view all

भारत-श्रीलंका, पहला टेस्ट, पांचवां दिन highlights : मैच रोमांचक तरीके से हुआ ड्रॉ

कोहली का शानदार शतक, श्रीलंका के सामने था जीत के लिए 231 रन का टारगेट

FP Staff

India vs Sri Lanka (Test)

India 172/10 (59.3)R/R: 2.89
Sri Lanka 294/10 (83.4)R/R: 3.51
India 352/8 (88.4)R/R: 3.96
Sri Lanka 75/7 (26.3)R/R: 2.83
16:30 (IST)

श्रीलंका की टीम ने आखिरी पारी में  सात विकेट पर 75 रन बनाए. भारतीय टीम आखिरी तीन विकेट हासिल नहीं कर सकी. मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ हो गया.

16:28 (IST)

गेंद और बल्ले की बीच बहुत तगड़ी जंग चल रही है. लंकाई बल्लेबाज बार बार खराब रौशनी की शिकायत कर रहे हैं. अंपायर लाइट मीटर से जांच कर रहे हैं.  खेल रुका. और मैच समाप्त. मैच ड्रॉ हो गया.

16:23 (IST)

उमेश यादव की शानदार गेंद पर पूरी तरह से चकमा खाए परेरा. क्लीन बोल्ड हो गए. भारत को सातवीं कामयाबी. परेरा जीरो पर आउट. नए बल्लेबाज आए हैं रंगना हैराथ

16:22 (IST)

क्लीन बोल्ड

16:17 (IST)

चार स्लिप, एक गली और एर कैचिंग पॉइंट..इस तरह की आक्रामक फील्ड के साथ गेंदबाजी कर रहे  हैं भुवनेश्वर कुमार, भारत को जीत के लिए अब भी चार विकेट की दरकार है. भुवनेश्वर का कामयाब ओवर हुआ समाप्त

16:15 (IST)

परेरा पहली गेंद पर चकमा खा गए, गेंद पैड पर लगी, अपील हुई अंपायर ने आउट दिया ब्ल्लेबाज ने रिव्यू लिया. फैसला श्रीलंका के पक्ष में. परेरा नॉट आउट.

16:13 (IST)

एक और विकेट

16:13 (IST)

एक और विकेट.. डिकवेला को भुवनेश्वर ने पगबाधा आउट करके वापस भेजा .डिकवेला ने 27 रन बनाए. भाकत को छठी कामयाबी. नए बल्लेबाज है परेरा.

16:03 (IST)

भुवनेश्वर की गेंद पर डिकवेला के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा साहा ने कैच पकड़ा. लेकिन सफाई से नहीं पकड़ सके और तीसरे अंपायर ने डिकवेला को नॉट आउट करार दिया.

16:01 (IST)

एक और विकेट

15:59 (IST)

नए बल्लेबाज आए है दसुन शनाका. मुश्किल में है श्रीलंका की पारी. भारत के पास फिर से हावी होने का मौका. वक्त से साथ जंग तल रही है भारतीय गेंदबाजों की. अब फिर से भुवनेश्वर को मोर्चे पर लगाया है कप्तान कोहली ने.

15:56 (IST)

शमी की बेहतरीन गेंद तेजी के साथ अंदर आई. चंडीमल पूरी तरह से चूके और क्लीन बोल्ड हुए. 20 रन बनाकर वापस, भारत को पांचवीं कामयाबी

15:55 (IST)

क्लीन बोल्ड

15:55 (IST)

चंडीमल के खिलाफ शमी की गेंद पर पगबाधा की अपील अंपायर ने नकारी, कप्तान कोहली ने रिव्य़ू लिया. लेकिन फैसला श्रीलंका के पक्ष में .चंडीमल सुरक्षित हैं.

15:51 (IST)

और अब रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी पर लगाया है कप्तान कोहली ने. जाहिर है कोहली जल्द से जल्द  ओवर करवाना चाहते हैं. वक्त की कमी का तनाव साफ दिखाई दे रहा है.

15:48 (IST)

मैदान पर थोड़ा सा तनाव. डिकवेला समय बिताने की रणनीति अपना रहे हैं. बल्लेबाजी के लिए तैयार होने में वक्त ले रहे हैं. अंपायर ने बात ही खिलाड़डियों के साथ  और खेल फिर से शुरू हो चुका है.

15:46 (IST)

चंडीमल और डिकवेला के बीच 40 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी बात यह है कि इन दोनों ने सात ओवर निकाल लिए हैं. भारत के हाथ से वक्त निकलता जा रहा है. शमी की गेंद डिकवेले के बल्ले के किनारे से लगी लेकिन पहली स्लिप के पास नहीं पहुंच सकी. डिकवेला सुरक्षित हैं.

