view all

Highlights, cricket score, INDIA vs AUSTRALIA (women) 1st T20I: आॅस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता पहला मैच

टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित ओवर में 152 रन बनाए

FP Staff
13:02 (IST)

13:02 (IST)

19वें ओवर की पहली गेंद पर लेंनिंग ने थर्ड मैन की तरफ विजयी चौका लगाकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी.

12:58 (IST)

13 गेंदों पर दो रन की जरूरत है आॅस्ट्रेलियाई टीम को 

12:58 (IST)

पूनम यादव की गेंद को मेग ने बाउंड्री पार पहुंचाने के इरादे से उठाया, लेकिन पहले गिर जाने के कारण चौके में भी संतोष करना पड़ा.

12:55 (IST)

आॅस्ट्रेलियाई टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई है और इस अब उसे जीत के लिए 20 गेंदों पर 8 रन कर जरूरत है.

12:52 (IST)

भारत के हाथों से जीत फिसलती हुई. आॅस्ट्रेलिया को 24 गेंद पर 14 रन की जरूरत है.

12:49 (IST)

हरमनप्रीत कौर यह ओवर भारत के लिए महंगा साबित हुआ.  15 वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले चौका और फिर आखिरी गेंद डीप बैकवार्ड स्क्वॉयर लेग पर छक्का जड़ा. 15 ओवर तक आॅस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 128 बना लिए हैं.

12:41 (IST)

पूनम यादव ने अपनी ही गेंद पर विलानी का शानदार कैच लपकर उन्हें पवेलियन भेजा. विलानी 39 रन बनाकर लौटी.

12:39 (IST)

झूलन ने भले ही भारत को बड़ी सफलता दिला दी हो, लेकिन टीम पर से अभी भी संकट पूरी तरह से नहीं उतरा है. विलानी 39 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हुई हैं , जो टीम इंडिया के लिए मुश्किल परेशानी का सबब बनी हुई है.

12:36 (IST)

और यहां झूलन ने बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया है. 13वें ओवर की पहली गेंद पर मूनी शिखा पांडे को कैच थमा बैठी मूनी  45 रन बनाकर आउट हुई.

12:30 (IST)

12:29 (IST)

मूनी ने 11वें ओवर पांचवीं गेंद पर चौका लगाते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. वहीं मूनी अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गई हैं.

12:26 (IST)

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट ​के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उसे 60 गेंदों पर 58 रन की जरूरत है. यहां भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई.

12:24 (IST)

रूमेली धार की जगह अटै​क पर एक बार फिर झूलन आई हैं और आते ही बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया है. अभी तक झूलन इस पारी में सफल गेंदबाज रही है.

12:16 (IST)

यहां भारत को एक विकेट की जरूरत है. विलान और मूनी के बीच एक बेहतरीन साझेदारी होती हुई. दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हो गई है और टीम इंडिया के लिए यह जोड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है.

12:07 (IST)

छठें ओवर की तीसरी गेंद पर यहां भारत के लिए मौका बना था. अनुजा की गेंद को मूनी ने खेला और रन  के लिए दौड़ी. यहां अनुजा ने बेल्स गिराई, लेकिन तब तक मूनी का बल्ला क्रीज में आ गया था.

12:03 (IST)

5 ओवर का खेल हो चुका है और आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। विलानी और मूनी क्रीज पर मौजूद हैं.

11:59 (IST)

दोनों टीमों के बीच कुल 12 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 मुकाबले आॅस्ट्रेलिया ने और 3 भारत ने जीते हैं.

11:57 (IST)

पारी के शुरुआती ओवर में ही झूलन ने मेहमान टीम पर दवाब बना दिया है. आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट कि नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं.

11:52 (IST)

और यहां भारत को झूलन ने टीम इंडिया को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई. झूलन ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर गार्डनर को बोल्ड कर दिया. गार्डनर की जगह मैदान पर आई हैं विलानी.

11:46 (IST)

पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आॅस्ट्रेलिया का झटका लगा. झूलन ने एलिसा हीली को बोल्ड किया.

11:37 (IST)

आॅस्ट्रेलियाई पारी का पहला चौका मूनी के बल्ले से निकला.

11:37 (IST)

झूलन गोस्वामी के हाथ में गेंद और क्रीज पर मौजूद है बेथ मूनी और एलिसा हीली

11:36 (IST)

11:27 (IST)

भारत की पारी समाप्त और मेजबान भारत ने आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य दिया है.

11:26 (IST)

पारी के आखिरी ओवर में वेदा करी कोशिश टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने की है ओवर की चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का जड़ा.

11:24 (IST)

 लगातर तीन बड़े शॉट खेलने के बाद ओवर की आखिरी गेंद को भी अनुजा बाउंड्री पार पहुंचाना चाहती थी, लेकिन देलिसा की गेंद पर वह गलत शॉट खेल बैठी और गार्डनर के हाथों कैच आउट हो गई.

11:22 (IST)

 और यहां भारत को पांचवां झटका

11:20 (IST)

19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अनुजा ने फाइन लेग पर चौका लगाया. अगली गेंद पर अनुजा के बल्ले से एक और चौका,  ओवर की चौथी गेंद पर अनुजा ने एक बार फिर अपना हाथ खोलते हुए डीप मिड विकेट पर चौका लगया. अनुजा ने चौकों की हैट्रिक लगा दी है यहां.

