view all

Highlights, India vs England, 1st T20 at Manchester: भारत 8 विकेट से जीता

अगले साल इंग्‍लैंड में होने वाले विश्‍व कप में अब 12 महीने से भी कम का समय बचा है

FP Staff
01:25 (IST)

मोइन अली की गेंद पर कोहली ने लॉन्ग आॅन के उपर से शानदार छक्का जड़ते हुए भारत को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से जीत दिला दी। भारत ने  इंग्लैंड दौरे का विजयी आगाज किया .

01:22 (IST)

भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 4 रन की जरूरत ​हैं.

01:09 (IST)

भारत को जीत के लिए 30 गेंदों पर 23 रन की जरूरत है.

01:07 (IST)

15 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं.

01:03 (IST)

मैदान पर कप्तान कोहली आए हैं . भारत को जीत के लिए 39 गेंद पर 28 रन की जरूरत है.

01:00 (IST)

13वें ओवर की चौथी गेंद पर आदिल रशिद ने रोहित शर्मा को मोर्गन के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को दूसरा झटका दे दिया.

00:50 (IST)

प्लंकेट के ओवर में राहुल में दो चौके और दो छक्के लगाए. इस ओवर में प्लंकेट में 20 रन लुटाए.

00:47 (IST)

भारत को जीत के लिए 58 गेंदों पर 51 रन की जरूरत है और इंग्लैंड को इस समय विकेट की जरूरत है.

00:46 (IST)

10 ओवर का खेल  हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं.

00:43 (IST)

आदिल रशिद के ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ा और अपने टी20 करियर का पांचवां  अर्धशतक जड़ा.

00:38 (IST)

अटैक पर मोइन अली आए है और राहुल ने थर्ड मैन की ओर रिवर्स स्वीप लगाकर चौका जड़ा.

00:35 (IST)

ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने डीप बैकवर्ड पॉइन्ट की ओर चौका जड़ा.रोहित और राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है.

00:33 (IST)

सातवें ओवर के लिए अटैक पर आदिल राशिद आए हैं.

00:31 (IST)

प्लंकट  की शॉर्ट पिच गेंद पर राहुल ने शॉर्ट फाइन लेग के उपर से चौका जड़ा और इसी के साथ भारत ने अपने पचास रन भी पूरे कर लिए  हैं.

00:27 (IST)

पांचवे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा खतरे में पड़ गए थें. जॉर्डन के गेंद पर वह स्टंप हो सकते थे .लेग स्टंप के काफी करीब थे.

00:15 (IST)

तीसरे ओवर की विली की दूसरी गेंद पर वाइड रही, अतिरिक्त गेंद पर विली की ओर से पगबाधा की अपील .

00:08 (IST)

इंग्लैंड की बेहतरीन शुरुआत, पहले ओर में विली ने 8 देकर एक सफलता हासिल की.

00:06 (IST)

ओवर की पांचवीं गेंद पर विली ने धवन बोल्ड कर भारत को पहला झटका दे दिया. धवन चार  रन ही बना सके.

00:03 (IST)

पहली ही गेंद पर धवन में चौका लगाकर पारी की शुरुआत की.

00:03 (IST)

रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे, विली अटैक पर .

00:01 (IST)

रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे, विली अटैक पर .

23:45 (IST)

इंग्लैंड ने निर्धातिर ओवर में  8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 160 का लक्ष्य रखा है.

23:40 (IST)

ओवर की चौथी गेंद भुवी ने वाइड फेंकी, अतिरिक्त गेंद भी वाइड.

23:39 (IST)

भुवी आखिरी ओवर करवाने आए हैं.

23:37 (IST)

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने क्रिस जॉर्डन को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर इंग्लिश को 8वां झटका दे डाला .

23:34 (IST)

चौथी ही गेंद पर कुलदीप ने बटलर को कोहली के हाथों आउट करवाकर  वापस पवेलियन भेज दिया बटलर 69 रन बनाकर वापस लौटे। कुलदीप ने अभी तक  24 रन देकर पांच विकेट ले लिए हैं, जो टी 20 करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

23:31 (IST)

ओवर की दूसरी पर भारत के पास बटलर को वापस भेजने का मौका था, केएल राहुल एक्स्ट्रा कवर की ओर पीछे की तरफ भागे, लेकिन गेंद उनकी पहुंच से थोड़ी सी पहले गिर गई .

23:27 (IST)

18वां ओवर करवाने कुलदीप यादव आए हैं अटैक पर .

23:23 (IST)

विली के एक बार फिर हाथ खोला और चौथी गेंद पर लॉन्ग आॅफ पर चौका जड़ा.

23:21 (IST)

स्ट्राइकर पर विली आए हैं और भुवी के ओवर की पहली गेंद पर फाइन लेग की ओर छक्का जड़कर गेंदबाज का स्वागत किया विली ने.

अगले साल इंग्‍लैंड में होने वाले विश्‍व कप में अब 12 महीने से भी कम का समय बचा है और इंग्‍लैंड में भारत का प्रदर्शन देखा जाए तो काफी निराशजनक ही रहा है. पिछले इंग्‍लैंड दौरे पर भारत को अपने प्रदर्शन के कारण काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. इसी कारण भारत के इस इंग्‍लैंड दौरे को विश्‍व कप और पिछली हार के लिहाज से अहम माना जा रहा है. भारतीय टीम मंगलवार को पहला टी 20 मैच के साथ इंग्‍लैंड दौरे की कड़ी चुनौती का आगाज करेगी.

पिछले कुछ समय में इंग्लिश टीम ने जोस बटलर , जेसन राय और बेन स्टोक्स जैसे स्टार खिलाड़ियों की बदौलत सीमित ओवर के खेल में काफी प्रगति की है, वहीं पिछले एक दशक में भारत की सीमित ओवरों की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है. विश्व कप 2019 में अब 12 महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह तैयारी का भी अच्छा मौका होगा. भारत ने इस सीरीज से पहले दो मैचों की टी 20 सीरीज में आयरलैंड पर 72 और 143 रन की जीत दर्ज की, लेकिन कोहली अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इंग्लैंड की टीम की चुनौती काफी कड़ी होगी.