view all

Highlights, PAK vs NZ, 3rd Test, Day 4: न्‍यूजीलैंड ने बनाई 198 रन की बढ़त

दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 272 रन बना लिए हैं

FP Staff

Pakistan vs New Zealand (Test)

New Zealand 274/10 (116.1)R/R: 2.35
Pakistan 348/10 (135.0)R/R: 2.57
New Zealand 353/7 (113.0)R/R: 3.12
Pakistan 156/10 (56.1)R/R: 2.77

अजहर अली और असद शाफिक के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने आखिरी सात विकेट 62 रन के अंदर गंवाने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को अपना पलड़ा भारी रखा.

अजहर ने 134 और शाफिक ने 104 रन बनाए इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 201 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाकर 74 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 26 रन बनाए .


तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने जीव रावल (शून्य) को पगबाधा आउट किया जबकि लेग स्पिनर यासिर शाह ने टाम लैथम को कैच कराकर अपना 199वां टेस्ट विकेट लिया. अपना 33वां टेस्ट खेल रहे यासिर को टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट लेने के ऑस्ट्रेलियाई क्लेरी ग्रिमेट का रिकार्ड तोड़ने के लिये एक विकेट की दरकार है. ग्रिमेट ने 36 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.