view all

Highlights, IND vs END, 5th Test at Oval, DAY1st: दिन का खेल होने तक इंग्लैंड ने सात विकेट पर बनाए 198 रन

बटलर 11 और आदिल रशीद 4 रन बनाकर खेल रहे हैं

FP Staff

England vs India (Test)

England 332/10 (122.0)R/R: 2.72
India 292/10 (95.0)R/R: 3.07
England 423/8 (112.3)R/R: 3.76
India 345/10 (94.3)R/R: 3.65
23:06 (IST)

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. बटलर 11 और आदिल रशीद 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. खेल के दूसरे सत्र तक इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन तीसरे सत्र ने गेंदबाजों ने पूरा खेल ही बदल के रख दिया और जिस टीम ने 133 रन पर सिर्फ एक विकेट ही गंवाया था, उसने 198 रन पर छह विकेट और गंवा दिए. इशांत शर्मा ने 28 पर 3, बुमराह ने 41 पर दो और जडेजा ने 57 रन पर दो विकेट लिए. 

23:03 (IST)

दिन का आखिरी ओवर बुमराह ने करवाया और यहां आखिरी गेंद का सामना आदिल ने किया. यहां जोरदार अपील, लेकिन आदिल सेफ हैं .

22:48 (IST)

बुमराह की गेंद पर आदिल रशीद ने हाथ खोला और बैकवर्ड पॉइंट की ओर चौका जड़ा.

22:46 (IST)

एक पारी में सबसे ज्यादा बार 25 या उससे अधिक बाइस देने वाले 

3 प्रियोर (79 टेस्ट)
2 इवांस (91)
2 पंत (3)

22:41 (IST)

चार ओवर का खेल बचा है और बटलर और आदिल रशीद ​क्रीज पर टिके हुए हैं.

22:27 (IST)

मोईन के झटकों के अभी इंग्लैंड उबर भी नहीं पाई थी कि इशांत ने मेजबान को सातवां झटका दे दिया. सैम करन ने आते ही चौका जड़ा और अगली गेंद पर पंत के अपना कैच थमा दिया .अभी करीब 7 ओवर का खेल बचा है. अब देखना होगा कि इंग्लैंड का कौन बल्लेबाज इस पहली पारी को कल तक खींच पाता है.

22:24 (IST)

इशांत शर्मा ने 83वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोईन को पंत के हाथों कैच करवाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. मोईन ने जड़ेजा की गेंद एक ओवर पहले ही सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया था और इशांत के ओवर में वह आउट हो गए। दिन के खेल तक टिके रहने की जिम्मेदारी मोईन के कंधों पर थी, लेकिन वह भी वापस लौटे गए. मोईन ने 170 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. 

22:11 (IST)

80 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. बटलर 3 और मोईन अली 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिन का खेल समाप्त होने में 10 ओवर बचे हैं .

22:06 (IST)

स्ट्राइक पर बटलर आए हैं.

22:03 (IST)

दिन का खेल समाप्त होने से करीब 12 ओवर पहले जडेजा को भारत को पांचवीं सफलता दिलाते हुए स्टोक्स को वापस पवेलियन भेज दिया. स्टोक्स  11 रन ही बना सके .

21:50 (IST)

75 ओवर- इंग्लैंड चार विकेट पर 164 रन (मोईन अली 44, बेन स्टोक्स 07)

21:49 (IST)

मोईन अली ने मोहम्मद शमी (74.4 ओवर) पर चौका लगाकर अपनी जकड़न खत्म की. लगातार विकेट गिरने के बाद उनके बल्ले से रन निकलने की गति भी धीमी पड़ गई थी

21:48 (IST)

पहले दिन के खेल में 16 ओवर का खेल बचा है. 74 ओवर तक इंग्लैंड ने चार विकेट पर 159 रन बनाए थे. मेजबान टीम को रन बनाने का औसत 2.15 रन के करीब है. ये गेंदबाजों के दबदबे को साबित करता है

21:45 (IST)

पिछले दो टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय तेज गेंदबाज महत्वाकांक्षी हो गए हैं. लेकिन विकेटकीपर पंत की कुछ गलतियों के कारण वे रन लुटा रहे हैं. हालांकि शमी जब फिर से नए स्पैल पर आए तो चौका खा बैठे. ये उनकी कमजोर गेंद थी ना कि पंत की कमी. बेन स्टोक्स ने कवर में फील्डर ना देख कर उसी एरिया में चौका लगा दिया. इस ओवर में पांच रन गए

21:37 (IST)

बेन स्टोक्स ने मोहम्मद शमी (72.3 ओवर) पर कवर में जोरदार चौका लगाया

21:32 (IST)

मोईन अली की पिछले टेस्ट मैच में टीम में वापसी हुई थी. चौथे टेस्ट में वह बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव छोड़ने में सफल रहे थे. एक बार फिर उन्होंने टीम को संभालने की जिम्मेदारी उठा रखी है. क्योंकि एक रन के अंतराल में तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड बैकफुट पर नजर आ रहा है

21:27 (IST)

70 ओवर- इंग्लैंड चार विकेट पर 141 रन (मोईन अली 34, बेन स्टोक्स 02)

21:26 (IST)

इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी में और रवींद्र जडेजा स्पिन में भारत के  आक्रमण की कमान संभाले हुए हैं. हनुमा विहारी से केवल एक ओवर डलवाया गया है. हो सकता है कि गेंद बदलने से पहले उन्हें फिर मौका दिया जाए

21:23 (IST)

बेन स्टोक्स आए हैं इंग्लैंड के चार विकेट गिरने के बाद. वो इस सीरीज में मेजबान टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं. और ये भी देखने को मिला है कि शीर्ष और मध्य क्रम के जल्दी निकलने के बाद इंग्लैंड का पिछला क्रम ही काम आया है

21:20 (IST)

21:14 (IST)

टेस्ट क्रिकेट में हर कैलेंडर रूट के डक होने की संख्या 

2018: 2
2017: 0
2016: 1
2015: 1
2014: 0
2013: 1
2012: 0

21:12 (IST)

कुक इंग्लैंड के लिए दीवार बने हुए थे और उस दीवार के गिरते ही इंग्लिश पारी लड़खड़ा गई है. जहां पहले इंग्लिश पारी एक स्कोर की ओर जाती दिख रही थी, वहीं अब आज के दिन का खेल तो भारत के पक्ष में ही जा रहा है. एक के बाद एक तीन झटकों ने भारत की वापसी करवा दी है.

21:08 (IST)

बेयरस्टो भी मोईन का साथ नहीं दे पाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए. इशांत की गेंद पर बेयरस्टो के बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे पंत के हाथों में. यहां भारत ने वापसी के संकेत दे दिए हैं. रूट के बाद बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए. 

20:57 (IST)

64वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने कुक को बोल्ड करके मोईन अली के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा अपने करियर के आखिरी मैच में वह शतक बनाने से चूक गए। कम से कम पहली पारी में । हालांकि वह वापस लौट रहे थे तो ओवल में दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया । बुमराह ने  कुक का इनसाइड एज को ढूंढा और उनका मिडिल स्टंप  उड़ा दिया.

20:42 (IST)

एक बार फिर भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया है. भारत ने अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए हैं गेंद पैड के काफी उपर लगी. यहां बल्ला नहीं लगा था. अल्ट्राएज ने साफ किया कि गेंद स्टंप से काफी उपर थी.

20:40 (IST)

इशांत अटैक पर और स्ट्राइक पर हैं कुक. पहली गेंद पर एलबीडब्यू की जोरदार अपील की गई. कप्तान कोहली ने यहां रिव्यू लेने का फैसला किया.

20:37 (IST)

बुमराह की गेंद पर इस बार मोईन अली ने हाथ खोला और बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर बाउंड्री लगाई.

20:33 (IST)

तीसरा सत्र शुरू हो गया है और बुमराह अटैक पर आए हैं.

20:19 (IST)

टी ब्रेक हो चुका ​है और इंग्लैंड ने 59 ओवर के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. कुक 66 और मोईन अली 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे सत्र के खेल में कुक और मोईन दोनों को जीवनदान मिला. इस सत्र में भारतीय फील्डर्स की गलतियों का फायदा मेजबान को काफी मिला.

20:11 (IST)

इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है, जिसके कारण शुक्रवार से ओवल में शुरू हो रहा पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच महज औपचारिकता बन गया है. लेकिन एक बार फिर सीरीज गंवाने से मायूस विराट कोहली की टीम सकारात्मक अंत करना चाहेगी. भारत के लिए 2-3 का नतीजा 1-4 से कहीं बेहतर होगा और टीम टेस्ट जीत के लिए बेताब है. वहीं, ये इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का विदाई टेस्ट है. मेजबान टीम मौजूदा दौर के अपने इस सबसे बड़े खिलाड़ी को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी.

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह कहकर टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है कि यह पिछले 15 साल में विदेशी दौरों पर जाने वाली यह सर्वश्रेष्ठ टीम है. हालांकि तथ्य इसे साबित नहीं करते. आंकड़े देखें तो सौरव गांगुली की अगुआई में भारत ने इंग्लैंड (2002) और ऑस्ट्रेलिया (2003-04) में सीरीज ड्रॉ करवाई और वेस्टइंडीज में टीम टेस्ट मैच और पाकिस्तान में सीरीज जीतने में सफल रही.