view all

Highlights, IPL 2018,CSK v SRH at Pune: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

शिखर धवन (79) और केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया था.

FP Staff

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad (T20)

Sunrisers Hyderabad 179/4 (20.0)R/R: 8.95
Chennai Super Kings 180/2 (19.0)R/R: 9.47
19:31 (IST)

और यहां धोनी ने सिंगल लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी. 

19:29 (IST)

और यहां भुवनेश्‍वर की गेंद पर रायडू ने सिंगल लेकर आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ा. हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाने वाले वह चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले इसी सीजन में रिषभ पंत ने नाबाद 128 और क्रिस गेल ने नाबाद 104 रन, 2015 में ब्रेंडन मैकलम ने नाबाद 100 रन बनाए थे. 

19:28 (IST)

रायडू स्‍ट्राइक पर आए हैं और उन्‍हें शतक के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत है.

19:24 (IST)

धोनी ने डीप स्‍क्‍वॉयर लेग पर कौल की गेंद जोरदार छक्‍का जड़ा. सीएसके को 12 गेंदों को 8 रन की जरूरत है. 

19:23 (IST)

सीएसके जीत के काफी पहुंच गई हैं, वहीं रायडू भी अपने शतक से सिर्फ दो रन दूर है.

19:16 (IST)

ओवर की आखिरी दो गेंदों पर रायडू ने एक छक्‍का और और एक चौका जड़ा.  

19:15 (IST)

यहां धोनी को जीवनदान मिला. शाकिब की गेंद पर धोनी ने हाथ खोला और लॉन्‍ग ऑन पर सीधे हिट किया.  गेंद मनीष पांडे के हाथों से निकली.  

19:12 (IST)

15 ओवर का खेल समाप्‍त हो चुका है और सीएसके ने दो विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए थे. रायडू 81 रन पर खेल रहे हैं और धोनी 2 पर. 30 गेंदों पर 37 रन की जरूरत है. 

19:07 (IST)

संदीप शर्मा ने ओवर की पहली गेंद पर ही रैना को विलियमसन के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा. रैना सिर्फ दो रन ही बना सके. रैना ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला और विलियमसन एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर से दौड़ लगाकर कैच लपका. 

19:00 (IST)

134 रन पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पहला झटका लगा. शाकिब की गेंद को रायडु ने हिट किया और सिंगल लेने के लिए दौड़े, लेकिन स्‍ट्राइक छोर पर वॉटसन रनआउट हो गए. रायडू ने गेंद को एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर भेजा. कप्‍तान केन ने गेंद कीपर की ओर फेंकी और यहां बिना कोई गलती किए कीपर ने बेल्‍स उड़ा दी. 

18:59 (IST)

रायडू ने डीप मिड विकेट पर छक्‍का लगाकर शाकिब का स्‍वागत किया. हैदराबाद को अगर मैच में वापसी करनी है तो यहां उन्‍हें इस साझेदारी को तोड़ना होगा. 

18:57 (IST)

बैकवर्ड स्‍क्‍वॉयर लेग पर चौका लगाकर वॉटसन ने 13वां ओवर समाप्‍त किया. 

18:56 (IST)

भुवनेश्‍वर की नकल  गेंद पर रायडू ने डीप मिड विकेट पर जोरदार छक्‍का जड़ा.

18:53 (IST)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ओपनर शेन वॉटसन और अंबाती रायडू ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए. इस टीम की शुरुआत शानदार रही है. 12 ओवर में स्कोर हो गया है बिना विकेट खोए 114 रन

18:52 (IST)

अंबाती रायडू ने राशिद खान (11.2 ओवर) पर 74 मीटर लंबा छक्का लगाया. किसी के भी वश में आने वाले नहीं हैं

18:47 (IST)

अंबाती रायडू ने सिद्धार्थ कौल (10.3 ओवर) पर छक्का लगाकर रन गति को बनाए रखने का काम कर रहे हैं. वह भी अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे

18:45 (IST)

शेन वॉटसन ने संदीप शर्मा (9.6 ओवर) पर गैप मे चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं शेन वॉटसन

18:42 (IST)

संदीप शर्मा फिर लाए गए हैं दसवें ओवर में. विकेट की तलाश है सनराइजर्स हैदराबाद को

18:38 (IST)

राशिद खान कर रहे हैं नौवां ओवर. पांचवीं गेंद थोड़ी शार्ट थी उस पर अंबाती रायडू ने चौका लगाया. इस ओवर में आए छह रन. नौ ओवर के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का स्कोर हो गया है बिना कोई विकेट गंवाए 83 रन

18:30 (IST)

चौथी गेंद पर अंबाती रायडू ने स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाया. बेहतरीन टाइमिंग. सिद्धार्थ कौल ने इस ओवर में 16 रन दिए

18:29 (IST)

सिद्धार्थ कौल ने अंबाती रायडू (6.2 ओवर) पर छक्का लगाकर बता दिया कि आज कुछ और ही सोचकर आए हैं वह

18:28 (IST)

