view all

Highlights, India vs England,1st ODI at Nottingham: भारत ने 8 विकेट से जीता पहला वनडे

इस वनडे से कोहली एंड कंपनी की उन तैयारियों का अंदाजा लग जाएगा जो अगले साल इंग्लैंड की धरती पर ही होने वाली वर्ल्डकप के मद्देनजर की जा रही हैं

FP Staff

England vs India (ODI)

England 268/10 (49.5)R/R: 5.37
India 269/2 (40.1)R/R: 6.69
00:01 (IST)

23:59 (IST)

अगली गेंद को राहुल ने हिट किया और सिंगल लिया, इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने पहले वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

23:57 (IST)

मोईन के ओवर की पहली गेंद वाइड रही और भारत को एक रन मिला, जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूत.

23:56 (IST)

टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत है.

23:55 (IST)

यहां 5 रन मिले. रूट के गेंद फेंकी, लेकिन गेंद वाइड रही, एक तो वाइड और उपर से बाउंड्री भी मिली.

23:52 (IST)

मोईन अली की गेंद पर रोहित ने मिड विकेट के उपर से चौका जड़ा, थोड़ी सी बाउंस के साथ गेंद रोप पर गई, भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 11 रन की जरूरत है.

23:44 (IST)

आदिल रशिद की गेंद पर रोहित के बल्ले से एक और बाउंड्री, डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर चौका जड़ा.

23:41 (IST)

भारत अब जीत के काफी करीब है, जीत के लिए 84 गेंदों पर 30 रन की जरूरत है, टी 20 सीरीज अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज में भी भारत का विजयी आगाज होने ही वाला है.

23:30 (IST)

मैदान पर लोकेश राहुल आए हैं और भारत का अब 41 रन की जरूरत है, जीत के काफी करीब है टीम इंडिया .

23:28 (IST)

33वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका दे दिया,  आदिल राशिद की गेंद को कोहली ने हिट किया, लेकिन यहां वह स्टंप हो गए. कोहली इंटरनेशल क्रिकेट में में पहली बार स्टंप हुए है। भारतीय कप्तान 75 रन बनाकर आउट हुए.

23:19 (IST)

आदिल राशिद की गेंद प रोहित ने लॉन्ग आॅन के उपर से  छक्का जड़कर वनडे फॉर्मेट में अपना 18वां शतक जड़ा. रोहित ने 82 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगातर शतक पूरा किया.

23:13 (IST)

अगली गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया और स्कोर बोर्ड पर 200 रन टांग दिए. इस ओवर में भारत ने 6 रन जोड़े और जीत के लिए अब उसे 64 रन की जरूरत है, वहीं रोहित अपने शत​क से मात्र सात रन दूर है .

23:11 (IST)

प्लंकेट के ओवर की पहली गेंद को रोहित ने खेला और यहां इंग्लैंड के हाथों से मौका छूट गया. जेसन रॉय एक हाथ से कैच लेना चाहते थे, लेकिन गेंद मामूली सी दूर गई.

23:09 (IST)

मोइन अली का काफी महंगा ओवर,  16वें ओवर में मोईन ने 16 रन दिए, भारत ने एक विकेट पर 199 रन बना लिए हैं.

22:54 (IST)

वुड के ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने अपने स्टाइल का कवर ड्राइव लगाया और गेंद को बाउंड्री तक प​हुंचाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, इस दौरे पर कोहली का पहला अर्धशतक.

22:49 (IST)

अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित अब कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गए हैं. राशिद की तीसरी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के उपर हवा में चौका जड़ा और पांचवीं गेद पर एक और  बाउंड्री निकली.

22:45 (IST)

स्टोक्स की गेंद पर रोहित ने चौका बैकवर्ड पॉइन्ट की ओर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

22:41 (IST)

कोहली और रोहित के बीच 74 रन की पार्टनरशिप हो गई है और अगर इंग्लैंड को इस मुकाबले में वापसी करनी है तो यहां इस जोड़ी को तोड़नी होगी.

22:39 (IST)

20 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए है. रोहित 48 और कोहली 38 रन पर खेल रहे हैं.

22:24 (IST)

यहां कोहली के लिए परेशानी हो सकती थी। रशिद की गेंद को कोहली ने हिट किया. काफी करीबी मामला था. कोहली को बिल्कुल आइडिया नहीं था ​कि गेंद कहां थीं, गेंद स्टंप के पास चली गई थी. भारतीय कप्तान क्रीज में काफी अंदर थे और अपने पैर से इसे ब्लॉक किया.

22:18 (IST)

ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने स्वीप किया और बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के उपर से चौका जड़ा, कोई फील्डर मौजूद नहीं, इंग्लैंड को अगर मुकाबले में वापसी करनी है तो यहां उन्हें रोहित और कोहली की जोड़ी को तोड़ना होगा.

22:17 (IST)

आदिल रशिद की गेंद पर कोहली ने लॉन्ग आॅफ की तरफ ड्राइव किया और सिंगल लिया, इसी के साथ भारत के 100 रन भी पूरे हो गए हैं.

22:00 (IST)

10वें ओवर में प्लंकेट  में दो रन दिए, 10 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं. रोहित 27 और कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे है.भारत की रन रेट 7 38 की चल रही है और अगर भारत की यही रन रेट चली तो भारत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी.

21:53 (IST)

अटैक पर कोहली आए हैं और वुड के ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने क्लासिक शॉट लगाया, गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया.

21:52 (IST)

मोईन अली की अच्छी गेंद पर धवन ने काफी खराब शॉट खेला, धवन बैकवर्ड पॉइन्ट की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन यहां वह चूक गए और आदिल राशिद के हाथों में गेंद. धवन 40 रन बनाकर आउट हुए.

21:45 (IST)

मार्क वुड की गेंद पर रोहित ने हाथ खोला और गेंदबाज के सिर के उपर से छक्का जड़कर भारत को 50 के पार पहुंचा दिया.

21:37 (IST)

धवन के बल्ले से इस पारी का तीसरा चौका निकला, यहां गेंदबाज दबाव में आ गए है. इस ओवर में वुड ने 13 रन दिया। 5 ओवर के खेल में भारत ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. धवन 32 और रोहित 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:30 (IST)

21:29 (IST)

वुड की गेंद को धवन ने हिट किया, यहां कॉट बिहाइंड के लिए अपील की गई, लेकिन यहां रिव्यू नहीं लिया गया.

21:24 (IST)

इस ओर में धवन के बल्ले से एक और बाउंड्री निकली, इस ओवर में विली ने 13 रन लुटाए.

लेटेस्ट अपडेट्स 9: अगली गेंद को राहुल ने हिट किया और सिंगल लिया, इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने पहले वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

लेटेस्ट अपडेट्स 8: 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका दे दिया,  आदिल राशिद की गेंद को कोहली ने हिट किया, लेकिन यहां वह स्टंप हो गए. कोहली इंटरनेशल क्रिकेट में में पहली बार स्टंप हुए है। भारतीय कप्तान 75 रन बनाकर आउट हुए.


 

लेटेस्ट अपडेट्स 7: मोईन अली की अच्छी गेंद पर धवन ने काफी खराब शॉट खेला, धवन बैकवर्ड पॉइन्ट की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन यहां वह चूक गए और आदिल राशिद के हाथों में गेंद. धवन 40 रन बनाकर आउट हुए.

लेटेस्ट अपडेट्स 6: राशिद का विकेट गिरने के अगली ही गेंद पर प्लंकेट में चौका जड़ा, लेकिन पांचवीं गेंद पर उनके रूप में इंग्लैंड को 10वां झटका लगा। यादव की गेंद को प्लंकेट ने डीप बैकवर्ड पॉइन्ट की ओर खेला और सिंगल लिया, दूसरे रन की तलाश में वापस आए, लेकिन रैना ने तेजी से गेंद धोनी की ओर फेंकी, जहां धोनी प्लंकेट को रन आउटकर इंग्लिश पारी का अंत किया. इंग्लैंड ने 268 रन बनाकर भारत के सामने 269 रन का लक्ष्य रखा.

लेटेस्ट अपडेट्स 5: वनडे में भारत के लिए एक ही पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुलदीप चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में स्टुअर्ट बिन्नी सबसे उपर हैं. जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे.6/04 बिन्नी बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2014

6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993

6/23 आशीष नेहरा बनाम इंग्लैंड, डरबन, 2003

6/25 कुलदीप बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018

लेटेस्ट अपडेट्स 4: ये काफी अजीब आंकड़ा है, लेकिन सच भी है कि बेन स्टोक्स ने वनडे में फिफ्टी पूरा किए बिना ही 100 या उससे अधिक ही गेंदों का सामना किया. कौल की गेंद पर स्टोक्स ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया, स्टोक्स की 12वीं वनडे फिफ्टी है. इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए स्टोक्स ने 102 गेंदों का सामना किया. जून 2001 के बाद से दूसरी बार किसी इंग्लिश खिलाड़ी का स्लोस्ट प्रदर्शन.

लेटेस्ट अपडेट्स 3: आज  का दिन स्पिनर्स के ही नाम है, पहले कुलदीप यादव की आक्रामक गेंदबाजी के बाद युजवेंन्द्र चहल ने भी अपना खाता खोल लिया है. चहल ने इंग्लिश कप्तान मोर्गन को रैना के हाथों मिड विकेट पर कैच आउट करवाया.  मोर्गन  19 रन बनाकर पवेलियन लौटे.इंडिया के खिलाफ पिछले वनडे मैचों में आॅइन मोर्गन की पारी कुछ इस तरह से ही 33(30), 28(45), 10(18), 32(58), 14(34) और 19(20).

लेटेस्ट अपडेट्स 2: पावर प्ले  खत्म होते ही 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिल गई. कुलदीप यादव ने जेसन रॉय को आउट करके बेयरस्टो के साथ बन रही इस बड़ी जोड़ी को अलग किया. चाइनामैन की गेंद पर रॉय ने रिवर्स स्वीप लगया, गेंद सीधे कवर पर खड़े उमेश यादव  के हाथों में.

लेटेस्ट अपडेट्स 1: ओवर की आखिरी गेंद वाइड रही, अतिरिक्त गेंद को बेयरस्टो के खेला और यहां पर पगबाधा की अपील, कोहली एंड कंपनी ने रिव्यू के लिए आपस में बात की, लेकिन यहां कप्तान ने रिव्यू नहीं लिया. मामला काफी करीब था, अगर कप्तान रिव्यू लेते तो शायद यहां भारत को पहली सफलता मिल सकती थी.