिए. 

17 ओवर बाद  स्कोर

सौराष्ट्र- 72/2 (पुजारा- 26, बरोट30)

13:54 (IST)

शुरुआती झटकों के बाद सौराष्ट्र ने धीमी शुरुआत की है. कप्तान पुजार किसी तरह क्रीज पर टिके रहने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कर्नाटक विकेट हासिल करके टीम पर और दबाव डालने की कोशिश में है 

सौराष्ट्र का स्कोर- 34/2 (पुजारा-02, बरोट-18)

13:33 (IST)

सौराष्ट्र को दूसरा झटका, प्रसिद्ध की गेंद  पर बोल्ड हुए धर्मेंद्र सिंह. महज एक रन बनाकर लौटे धर्मेंद्र. सौराष्ट्र की ही तरह कर्नाटक भी सौराष्ट्र को शुरुआती झटके देने में कामयाब रही है. अब कप्तान पुजारा क्रीज पर आए हैं.

तीन ओवर के बाद का स्कोर

सौराष्ट्र- 17/2 (पुजारा-01, बरोट-02)

13:25 (IST)

पहले ही ओवर में कर्नाटक को मिली सफलता. ओवर की छठी गेंद समर्थ व्यास विकेटकीपर  राहुल को कैच थमा बैठे और अपना विकेट को बैठे. 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

पहले ओवर के  बाद का स्कोर 

सौराष्ट्र- 11/1 (अवि-1  धर्मेंद्र-0)

13:17 (IST)

सौराष्ट्र की पारी की शुरुआत, समर्थ व्यास और अवि बरोट ने शुरुआत की है और कर्नाटक की ओर से प्रसिद्ध शुरुआत करेंगे

13:03 (IST)

13:02 (IST)

12:35 (IST)

कर्नाटक की तरफ से इन फॉर्म बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार 90 रनों की खेली.उनेक अलावा देशपांडे और रविकुमार समर्थ ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन दोनो अपने अर्धशतक से चूक गए. सौराष्ट्र की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे मकवाना जिन्होंने 8.5 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके 

12:32 (IST)

मकवाना ने प्रसिद्ध को बोल्ड करके कर्नाटक की पारी का अंत किया. और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. कर्नाटक की पूरी पारी 253 रनों पर ऑलआउट हो गई. सौराष्ट्र को अब जीत के लिए 254 रन बनाने होंगे

12:29 (IST)

नौंवां विकेट, अर्विंद मकवाना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. 13 रन बनाकर वह पवेलियन वापस लौटे. कर्नाटक की कोशिश पूरे ओवर खेलने की होगी ताकि लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया जा सके 

12:25 (IST)

कर्नाटक को आखिरी ओवरों में रन हासिल करने के बजाए विकेट खो रहे हैं. 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवन देशपांडे कॉट एंड बोल्ड हुए. 49 रन के स्कोर पर आउट हुए देशपांडे अपने अर्धशतक से चूक गए. 

45 ओवर के बाद  का स्कोर

​कर्नाटक- 251/8 ( प्रदीप- 0 अर्विंद-12)

12:08 (IST)

कर्नाटक ने एक और विकेट खोया, सौराष्ट्र को सातवीं सफलता. के गौथम 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए.लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला लेकिन प्रेरक ने कैच लिया.  गौथम नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे

40 ओवर के बाद का स्कोर

कर्नाटक- 223/7 (गौथम-09, पवन -34) 

12:02 (IST)

कर्नाटक  के बल्लेबाज रन रेट बनाए रखने के चक्कर में टीम  हर सिंगल रन के लिए भी खतरा उठा रही है. यही वजह है कि मैच में दो खिलाड़ी रन आउट हुए हैं वहीं पिछले पांच ओवर में तीन बार रन आउट थर्ड अंपायर को रेफर किया जा चुका है

11:49 (IST)

आउट, श्रेयस गोपाल 31 रन बनाकर आउट हुए. 35वें ओवर में मकवाना की पांचवी गेंद पर स्कावय लेग की ओर शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन अर्पित ने डायरेक्ट हिट से उन्हें पवेलियन वापस भेजा . 

36 ओवर के बाद का स्कोर

कर्नाटक- 208/6 (पवन 22, कृष्ण गौथम-0 )

11:41 (IST)

सौराष्ट्र का स्कोर 200 के पार. मयंक और समर्थ के बाद बिनेनी का विकेट खोने के बाद एक अच्छी साझेदारी बनी है श्रेयस और पवन के बीच. दोनों के बीच 42 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

35 ओवर के बाद का स्कोर 

कर्नाटक- 201/5 (पवन- 27, श्रेयस 25)  

11:23 (IST)

मैच में सौराष्ट्र ने अच्छी वापसी की है.समर्थ और मयंक की साझेजारी को तोड़कर सौराष्ट्र ने अहम विकेट हासिल किया और मैच में वापसी की है.

30 ओवर के बाद का स्कोर

कर्नाटक- 173/5 (धर्मेंद्र-5, कमलेश -1)

11:11 (IST)

बोल्ड, समर्थ अर्धशतक से चूके. 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रेरक की गेंद को समझ नहीं पाए रविकुमार समर्थ और गेंद सीधे विकेट में जा लगी. सौराष्ट्र को एक और अहम विकेट. कर्नाटक के लिए मुश्किलें बढ़ती हुए दोनों सेट बल्लेबाज लौट चुके हैं.

