view all

IND vs SA women 5th T20, Highlights: भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में मेजबान को 54 रन से हराया.

FP Staff
19:38 (IST)

गायकवाड़ ने खाका को बाउंड्री पर मंधाना के हाथों कैच आउट करवाकर नवां ​झटका दिया और अगली ही गेंद पर गायकवाड़ की गेंद पर क्लास स्टंप हो गई और इसी के साथ भारत ने सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 54 रन से जीतकर टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

19:34 (IST)

खाका आई हैं और 17 ओवर तक साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. क्लास और खाका के कंधों पर जिम्मेदारी.

19:31 (IST)

अगली ही गेंद रूमेली धर की अगली गेंद को काप के उठाया और बाउंड्री पर मौजूद जिमेमा ने उछल कर कैच लपका

19:25 (IST)

16वें की पहली गेंद पर काप ने एक रन लेकर टीम के 100 रन पूरे किए और अगली की गेंद पर  साउथ अफ्रीका को लगा सातवां झटका लगा. दूसरी गेंद पर पूनम यादव की गेंद पर भाटिया ने इस्माइल को स्टंप किया.

19:22 (IST)

15ओवर साउथ अफ्रीका के लिए अच्छा रहा, इस ओवर से मेजबान साउथ अफ्रीका को 16 रन आए और इसी के साथ 15 ओवर का खेल भी समाप्त हो गया और छह विकेट पर 99 रन बना लिए है. मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 30 गेंद पर 68 रन चाहिए

19:20 (IST)

15 ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर काप ने लगातार दो छक्के लगाए और रनों के अंतर को कम करने की एक कोशिश, 32 गेंदों पर 70 रन की की जरुरत.

19:18 (IST)

हरमनप्रीत की फुलटॉस गेंद पर इस्माइल ने लॉन्ग आॅफ की तरफ खेला और एक रन लेने में कामयाब रही, साउथ अफ्रीका ने 14 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं.

19:12 (IST)

12वें ओवर की आखिरी गेंद पर काप ने डीप बैकवर्ड पॉइन्ट पर चौका लगाया, 13वां पूनम यादव के वापस और ट्रायन की जगह आई है शबनम इस्माइल.

19:11 (IST)

भारत को बड़ी सफलता, ट्रायन को वापस भेजा यहां पर भारत के हाथों एक और बड़ी सफलता लगी. राजेश्वरी गायकवाड़ ने ट्रायन को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट करवाकर साउथ अफ्रीकन पारी को तगड़ा झटका दिया और इसी के साथ मैच के साथ सीरीज भी भारत के हाथों में आती हुई नजर आ रही है.

19:06 (IST)

धीरे- धीरे साउथ अफ्रीका की रन रेट बढ़ रही है और इसी के साथ मेजबान पर दवाब भी बढ़ने लगा है. हालांकि ट्रायन इस अंतर को कम करने की कोशिश में लगी हुई हैं. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर रूमेली धर की गेंद पर ट्रायन ने डीप मिड विकेट की तरफ छक्का लगाया और अगली गेंद को भी उन्होंने हवा में उठाया, लेकिन दो रन से ही संतोष करना पड़ा.

19:02 (IST)

10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रायन ने बड़ा शॉट खेला, पूनम यादव की गेंद पर डीप मिड विकेट की तरफ से छक्का लगाया, 10 ओवर का खेल समाप्त और साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं.

19:00 (IST)

मेजबान को एक और झटका, शिखा ने डी क्लर्क को भी  अपने जाल में फंसाने में कामयाब रही. नौवें की पांचवीं गेंद पर क्लर्क को बोल्ड किया, इससे पहली वाली गेंद पर क्लर्क ने डीप मिड विकेट की तरफ चौका लगाया और प्रीज की ही तरह अगली गेंद पर एक शॉट लगाना चाहती थी, लेकिन यहां वे भी चूक गई.

18:56 (IST)

और यहां भारत को चौथी सफलता मिली, शिखा ने डु प्रीज को मिताली राज के हाथों कैच आउट करवाया। नौवें ओवर की पहली गेंद पर प्रीज ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाया और अगली गेंद को भी उठाने की कोशिश की, लेकिन यहां वे गलत शॉट खेल गई और 17 रन पर वापस लौटना पड़ा.

18:49 (IST)

सातवें ओवर तक साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए है. मेजबान की रन रेट 4.6 कर चल रही है, जबकि उनको जरूरत 10.44 की है, अटैक पर पूनम आई हैं.

18:47 (IST)

सातवें ओवर की चौथी गेंद पर पूजा की गेंद पर प्रीज ने डीप मिड विकेट पर चौका और पांचवीं गेंद पर डीप बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाया, यहां मेजबान बड़े शॉट खेलने की कोशिश में.

18:45 (IST)

छह ओवर तक साउथ अफ्रीका ने अपने तीन अहम विकेट गंवा कर 22 रन बना लिए हैं और यहां भारतीय गेंदबाज मेजबान पर अपना दवाब बनाने में काफी हद तक कामयाब हो रहे हैं.

18:43 (IST)

डु प्रीज आई हैं और छठें ओवर की चौथी गेंद पर रूमेली धर ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. रूमेली की गेंद पर लिजेल ली पूनम यादव को कैच थमा बैठी, ट्रायन आई हैं

18:38 (IST)

शिखा पांडे ने लुस को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई

18:36 (IST)

सुने लुस आई हैं और अटैक पर शिखा पांडे और यहां पांचवें ओवरी की पांचवीं गेंद पर सुने लुस ने लॉन्ग आॅफ की तरफ चौका लगाया.

18:34 (IST)

चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रूमेली धर की गेंद पर नीकर्क ने शिखा पांडे को कैच थमा दिया. इस ओवर में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी.

18:33 (IST)

और भारत  को पहली सफलता मिली.

18:30 (IST)

यहां पर कप्तान नीकर्क ने अपना हाथ खोला और बड़ा शॉट खेला, रूमेली धर की गेंद पर नीकर्क ने लॉन्ग आॅफ की तरफ पारी का पहला चौका जड़ा.

18:29 (IST)

18:28 (IST)

तीसरा ओवर एक बार फिर पूजा के पास, तीन ओवर का खेल समाप्त , बिना किसी नुकसान के साउथ अफ्रीका ने 6 रन बना लिए हैं.

18:24 (IST)

दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर नीकर्क के लिए परेशानी हो सकती है, लेकिन पांडे की गेंद को खेलते समय उनका बल्ला जमीन से टच हुआ, जिस वजह उन्हें एक और मौका मिला.

18:21 (IST)

दूसरा ओवर शिखा पांडे के पास, दूसरी गेंद पर नीकर्क ने थर्ड मैन की तरफ खेलकर एक रन लिया और टीम का खाता खोला.

18:20 (IST)

पूजा का बेहतरीन ओवर रहा और मेजबान को एके भी रन जोड़ने का कोई मौका नहीं दिया.

18:16 (IST)

लिजेल ली और कप्तान डी नीकर्क  साउथ अफ्रीकन पारी की शुरुआत करते हुए, गेंद पूजा वस्त्रकार के हाथों में.

18:05 (IST)

और ये आखिरी गेंद पर काफी आसानी से विकेट मिला, काप की गेंद पर वेदा रन आउट हुई भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं.

18:02 (IST)

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हरमनप्रीत ने डीप मिड विकेट की तरफ छक्क  जड़ा.

गायकवाड़ ने खाका को बाउंड्री पर मंधाना के हाथों कैच आउट करवाकर नवां झटका दिया और अगली ही गेंद पर गायकवाड़ की गेंद पर क्लास स्टंप हो गई और इसी के साथ भारत ने सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 54 रन से जीतकर टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

अगली ही गेंद रूमेली धर की अगली गेंद को काप के उठाया और बाउंड्री पर मौजूद जिमेमा ने उछल कर कैच लपका


16वें की पहली गेंद पर काप ने एक रन लेकर टीम के 100 रन पूरे किए और अगली की गेंद पर  साउथ अफ्रीका को लगा सातवां झटका लगा. दूसरी गेंद पर पूनम यादव की गेंद पर भाटिया ने इस्माइल को स्टंप किया.

15ओवर साउथ अफ्रीका के लिए अच्छा रहा, इस ओवर से मेजबान साउथ अफ्रीका को 16 रन आए और इसी के साथ 15 ओवर का खेल भी समाप्त हो गया और छह विकेट पर 99 रन बना लिए है. मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 30 गेंद पर 68 रन चाहिए

15 ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर काप ने लगातार दो छक्के लगाए और रनों के अंतर को कम करने की एक कोशिश, 32 गेंदों पर 70 रन की की जरुरत.

भारत को बड़ी सफलता, ट्रायन को वापस भेजा यहां पर भारत के हाथों एक और बड़ी सफलता लगी. राजेश्वरी गायकवाड़ ने ट्रायन को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट करवाकर साउथ अफ्रीकन पारी को तगड़ा झटका दिया और इसी के साथ मैच के साथ सीरीज भी भारत के हाथों में आती हुई नजर आ रही है.

10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रायन ने बड़ा शॉट खेला, पूनम यादव की गेंद पर डीप मिड विकेट की तरफ से छक्का लगाया, 10 ओवर का खेल समाप्त और साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं.

मेजबान को एक और झटका, शिखा ने डी क्लर्क को भी  अपने जाल में फंसाने में कामयाब रही. नौवें की पांचवीं गेंद पर क्लर्क को बोल्ड किया, इससे पहली वाली गेंद पर क्लर्क ने डीप मिड विकेट की तरफ चौका लगाया और प्रीज की ही तरह अगली गेंद पर एक शॉट लगाना चाहती थी, लेकिन यहां वे भी चूक गई.

और यहां भारत को चौथी सफलता मिली, शिखा ने डु प्रीज को मिताली राज के हाथों कैच आउट करवाया। नौवें ओवर की पहली गेंद पर प्रीज ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाया और अगली गेंद को भी उठाने की कोशिश की, लेकिन यहां वे गलत शॉट खेल गई और 17 रन पर वापस लौटना पड़ा.

छह ओवर तक साउथ अफ्रीका ने अपने तीन अहम विकेट गंवा कर 22 रन बना लिए हैं और यहां भारतीय गेंदबाज मेजबान पर अपना दवाब बनाने में काफी हद तक कामयाब हो रहे हैं.

डु प्रीज आई हैं और छठें ओवर की चौथी गेंद पर रूमेली धर ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. रूमेली की गेंद पर लिजेल ली पूनम यादव को कैच थमा बैठी, ट्रायन आई हैं. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रूमेली धर की गेंद पर नीकर्क ने शिखा पांडे को कैच थमा दिया. इस ओवर में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी.

तीसरा ओवर एक बार फिर पूजा के पास, तीन ओवर का खेल समाप्त , बिना किसी नुकसान के साउथ अफ्रीका ने 6 रन बना लिए हैं. लिजेल ली और कप्तान डी नीकर्क  साउथ अफ्रीकन पारी की शुरुआत करते हुए, गेंद पूजा वस्त्रकार के हाथों में. और ये आखिरी गेंद पर काफी आसानी से विकेट मिला, काप की गेंद पर वेदा रन आउट हुई भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं.

17 ओवर की पांचवीं गेंद पर मेजबान को एक और बड़ी सफलता मिली, अयाबोंगा की शॉर्ट गेंद को जेमिमा ने हवा में उठाया और उन्हीं को कैच थमा बैठीं, वेदा कृष्णामूर्ति आई हैं. और यहां मिताली का अहम विकेट मिला, इस्माइल की गेंद पर मिताली ने ली को अपना कैच थमा दिया, हरमनप्रीत कौर आई हैं. 15 वें ओवर की पांचवीं गेंद को मिताली ने स्क्वॉयर लेग की ओर खेला और एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यहां 50 रन की साझेदारी हुई , यहां मिताली और जेमिमा ने 50 रन की साझेदारी पूरी की.