view all

भारत- श्रीलंका, चौथा वनडे :HIGHLIGHTS : भारत ने 168 रन से दर्ज की बड़ी जीत

कोहली और रोहित शर्मा ने जड़े शतक,मनीष पांडे का अर्ध शतक, बुमराह, पाड्सीया और कुलदीप ने लिए दो-दो विकेट सीरीज में 4-0 से आगे हुई टीम इंडिया

FP Staff

Sri Lanka vs India (ODI)

India 375/5 (50.0)R/R: 7.5
Sri Lanka 207/10 (42.4)R/R: 4.85
21:51 (IST)

घरेलू मैदान पर श्रीलंका की यह अब तक की सबसे बड़ी हार है.

21:50 (IST)

और आउट

21:50 (IST)

कुलदीप यादव ने विश्व फर्नाडों को कॉट एंड बोल्ड किया . पांच रन बनाकर पैवेलिय़न लौटे फर्नांडो. भारत को नौंवी कामयाबी. मलिंगा क्रीज पर आए हैं.

21:49 (IST)

भारत ने 168 रन से चौथे एक दिवसीय मुकाबला जीत लिया है. टीम इंडिया अब इस सीरीज में 4-0 से आगे हो गई है.

21:46 (IST)

श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा.

21:43 (IST)

और आउट

21:42 (IST)

पुष्पकुमारा और अकीला धनंजय एक हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं .

21:42 (IST)

पुष्प कुमारा ने बुमराह की गेंद पर पांड्या को कैच थमा दिया. तीन रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे, भारत को आठवीं कामयाबी.

21:37 (IST)

भारत की जीत अब महज औपचारिकता ही है. श्रीलंका को 55 गेदों में 184 रनों की दरकार है जबति महज 3 विकेट ही हाथ में हैं.

21:31 (IST)

अक्षर के जाल में फंसे एंजिलो मैथ्यूज, टॉप एज लगकर गेंद शार्दुल ठाकुर के हाथों में गई. 70 रन बनाकर मैथ्यूज आउट हुए श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा. नए बल्लेबाज हैं पुष्पकुमारा.

21:27 (IST)

अक्षर पटेल अपने स्पेल का आखिरी ओवर डाल रहे हैं. और आउट

21:21 (IST)

श्रीलंका को अब 14 ओवर यानी 84 गेंदों पर जीत के लिए 194 रनों की दरकार है. एक तरह से टीम इंडिया की जीत यहां सुनिश्चित दिख रही है. सवाल है कि कब तक मैथ्यूज इस जंग को जारी रख सकेंगे.

21:16 (IST)

नए बल्लेबाज आए हैं अकीला धनंजय.

21:14 (IST)

तेज बल्लेबाजी करने के बाद हसारंगा 22 रन बनाकर रन आउट हो चुके हैं. श्रीलंका की पारी में यह दूसरा रन आउट है.

21:14 (IST)

और रन आउट

21:11 (IST)

ड्रिंक्स के बाद बेहद खतरनाक मूड में आ गए हैं हसारंगा. दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. ऐसे ही शॉट्स की जरूरत है लंका की टीम को .और एक और चौका. इस बार मैथ्यूज के बल्ले से निकला

21:08 (IST)

ड्रिंक्स मैदान पर आ चुकी है. श्रीलंका को जीत के लिए अब 17 ओवर में 214 रनों की दरकार है जबकि पांच विकेट उसके हाथ में हैं. अब लगभग 13 रन प्रति ओवर की दर से बल्लेबाजी करनी होगी.

20:59 (IST)

मैथ्यूज अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. लेकिन अब भी श्रीलंका बहुत पीछे है .मेजबान टीम को जीत के लिए 222 रनों की दरकार है.और पांच विकेट गिर चुके हैं. हसरंगा तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

20:57 (IST)

अब शार्दुल ठाकुर को दोबारा से गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया है कप्तान कोहली ने. शार्दुल अपना पहला मैच खेल रहे हैं. और एक विकेट हासिल कर चुके हैं.

20:52 (IST)

रन आउट का खतरा श्रीलंका के लिए. बाल बाल बच गए .

20:49 (IST)

नए बल्लेबाज आए हैं वानिंदू हसारंगा.

20:46 (IST)

पांड्या के ओवर की पहली ही गेंद पर श्रीवर्धने ने ऑन साइड में जोरदार छक्का जड़ा. 

20:46 (IST)

छक्का लगाने के बाद श्रीवर्धना कट करना चाहते थे. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर धोनी के दस्तानों में गई . 39 रन बनाकर श्रीवर्धना आउट हुए . भारत को पांचवीं कामयाबी.

20:44 (IST)

और आउट

20:38 (IST)

अब हार्दिक पांड्या को दोबारा से आक्रमण पर लगाया है कप्तान धोनी ने. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हो चुकी है. लेकिन जरूरी रन रेट बढ़ती ही जा रही है.

20:34 (IST)

25 ओवर का खेल हो चुका है. यानी अब श्रीलंका के खाते के आधे ओवर ही बचे हैं. स्कोर है चार विकेट पर 113 रन.  मेजबान टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो यहां से करीब 11 रन प्रति ओवर की गति से बल्लेबाजी करनी होगी.

20:22 (IST)

कुलदीप यादव की गेंद पर श्रीवर्धना ने कदमों का इस्तेमाल करके लॉगऑन पर जोरदार छक्का जड़ा. इसी के साथ श्रीलंका के 100 रन पूरे हुए.

20:18 (IST)

पिछले पांच ओवर में श्रीलंका ने 30 रन बनाए हैं और एक विकेट आउट हुआ है. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 23 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. श्रीलंका को जीत के लिए अब 9.52 रन प्रति ओवर की रफ्तार से बल्लेबाजी करनी है.

20:11 (IST)

पांड्या के इस ओवर में कुछ हाथ कोले हैं श्रीलंका के बल्लेबाजों ने . चौके लग चुके हैं. एक श्रीवर्धना ने लगाया और दूसरा मैथ्यूज के बल्ले से आया. 18 ओवर में श्रीलंका के 86 रन बन चुके हैं चार विकेट के नुकसान पर.

20:03 (IST)

और आउट

पहले तीन मैचों में जोरदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम चौथे वनडे मैच में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने विजय क्रम को कायम रखने उतरेगी. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत 3-0 की अजेय बढ़त लिए हुए है.

श्रीलंका टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता नहीं है कि वह भारत जैसी मजबूत टीम को गुरुवार को होने वाले मैच में टक्कर भी दे पाएगी. सिर्फ खराब फॉर्म ही नहीं, श्रीलंका की टीम इस समय चोटों से भी जूझ रही है जिसके कारण उसके पांच खिलाड़ी सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं. वनडे टीम के नियमित कप्तान उपुल तरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध के बाद तीसरे मैच में टीम की कमान संभालने वाले चमारा कापुगेदरा भी चौथे वनडे में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें पीठ में दर्द के कारण मैच से बाहर होना पड़ा है. श्रीलंका की कमान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के हाथों में होगी.


वहीं भारत के लिए अभी तक सब कुछ अच्छा रहा है. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में कोच रवि शास्त्री और कोहली इस मैच में प्रयोग कर सकते हैं और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

अभी तक अजिंक्य राहणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इनमें कुछ खिलाड़ियों को कोहली गुरुवार को मौका दे सकते हैं. केदार जाधव और लोकेश राहुल को बैठा कर रहाणे या पांडे को मौका मिल सकता है.