11:16 (IST)

काफी समय बाद अब जाकर भारतीय पारी से बड़े शॉट देखने को मिले. अनुजा ने 18वें ओवर की शुरुआत शानदार छक्का लगाकर किया. पैरी के ओवर की तीसरी गेंद पर  चौका और पांचवीं गेंद पर दूसरा चौका लगाया.

19वें ओवर की पहली गेंद पर लेंनिंग ने थर्ड मैन की तरफ विजयी चौका लगाकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी. 13 गेंदों पर दो रन की जरूरत है आॅस्ट्रेलियाई टीम को. आॅस्ट्रेलियाई टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई है और इस अब उसे जीत के लिए 20 गेंदों पर 8 रन कर जरूरत है.

पूनम यादव ने अपनी ही गेंद पर विलानी का शानदार कैच लपकर उन्हें पवेलियन भेजा. विलानी 39 रन बनाकर लौटी. यहां झूलन ने बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया है. 13वें ओवर की पहली गेंद पर मूनी शिखा पांडे को कैच थमा बैठी मूनी  45 रन बनाकर आउट हुई.


मूनी ने 11वें ओवर पांचवीं गेंद पर चौका लगाते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. वहीं मूनी अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गई हैं

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उसे 60 गेंदों पर 58 रन की जरूरत है. यहां भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई.

यहां भारत को एक विकेट की जरूरत है. विलान और मूनी के बीच एक बेहतरीन साझेदारी होती हुई. दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हो गई है और टीम इंडिया के लिए यह जोड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है.

और यहां भारत को झूलन ने टीम इंडिया को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई. झूलन ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर गार्डनर को बोल्ड कर दिया. गार्डनर की जगह मैदान पर आई हैं विलानी.

पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आॅस्ट्रेलिया का झटका लगा. झूलन ने एलिसा हीली को बोल्ड किया.

झूलन गोस्वामी के हाथ में गेंद और क्रीज पर मौजूद है बेथ मूनी और एलिसा हीली

भारत की पारी समाप्त और मेजबान भारत ने आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य दिया है

लगातर तीन बड़े शॉट खेलने के बाद ओवर की आखिरी गेंद को भी अनुजा बाउंड्री पार पहुंचाना चाहती थी, लेकिन देलिसा की गेंद पर वह गलत शॉट खेल बैठी और गार्डनर के हाथों कैच आउट हो गई

19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अनुजा ने फाइन लेग पर चौका लगाया. अगली गेंद पर अनुजा के बल्ले से एक और चौका,  ओवर की चौथी गेंद पर अनुजा ने एक बार फिर अपना हाथ खोलते हुए डीप मिड विकेट पर चौका लगया. अनुजा ने चौकों की हैट्रिक लगा दी है यहां.

भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के रूप में भारत को चौथा झटका लगा. पैरी की गेंद को हरमनप्रीत ने उठाया, जिसे सोफी ने लपका.  मेहमान टीम ने मात्र एक रन पर ही 2 विकेट लेकर भारतीय पारी को हिला कर रख दिया है

15वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को तीसरा झटका लगा. पैरी गेंद पर जेमिमा ने बड़ा शॉट खेला और गार्डनर को कैच थमा बैठी

99 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा, यहां स्मृति मंधना  गार्डनर की गेंद पर सोफी को कैच थमा बैठी. मंधाना ने 41 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली

यहां आॅस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता मिली, मिताली राज स्टंप होकर वापस लौटी. तेजी से बड़े स्कोर की बढ़ रही इस साझेदारी को गार्डनर तोड़ने में सफल रही

और इसी के साथ बैकवार्ड स्कवॉयर लेग की ओर छक्का लगाने के साथ मंधाना ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया

पैरी की गेंद पर मंधाना के बल्ले के एक और चौका निकलता हुआ. मंधाना अपने अर्धशतक से सिर्फ 3 रन दूर है

सोफी की गेंद पर मंधाना ने और अधिक अपना हाथ  खेालते हुए लगातर दो चौके लगाए। 8वें ओवर की पहली ही गेंद पर मंधाना ने गेंदबाज के सिर के उपर से चौका लगाया. इस ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ने 60 रन बना लिए है, वहीं मंधाना अपने अर्धशतक से सिर्फ 8 रन दूर है

सातवें ओवर की चौथी गेंद पर मिताली ने एक रन लेकर टीम के 50 रन पूरे किए.

तीसरे ओवर में मंधाना ने जोनासेन की गेंदों पर लगातर तीन चौके छक्के उड़ाए. ओवर की तीसरे गेंद पर फाइन लेग  की ओर चौका लगाया , अगली गेंद पर लॉन्ग आॅफ पर छक्का और पांचवीं गेंद पर एक और चौका लगाकर तीसरे ओवर तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन कर दिया है

स्मृति मंधाना और मिताली राज भारतीय पारी का आगाज करने मैदान पर आ गई हैं और गेंद मेगन के हाथों में.

Australia win by 6 wickets