27 ओवर के बाद स्कोर

कर्नाटक- 158/4 (बिन्नी-1, पवन-13)

11:00 (IST)

आउट, सौराष्ट्र के लिए बड़ा विकेटमयंक अग्रवाल 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 24वें ओवर की चौथी गेंद पर धमेंद्र सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में थे मयंक लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े उनाद्कट ने बिना कोई गलती किए कैच लिया और टीम को बड़ा विकेट दिलाया

कर्नाटक का स्कोर- 141/3 (समर्थ-46, पवन-0)

10:54 (IST)

मयंक अग्रवाल का शानदार खेल जारी, 22वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने घुटने पर आकर लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला, इसके बाद तीसरी ही गेंद पर एक बाऱ फिर उसी ओर छक्का लगाया.  ओवर की  पांचवीं गेंद पर चौका लगाया.  धर्मेंद्र सिंह जडेजा के इस ओवर में  17 रन आए

23 ओवर के बाद का स्कोर- 130/2 (मयंक-84, समर्थ-41)

10:41 (IST)

छक्का, पारी का दूसरा छक्का 19वें ओवर में रविकुमार के बल्ले से निकला. चिराग जानी का एख और खराब ओवर. एक वाइड के साथ ओवर में उन्होंने 11 रन दिए.  कर्नाटक धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. कर्नाटक ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए हैं.

20 ओवर के स्कोर

कर्नाटक- 104/2  (मयंक-62, समर्थ -37)

10:23 (IST)

15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. मयंक ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. 

10:20 (IST)

क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्सन करते हुए चार विकेट लेने वाले जाना अब तक कुछ कास नहीं कर पाए. उन्होंने 3 ओवर में 15 रन दिए हैं. 

15 ओवर के बाद स्कोर

कर्नाटक- 67/2 (मयंक-46, समर्थ-20)

प्रसिद्ध ने शॉर्य को बोल्ड करके सौराष्ट्र को 212 रन समेट दिया और इसी के साथ कर्नाटक ने 41 रन से फाइनल जीतकर विजय हजारे ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.

और इसी के साथ सौराष्ट्र की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी है. टीम की ढ़ाल बने कप्तान चेतेश्वर पुजारा 94 रन पर रन आउट होकर लौटे, हाथ से जाते मैच में पुजारा ने वापसी करवाई थी, लेकिन अब इनके लौटते ही विपक्षी टीम में खुशी की लहर दौड़ने लगी है. सौराष्ट्र ले 45 ओवर तक नौ विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए है. 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर नायर की गेंद पर पुजारा रन आउट हुए.


29वें ओवर की दूसरी गेंद पर सौराष्ट्र को एक ओर झटकाप्रेरक मांकड शून्य कर पर वापस लौटेमांकड ने गोवथम की गेंद पर समर्थ को कैच थमा दिया. इसी ओवर की चौथी गेंद पर वसावडा  के रूप में सौराष्ट्र को छठां झटका लगा. गोवथाम ने उन्हें नायर के हाथों कैच आउट करवाया.

28 ओवर की पांचवी गेंद पर कर्नाटक को बड़ा विकेट मिलाजडेजा ने देशपांडे की गेंद पर समर्थ को अपना कैच थमा बैठेइससे पहले वाली गेंद को जडेजा ने बाउंड्री पारी पहुंचाया था और इस गेंद पर भी वह कुछ ऐसा ही बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन असफल रहे. प्रेरक माकंड आए हैं। सौराष्ट्र ने इसी ओवर में अपने 100 भी पूरे कर लिए हैं.

18 ओवर की पांचवी  गेंद पर बनाट बिन्नी का शिकार बने. बिन्नी ने उन्हें अपनी गेंद पर गोपाल के हाथों कैच आउट करवाया. पारी का संभालने रविन्द्र जडेजा आए है. सौराष्ट्र की पारी 18 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन पर है और जीत के लिए 177 रन की जरूर है.

आउट, सौराष्ट्र के लिए बड़ा विकेटमयंक अग्रवाल 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 24वें ओवर की चौथी गेंद पर धमेंद्र सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में थे मयंक लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े उनाद्कट ने बिना कोई गलती किए कैच लिया और टीम को बड़ा विकेट दिलाया

कर्नाटक का स्कोर- 141/3 (समर्थ-46, पवन-0)

कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मयंक अग्रवाल राष्ट्रीय टीम से अनदेखी की निराशा को भुलाकर उम्दा पारी खेलना चाहेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा छोटे प्रारूप में भी अपनी उपयोगिता साबित करने के इरादे से उतरेंगे,

मौजूदा सत्र में तीन प्रारूपों में 2051 रन बनाने वाले अग्रवाल को श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है और सीमित ओवरों का उम्दा क्रिकेटर होने के बावजूद जडेजा 50 ओवर की भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

कर्नाटक के अग्रवाल मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 633 रन बना चुके हैं जो राष्ट्रीय एकदिवसीय प्रतियोगिता के इतिहास में सर्वाधिक रन हैं. कर्नाटक की टीम को मौजूदा सत्र में करीबी मैचों में हार झेलनी पड़ी. टीम को विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में सिर्फ आधे घंटे खराब प्रदर्शन का खामियाजा हार के साथ भुगतना पड़ा, जबकि टीम सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी.

स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल के रूप में तीन ऑलराउंडर कर्नाटक के बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाते हैं. टीम की तेज गेंदबाजी इकाई में युवा एमपी कृष्णा शामिल हैं जो 14 विकेट चटका चुके हैं. गोपाल के नाम 13 विकेट दर्ज हैं. कृष्णा का साथ तेज गेंदबाज टी प्रदीप निभाएंगे जो इस सत्र में नौ विकेट हासिल कर चुके हैं. ये दोनों गोपाल और गौतम के साथ गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे.