view all

Highlights, IPL 2018, CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने 64 रन से राजस्थान को हराया

शेन वाटसन के जड़ा शतक

FP Staff
23:33 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हरा दिया है.

23:31 (IST)

कर्ण शर्मा ने उनादकट को बोल्ड किया और राजस्थान रॉयल्स ने 8वां झटका दिया. अगली गेंद पर कर्ण ने लॉककिन को धोनी के हाथों कैच आउट करवा पूरी टीम को 140 रन पर समेट दिया.

23:30 (IST)

चेन्नई को एक और सफलता

23:21 (IST)

शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच का नूमना पेश करते हुए अपनी ही गेंद पर बिन्नी का एक हाथ से कैच लपककर राजस्थान को सातवां झटका दिया.

23:16 (IST)

वाटसन ने चेन्नई को सातवीं सफलता दिलाई. शॉर्ट गेंद पर गौथम विकेटकीपर धोनी के हाथों आउट हो गए.

23:12 (IST)

14वें ओवर में ताहिर ने बड़ा विकेट हासिल किया.आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ताहिर की गेंद पर बड़ा शॉट खेला और सैम बिलिंग्स को अपना कैच थमा बैठे.

23:03 (IST)

ड्वेन ब्रावों नं राहुल त्रिपाठी को बिलिंग्स के हाथों कैच आउट करवा कर राजस्थान रॉयल्स को पांचवां झटका दे दिया. 96 रन पर आधी टीम पैवेलियन लौटे चुकी है. स्टुअर्ट बिन्नी आए हैं.

22:51 (IST)

यहां चेन्नई को चौथी सफलता मिली. आते ही ड्वेन ब्रावो ने पार्टनरशिप तोड़ी और बटलर को ताहिर के हाथों कैच आउट करवा दिया.

22:49 (IST)

राजस्थान रॉयल्स की आधी पारी समाप्त हो चुकी है और अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 128 रनों की जरूरत है. बटलर और स्टोक्स के बीच एक अच्छी साझेदारी बनती हुई. दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी बन गई है.

22:45 (IST)

राजस्‍थान रॉयल्‍स को जीत के लिए 66 गेंदों पर 138 रन की जरूरत है और हाथ में 7 विकेट शेष है. इस समय राजस्थान को संभलते हुए बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत पार्टनरशिप की जरूरत है.

22:38 (IST)

ताहिर की गेंद पर बटलर ने शानदार छक्‍का लगाया और गेंद को स्‍टेडियम की छत तक पहुंचाया दिया.

22:36 (IST)

22:36 (IST)

सात ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए है. बटलर और बेन स्टोक्स मैदान पर टिके हुए हैं.

22:35 (IST)

सातवें ओवर की पांचवी गेंद पर चाहर की गेंद पर बटलर ने हाथ खोला, एक्सट्रा कवर पर रायडु ने  रोका, लेकिन अपने घुटनों पर हल्की चोट लगवा बैठे.

22:30 (IST)

22:28 (IST)

पावर प्ले का आखिरी ओवर वाटसन को दिया गया और सधी हुई गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ एक रन ही राजस्थान के खाते में जुड़ा.

22:22 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बड़ी सफलता हाथ लगी. चाहर ने एक और नकल बॉल से एक बड़ा विकेट हासिल किया। कप्तान रहाणे चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए. रहाणे की जगह बटलर आए हैं.

22:13 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी सफलता मिली, दीपक चाहर की गेंद पर संजू सैमसन ने कर्ण शर्मा को अपना कैच थमा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने अपने दो अहम विकेट गंवा दिए हैं.

22:11 (IST)

तीसरे ओवर में चाहर की दूसरी गेंद पर रहाणे पगबाधा, धोनी ने रिव्यु लिया और यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना रिव्यू खोया.

22:03 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता, शाुर्दल ठाकुनर ने अपने ओवर की पांचवी गेंद पर हेनरिक क्लासन को बोल्ड किया.

22:00 (IST)

चाहर की गेंद पर रहाणे ने हाथ खोला और लॉन्ग आॅन पर बड़ा शॉट खेला. पारी का पहला छक्का, अगली गेंद पर रहाणे ने फाइन लेग पर चौका लगाया. पहले ओवर में 14 रन आए.

21:58 (IST)

चाहर की गेंद पर स्लिप  पर गेंद वाटसन के हाथों से क्लासन का गेंद छूटा, क्लासन को वाटसन की ही तरह जीवनदान मिला. वाटसन को भी स्लिप पर जीवनदान मिला था.जब राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच छोड़ दिया था और उसके बाद वाटसन ने बड़ी पारी खेली.

21:54 (IST)

हेनरिक क्लासन के साथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पारी का आगाज करेंगे, गेंद दीपक चाहर के हाथ में.

21:39 (IST)

वाटसन की जगह जडेजा आए है और दो रन लेकर राजस्थान के सामने जीत के लिए 205 रन लक्ष्य रखा.

21:38 (IST)

आखिरी के ओवर ​की पांचवी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को वाटसन का विकेट मिला. लॉकलिन ने बटलर के हाथों उन्हें आउट करवाया. वाटसन 106 रन पर लौटे.