सिद्धार्थ कौल आए हैं सातवें ओवर में. अंबाती रायडू ने पहली गेंद चौका लगाकर उनका स्वागत किया

18:26 (IST)

शाकिब अल हसन (5.4 ओवर) की चौथी गेंद पर अंबाती रायडू ने चौका लगाकर टीम को 50 रन तक पहुंचा दिया

18:25 (IST)

शेन वॉटसन ने शाकिब अल हसन (5.2 ओवर) पर फाइन लेग पर गेंद को चार रन के लिए भेजा

18:22 (IST)

राशिद खान कर रहे हैं पांचवां ओवर. अंबाती रायडू ने चौथी गेंद पर चौका लगाया, हालांकि वह गुगली हुई थी

18:18 (IST)

भुवनेश्‍वर कुमार जब अगले ओवर में आए तो अंबाती रायडू उनको पीटने के लिए तैयार बैठे थे. अंबाती रायडू ने एक्सट्रा कवर पर शानदार छक्का लगाया

18:16 (IST)

शेन वॉटसन ने संदीप शर्मा के अगले ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर जोरदार छक्के लगाए. पहला छक्का फाइन लेग पर और दूसरा मिडविकेट पर जड़ा

18:14 (IST)

भुवनेश्‍वर कुमार आए दूसरे ओवर में. हैं शेन वॉटसन ने दूसरी गेंद को छक्के के लिए भेज दिया. शानदार शॉट

18:05 (IST)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत के लिए आए हैं शेन वॉटसन और अंबाती रायडू. संदीप शर्मा कर रहे हैं पहला ओवर. तीसरी गेंद पर शेन वॉटसन ने डीप बैकवर्ड पाइंट पर चौका लगाया

17:55 (IST)

शिखर धवन (79) और केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले जा रहे 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया है

लेटेस्‍ट अपडेट्स 7: यहां धोनी ने सिंगल लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 6:  यहां भुवनेश्‍वर की गेंद पर रायडू ने सिंगल लेकर आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ा. और यहां भुवनेश्‍वर की गेंद पर रायडू ने सिंगल लेकर आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ा. हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाने वाले वह चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले इसी सीजन में रिषभ पंत ने नाबाद 128 और क्रिस गेल ने नाबाद 104 रन, 2015 में ब्रेंडन मैकलम ने नाबाद 100 रन बनाए थे.


लेटेस्‍ट अपडेट्स 5 : राशिद खान कर रहे हैं नौवां ओवर. पांचवीं गेंद थोड़ी शार्ट थी उस पर अंबाती रायडू ने चौका लगाया. इस ओवर में आए छह रन. नौ ओवर के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का स्कोर हो गया है बिना कोई विकेट गंवाए 83 रन

लेटेस्‍ट अपडेट्स 4 : आखिरी गेंद को शाकिब ने लॉन्‍ग ऑन पर खेला और दो रन चुराए और इसी के साथ हैदराबाद ने चार विकेट पर 179 रन बना लिए हैं और सीएसके के सामने 180 रन का लक्ष्‍य रखा.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 3: 17वां ओवर करवाने अटैक पर ठाकुर आए और पहली ही गेंद सेट बल्‍लेबाज विलियमसन को पवेलियन भेज दिया. विलियमसन ने इस पर बड़ा शॉट खेला और डीप पॉइन्‍ट पर मौजूद ब्रावो ने भागते हुए बेहतरीन कैच लपका. दो गेंद और दो बड़े विकेट के बाद चेन्‍नई की वापसी. लंबे इंतजार और काफी कोशिशों के बाद ब्रावो विलियमसन और धवन के बीच शतकीय साझेदारी को तोड़ने में कामयाब हो पाए. 16 ओवर की आखिरी गेंद पर धवन बाउंड्री लगाना चाहते थे, लेकिन शॉर्ट फाइन पर मौजूद हरभजन सिंह ने शानदार कैच लपकर उन्‍हें वापस भेजा.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 2:विली के इस ओवर में तीन चौके लगे. विली ने कुल 14 रन लुटाए. 15 ओवर के खेल में में हैदराबाद ने एक विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं. विलियमसन 45 और धवन 74 रन पर खेल रहे हैं. आखिरी के 5 ओवर चेन्‍नई के लिए काफी महत्‍तपूर्ण हैं, यहां उन्‍हें इस साझेदारी को तोड़ने की जरूरत  है.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 1:  पावर प्‍ले के आखिरी ओवर में चाहर ने सिर्फ 5 रन दिए. बेहतरीन ओवर. पावर प्‍ले खत्‍म हो चुका है और हैदराबाद ने एक विकेट के नुकसान  पर सिर्फ 29 रन बनाए हैं. धवन 18 और विलियमसन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पहली सफलता मिल ही गई. चाहर ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर हेल्‍स को रैना के हाथों आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा. स्विंग करती लेंथ गेंद को हेल्‍स समझ नहीं पाए और एक खराब शॉट खेलकर कवर पॉइन्‍ट पर खड़े रैना के हाथों कैच आउट हो गए.