view all

Highlights, 4th day Cricket Score New Zealand vs England 1st Test: दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर बनाए 132 रन

कीवी कप्तान केन विलियमसन के शतक के बाद बेनरी हेनरी निकलिस की बड़ी पारी

FP Staff

New Zealand vs England (Test)

England 58/10 (20.4)R/R: 2.80
New Zealand 427/8 (141.0)R/R: 3.02
England 320/10 (126.1)R/R: 2.53

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले  टेस्ट  में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.  तीसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 17 गेंद फेंकी जा सकी थी जबकि कीवी बल्लेबाज हेनरी निकल्स ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया था .

खेल के चौथे दिन निकल्स ने शतक पूरा कर लिया.


पहले दिन इंग्लैंड टीम सिर्फ 58 रन पर आउट हो गई थी । दूसरे दिन 23 . 1 ओवर ही फेंके जा सके और आज 10 मिनट का ही खेल हुआ .

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 17 गेंद फेंकी जा सकीं लेकिन चौथे जिन मेजबान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. जबकि कीवी बल्लेबाज हेनरी निकल्स ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया .

पहले दिन इंग्लैंड टीम सिर्फ 58 रन पर आउट हो गई थी । दूसरे दिन 23 . 1 ओवर ही फेंके जा सके और तीसर् दिन  10 मिनट का ही खेल हुआ .

तीसरे दिन निकल्स नाबाद 49 रन पर थे जिन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं . उन्होंने 143 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए . बी जे वाटलिंग 18 रन बनाकर खेल रहे खे . न्यूजीलैंड ने 233 रन बना लिये थे और उसे 175 रन की बढ़त मिल गई थी .

इस मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम को बेहद शर्मनाक हालात का समना करना पड़ा था. पहली पारी इंग्लैंड के नौ विकेट महज 27 रन पर ही गिर गए थे. एंडरसन ने यूं तो बस एक रन ही बनाया लेकिन उन्होंने क्रेग ओवर्टन ने का साथ देकर अपनी टीम को शर्मनाक हालात से बचा लिया. इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 45 रन है जो 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बना था.