15:39 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंद. लंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल को बुरी तरह से बीट किया. आउट भले ही नहीं हुए लेकिन इस गेंद से आत्मविश्वास जरूर हिल गया होगा चंडीमल का.

15:32 (IST)

बहरहाल 16 ओवर में श्रीलंका के 50 रन पूरे हुए हैं. भारत को अब भी 6 विकेट की दरकार है जीत के लिए और श्रीलंका कुछ वक्त और बिताना है हार को टालने के लिए. कमाल का खेल हुआ है आज. 

15:27 (IST)

श्रीलंका की आखिरी उम्मीद यानी कप्तान चंडीमल और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला क्रीज पर हैं. भारत को इस जोड़ी को जल्दी ही तोड़ना होगा. इनके बाद जो बल्लेबाजी है उसमें ज्यादा दमखम नहीं है.

15:20 (IST)

इस मैच में वैसे तो अभी आज के दिन 33 ओवर का खेल बचा  है लेकिन कोलकाता में जिस तरह से शाम के वक्त रौशनी कम हो जाती है उसके हिसाब से लगता नहीं है कि इतने ओवरों का वक्त होगा टीम इंडिया के पास श्रीलंका को समेटने के लिए. इसलिए नियमित अंतराल पर विकेट निकालने होंगे और अभी तक इसी रणनीति पर सफल हो रही है टीम इंडिया.

15:14 (IST)

उमेश यादव का कामयाब ओवर खत्म हुआ. महज 12 ओवर के खेल में श्रीलंका के चार बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया है भारत ने . लड़खड़ा गई है श्रीलंका की पारी . बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय टीम का . अब यहां से जीत की खुश्बू आने लगी है टीम इंडिया को.

15:11 (IST)

भारत ने रिव्यू लिया और फैसला भारत के पक्ष में गया, एंजेलो मैथ्यूज 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे

15:11 (IST)

उमेश यादव की पांचवीं गेंद पर मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने हामी नहीं भरी

15:09 (IST)

चौका, उमेश यादव की शॉट पिच गेंद पर मैथ्यूज ने जड़ा चौका

15:08 (IST)

भारत इस वक्त एक और विकेट की खोज में ताकि श्रीलंका के उपर और दबाव बनाया जा सके

15:03 (IST)

मेडन जाते ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज ने फाइन लेग पर खेलते हुए एक रन चुरा लिया 

14:57 (IST)

श्रीलंका को जीत के लिए 217 रनों की जरूरत है वहीं भारत को सात विकेट की जरूरत है 

14:56 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रहाणे ने कैच पकड़, मैच अब काफी रोमांचक होता रहा है

14:54 (IST)

आउट, भारत को तीसरी सफलता, लहिरू तिरिमाने 7 रन बनाकर आउट हुए 

टीम इंडिया गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में  श्रीलंका पर जीत का क्रम कायम रखने उतरेगी, जबकि श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक पराजयों को भुलाकर इस सीरीज को जीतने का लगभग नामुमकिन ख्वाब पूरा करने के इरादे से खेलेगी .

इस मैच पर वैसे बारिश की गाज गिरने की भी आशंका है क्योंकि मेजबान टीम बारिश के कारण सुबह अभ्यास नहीं कर सकी .


भारत ने श्रीलंका को तीनों फॉर्मेट्स में हराकर 9 - 0 से सूपड़ा साफ किया था . श्रीलंकाई टीम ने इसके बाद यूएई में पाकिस्तान को 2 - 0 से हराकर जीत की राह पर वापसी की. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दो महीने के दौरे की तैयारी के लिए इस सीरीज को पूरी संजीदगी से ले रही है . पांच जनवरी से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं .

जुलाई अगस्त में टेस्ट श्रृंखला के बाद से भारत ने 13 वनडे और छह टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन पांच दिनी प्रारूप में खुद को ढालना समस्या नहीं होगी क्योंकि अधिकांश खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं .

श्रीलंका ने 35 साल में 16 मैचों में से यहां एक भी नहीं जीता है . उसने भारत में पहला टेस्ट 1982 में खेला था. अनुभवहीन टीम को लेकर आए कप्तान दिनेश चंडीमल के लिए राह आसान नहीं होगी . उनका भरोसा एंजेलो मैथ्यूज और बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ पर होगा जो 2009 में यहां दौरा करने वाली श्रीलंकाई टीम में भी थे .