view all

Highlights, Cricket Score, South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 3 in Centurion: 6 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका

लंच ब्रेक के बाद साउथ अफ्रीका जीत से 68 रन दूर वहीं पाकिस्तान को हासिल करने होंगे नौ विकेट

FP Staff

South Africa vs Pakistan (Test)

Pakistan 181/10 (47.0)R/R: 3.85
South Africa 223/10 (60.0)R/R: 3.71
Pakistan 190/10 (56.0)R/R: 3.39
South Africa 151/4 (50.4)R/R: 2.98

एक बार फिर साउथ अफ्रीकन गेंदबाजों की आक्रामक प्रदर्शन के कारण पाकिस्‍तान ने दूसरी पारी में भी अपने घुटने टेकते हुए 190 रन पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 149 रनों की जरूरत है. पहले दिन और दूसरे दिन दोनों टीमों के 15 -15 विकेट गिरे. दूसरी पारी में भी ओलिवर ने पांच विकेट लिए. पाकिस्‍तान की ओर से सिर्फ दो ही बल्‍लेबाज बल्‍लेबाजी कर पाए. बाकी 8 को क्रीज रास नहीं आई.

मसूद के पवेलियन लौटते ही ढह गई पाकिस्‍तानी टीम


पहली पारी में 181 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में पाकिस्‍तान की शुरुआत अच्‍छी हुई थी. 41 रन पर फखर जमा (12) के रूप में पहला झटका लगने के बाद सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक (57) ने शान मसूद के साथ मिलकर स्‍कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 101 रन पर इमाम पवेलियन लौट गए. सलामी बल्‍लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्‍तानी टीम सिर्फ दो रन ओर जोड़ पाई थी कि अजहर अली बिना खाता खोल ही आउट हो गए. शान मसूद (65) एक छोर पर डटकर खड़े थे, लेकिन दूसरे छोर पर बल्‍लेबाज आते और कुछ गेंदों बाद ही पवेलियन लौट जाते. अकेले संघर्ष कर रहे मसूद के रूप में पाकिस्‍तान का नवां विकेट 185 रन पर गिरा. इसके बाद 5 रन जुड़े ही थे कि शाहीन शाह (4) के रूप में पाकिस्‍तान की आखिरी उम्‍मीद भी टूट गई. दूसरी पारी में भी कप्‍तान सरफराज अपना खाता नहीं खोल पाए. पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले ओलिवर ने दूसरी पारी में 59 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि रबाडा ने 47 रन पर तीन और स्‍टेन ने 34 रन पर दो विकेट लिए.