21:36 (IST)

तीसरी गेंद वाइड रही और अगली गेंद पर ब्रावों ने दो रन लिए और चेन्नई ने अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं. ओवर की चौथी गेंद फिर वाइड रही.

21:35 (IST)

आखिरी ओवर और यहां लॉकलिन के हाथों में गेंद. सधी हुई गेंदबाजी.

21:31 (IST)

21:28 (IST)

संजू सैमसन ने यहां मौका गंवाया. उनादकट की गेंद पर ब्रावो का अच्दा कैच था, लेकिन सैमसन चूक गए.

21:25 (IST)

वाटसन ने 51 गेंदों पर शतक जड़ा , ये उनका आईपीएल में तीसरा शतक है. वाटसन ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए

कर्ण शर्मा ने उनादकट को बोल्ड किया और राजस्थान रॉयल्स ने 8वां झटका दियाअगली गेंद पर कर्ण ने लॉककिन को धोनी के हाथों कैच आउट करवा पूरी टीम को 140 रन पर समेट दिया.


शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच का नूमना पेश करते हुए अपनी ही गेंद पर बिन्नी का एक हाथ से कैच लपककर राजस्थान को सातवां झटका दिया.

वाटसन ने चेन्नई को सातवीं सफलता दिलाई. शॉर्ट गेंद पर गौथम विकेटकीपर धोनी के हाथों आउट हो गए.

14वें ओवर में ताहिर ने बड़ा विकेट हासिल किया.आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ताहिर की गेंद पर बड़ा शॉट खेला और सैम बिलिंग्स को अपना कैच थमा बैठे.

यहां चेन्नई को चौथी सफलता मिली. आते ही ड्वेन ब्रावो ने पार्टनरशिप तोड़ी और बटलर को ताहिर के हाथों कैच आउट करवा दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बड़ी सफलता हाथ लगी. चाहर ने एक और नकल बॉल से एक बड़ा विकेट हासिल किया. कप्तान रहाणे चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए. रहाणे की जगह बटलर आए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी सफलता मिली, दीपक चाहर की गेंद पर संजू सैमसन ने कर्ण शर्मा को अपना कैच थमा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने अपने दो अहम विकेट गंवा दिए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता, शाुर्दल ठाकुर ने अपने ओवर की पांचवी गेंद पर हेनरिक क्लासन को बोल्ड किया.

चाहर की गेंद पर स्पिल पर गेंद वाटसन के हाथों से क्लासन का गेंद छूटाक्लासन को वाटसन की ही तरह जीवनदान मिलावाटसन को भी स्लिप पर जीवनदान मिला था.जब राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच छोड़ दिया था और उसके बाद वाटसन ने बड़ी पारी खेली.

हेनरिक क्लासन के साथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पारी का आगाज करेंगे, गेंद दीपक चाहर के हाथ में.

वाटसन की जगह जडेजा आए है और दो रन लेकर राजस्थान के सामने जीत के लिए 205 रन लक्ष्य रखा. आखिरी के ओवर की पांचवी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को वाटसन का विकेट मिला. लॉकलिन ने बटलर के हाथों उन्हें आउट करवाया. वाटसन 106 रन पर लौटे. वाटसन ने 51 गेंदों पर शतक जड़ा , ये उनका आईपीएल में तीसरा शतक है. वाटसन ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए.

राजस्थान रॉयल्स को चौथी सफलता मिली है, गोपाल ने  सैम बिलिंग्स तीन रन वापस पेवेलियन भेज दिया है. शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बेन स्टोक्स को सैम ने अपना कैच थमा दिया. ब्रावो मैदान पर  आए हैं.

कप्तान धोनी गोपाल की गेंद पर एक गलत शॉट खेल बैठे और गौथम को अपना कैच थमा दिया. धोनी ने 5 रन बनाए. धोनी की जगह आए हैं सैम बिलिंग्स. गोपाल की गेंद पर रैना ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गौथम ने शानदार फिल्डिंग दिखाते हुए आगे कैच लपका. रैना अर्धशतक पूरा करने से चूके.

और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने 100 के पार पहुंच गई है. उनादकट की गेंद पर रैना ने चौका लगाकर 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की. अगली गेंद पर एक और चौका रैना के बल्ले से निकला.

वाटसन ने गौथम की गेंद पर डीप मिड विकेट पर छक्का लगातर अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर वाटसन ने चौका लगाया. वाटसन ने एक ओर डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया. शानदार पारी.

छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रैना ने हाथ खोला और स्टोक्स की गेंद पर स्वीपर कवर पर चौका जड़ा. पावर प्ले के इस आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रैना ने लगातर दूसरा चौका लगाते हुए फाइन लेग पर बड़ा शॉट खेला. रैना के बल्ले से लगातार तीसरा चौका. फाइन लेग पर एक और चौका.आखिरी गेंद पर भी थर्ड मैन की तरफ चौका लगाया. एक ओवर में रैना के बल्ले से लगातार चार चौके लगे.

50 रन पूरे होते हुए चेन्नई को पहला झटका लगा. अंबाती रायडु ने लाफलिन की गेंद पर बटलर को अपना कैच थमा बैठे. रायडु ने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए.