view all

Highlights, IPL 2018, RCB vs DD at bangalore: आरसीबी ने 6 विकेट से दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया

डी विलियर्स ने 39 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली

FP Staff

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Daredevils (T20)

Delhi Daredevils 174/5 (20.0)R/R: 8.7
Royal Challengers Bangalore 176/4 (18.0)R/R: 9.77
23:27 (IST)

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर थर्ड मैन पर डी विलियर्स ने चौका लगाया और अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर एक और चौका लगाकर आरसीबी को 6 विकेट से जीत दिला दी.

23:24 (IST)

आरसीबी को जीत के लिए 18 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है और डी विलियर्स इस ओवर में मुकाबला खत्म करना चाहते हैं.

23:12 (IST)

ट्रेंट बोल्ट ने कोरी एंडरसन को बोल्ड किया और आरसीबी को पांचवां झटका दे डाला, हालांकि डी विलियर्स अभी तक क्रीज पर मौजूद हैं.

23:05 (IST)

15वें ओवर की तीसरी गेंद पर डी विलियर्स  के बल्ले से एक और छक्का, अगली गेंद पर फाइन लेग पर चौका, डी विलियर्स ने मैच पूरी तरह से आरसीबी के पक्ष में कर दिया है.

23:02 (IST)

राहुल  की गेंद पर डि विलियर्स ने एक और लंबा छक्का लगाया, गेंद सीधे दर्शकों के बीच जाकर गिरी.

22:54 (IST)

हर्षल पटेल की गेंद पर डी विलियर्स  ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया और इसी के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली ही गेंद पर के बल्ले से चौका निकला.

22:49 (IST)

हर्षल पटेल ने कोहली को वापस पैवेलियन भेज दिया है, लेकिन यहां ट्रेंट बोल्ट के कैच ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कोहली पर शॉट खेला, जिसे देख कर लग रहा था कि ये चौका या छक्का तो होगा ही, लेकिन बोल्ट ने एक हाथ से कैच लेते हुए खुद की बॉडी को रोका और बाउंड्री पर टच होने से बचे.

22:43 (IST)

आरसीबी की आधी पारी हो चुकी है और दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए है जीत के लिए 60 गेंदों पर 93 रन की जरूरत है. कोहली और डी विलियर्स  के बीच 53 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

22:41 (IST)

राहुल की गेंद पर डी विलियर्स  ने डीप मिड विकेट पर 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. गेंद स्टेडियम की छत को छूती हुई नीचे आई. डी विलियर्स  का बेहतरीन शॉट.

22:28 (IST)

सातवें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर डी विलियर्स अपने अंदाज में नजर आए और लगातर तीन चौके लगाकर आरसीबी का स्कोर 50 के पार कर दिया. डी विलियर्स  ने सात गेंदों पर 21 रन पर खेल रहे हैं.

22:25 (IST)

छह ओवर के बाद दिल्ली 28 पर दो थी, वहीं आरसीबी 44 पर दो है.

22:23 (IST)

यहां एक बार फिर कोहली बाल बाल बचे. मॉरिस की गेंद पर डीप मिड विकेट पर छक्का, वहां मौजूद फील्डर ने छलांग लगाई, गेंद टच होते हुए बाउंड्री के  उस पार गिरी.

22:21 (IST)

आते ही डी विलियर्स  ने नदीम के गेंद पर लगातार दो चौक्के लगाए. क्रीज पर अभी विराट और एबी डी विलियर्स  है, यहां एक बड़ी पार्टनरशिप की उम्मीद है.

22:19 (IST)

एक गेंद पहले ही विराट कोहली बाल बाल बचे, लेकिन अगली ही गेंद पर डि कॉक रन आउट हो गए. आपसी तालमेल की कमी के कारण यहां डि कॉक को अपना विकेट गंवाना पड़ा. डि विलियर्स आए हैं मैदान पर.

22:17 (IST)

अटैक पर नीदम आए हैं और यहां कोहली बाल बाल बचे, गेंद कीपर और स्लिप के बीच से गई और थर्ड मैन पर चौका.

22:14 (IST)

डि कॉक के बल्ले से पहले छक्का निकला, मैक्वेल की गेंद पर डि कॉक ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर छक्का जड़ा, चार ओवर का खेल समाप्त और आरसीबी एक विकेट के नुकसान पर 24 रन पर है.

22:08 (IST)

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी को पहला झटका लगा. मैक्सवेल की गेंद पर मनन वोहरा ने जेसन रॉय को अपना कैच थमा दिया। वोहरा दो रन बनाकर वापस लौटे. वोहरा की जगह मैदान पर आए हैं कप्तान विराट कोहली.

22:04 (IST)

पहले ओवर में आरसीबी ने 5 रन जुटाए, दूसरा ओवर मैक्सवेल के पास.

22:00 (IST)

डि कॉक के बल्ले से आरसीबी की पारी का पहला चौका निकला. शानदार कवर ड्राइव खेला डि कॉक ने.

21:58 (IST)

मनन वोहरा और क्विंटर डी कॉक पारी का आगाज करेंगे, वहीं गेंद ट्रेंट बोल्ट के हाथों में

21:46 (IST)

आखिरी ओवर में पांचवी गेंद पर राहुल ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं जोड़ पाए. दिल्ली ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और आरसीबी के सामने जीत के लिए 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा.

21:43 (IST)

आखिरी ओवर के चौथी गेंद पर पंत बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधे एबी डिविलियर्स के हाथों में आकर गिरी और यहां पंत को वापस पैवेलियन लौटे, पंत ने 48 गेंदों पर 85 रन की बेहतरीन पारी खेली.

21:41 (IST)

आखिरी ओवर में कोरी एंडरसन अटैक पर आए हैं, दूसरी ही गेंद पर पंत ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया.

21:38 (IST)

पंत के बल्ले से वोक्स की गेंद पर लगातार तीन चौके निकले, आरसीबी ने शुरुआत में मैच पर जितनी अच्छी पकड़ बनाई थी, डेथ ओवरों में उन्होंने अपनी उस पकड़ को खो दिया. 19वें ओवर से 18 रन आए.

21:35 (IST)

डीप एक्सट्रा कवर पर वोक्स की गेंद पर पंत ने एक और छक्का लगाया. दिल्ली ने शानदार वापसी की और इसी के छक्के के साथ दिल्ली 150 रन के पार पहुंच गई हैं. एक समय दिल्ली का यहां तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन पंत बड़े शॉट्स ने इस आकंड़े को बदल के रख दिया है.

21:33 (IST)

पंत के बल्ले से एक और बड़ा शॉट, सिराज की गेंद पर पंत ने लॉन्ग ऑफ पर सीधा छक्का लगाया. 18 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और दिल्ली ने चार विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं.

21:30 (IST)

सिराज की गेंद पर पंत ने सीधा छक्का मारा, पंत अंतिम ओवरों में खुलकर खेल रहे हैं.राहुल और पंत के बीच भी 32 रन की पार्टनरशिप हो गई है.

21:28 (IST)

क्रिस वोक्स की गेंद पर फाइन लेग पर चौका लगाकर पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत ने 34 गेंदों में चार चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाए.

21:27 (IST)

क्रिस वोक्स के इस ओवर में राहुल ने दूसरा लगाया. मिड ऑफ फील्डर के उपर से जाते हुए गेंद सीधे बाउंड्री पर पहुंची.

21:23 (IST)

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर थर्ड मैन पर डी विलियर्स ने चौका लगाया और अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर एक और चौका लगाकर आरसीबी को 6 विकेट से जीत दिला दी.

हर्षल पटेल ने कोहली को वापस पैवेलियन भेज दिया है, लेकिन यहां ट्रेंट बोल्ट के कैच ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कोहली पर शॉट खेला, जिसे देख कर लग रहा था कि ये चौका या छक्का तो होगा ही, लेकिन बोल्ट ने एक हाथ से कैच लेते हुए खुद की बॉडी को रोका और बाउंड्री पर टच होने से बचे.


यहां एक बार फिर कोहली बाल बाल बचे. मॉरिस की गेंद पर डीप मिड विकेट पर छक्का, वहां मौजूद फील्डर ने छलांग लगाई, गेंद टच होते हुए बाउंड्री के  उस पार गिरी.

एक गेंद पहले ही विराट कोहली बाल बाल बचे, लेकिन अगली ही गेंद पर डि कॉक रन आउट हो गए. आपसी तालमेल की कमी के कारण यहां डि कॉक को अपना विकेट गंवाना पड़ा. डि विलियर्स आए हैं मैदान पर.

अटैक पर नीदम आए हैं और यहां कोहली बाल बाल बचे, गेंद कीपर और स्लिप के बीच से गई और थर्ड मैन पर चौका.

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी को पहला झटका लगा. मैक्सवेल की गेंद पर मनन वोहरा ने जेसन रॉय को अपना कैच थमा दिया. वोहरा दो रन बनाकर वापस लौटे. वोहरा की जगह मैदान पर आए हैं कप्तान विराट कोहली.

आखिरी ओवर में पांचवी गेंद पर राहुल ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं जोड़ पाए. दिल्ली ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और आरसीबी के सामने जीत के लिए 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा.

आखिरी ओवर के चौथी गेंद पर पंत बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधे एबी डिविलियर्स के हाथों में आकर गिरी और यहां पंत को वापस पैवेलियन लौटे, पंत ने 48 गेंदों पर 85 रन की बेहतरीन पारी खेली.

क्रिस वोक्स की गेंद पर फाइन लेग पर चौका लगाकर पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत ने 34 गेंदों में चार चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाए.

यहां चहल ने अपना जादू दिखाते हुए मैक्सवेल को वापस पैवेलियन भेजा. मैक्सवेल में हाथ खोलकर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन थर्ड मैन पर खड़े सिराज ने आगे बढ़े और पूरी डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.

अय्यर के कुछ बड़े शॉट्स लगाकर से  दिल्ली के खेमे में जश्न के बने माहौल के बाद उनके आउट होते ही निराशा छा गई.  सुंदर की गेंद पर एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में  सिराज को अपना कैच थमा बैठे, इसके बाद अय्यर ने कुछ को जरूर कोसा होगा. अगर अय्यर इस गेंद को नहीं छेड़ते तो यह वाइड होती.

नवें ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव की गेंद पर पहले चौका लगाया और फिर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर नवां ओवर समाप्त किया.

सात ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और दिल्ली ने अपने दो अहम विकेट गंवाकर 32 रन बना लिए हैं यहां दिल्ली को एक मजबूत पार्टनरशिप की जरूरत है.

और यहां युजवेंद्र चहल ने आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई, चहल ने छठें ओवर की चौथी गेंद पर जेसन रॉय को बोल्ड किया. पहले गंभीर जल्दी पैवेलियन लौटे गए थे और जेसन भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए.

युजवेंद्र चहल अटैक पर आए हैं और पहली ही गेंद पर जेसन राय को परेशान कर दिया. स्टंपिंग  के लिए अपील की गई और यहां राय को राहत मिली, नॉट आउट रहे.

उमेश यादव ने अपने दूसरे ही ओवर में गौतम गंभीर को चलता किया, शॉट मिड विकेट पर खड़े चहल ने कैच पकड़कर उनकी महज तीन रन की पारी का अंत किया