view all

Highlights,IND vs ENG 3rd ODI at leeds: 8 विकेट से जीता इंग्लैंड, सीरीज 2-1 से की अपने नाम

भारत ने मेजबान को दिया 257 रन का लक्ष्य

FP Staff

England vs India (ODI)

India 256/8 (50.0)R/R: 5.12
England 260/2 (44.3)R/R: 5.84
00:28 (IST)

00:14 (IST)

इंग्लैंड को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी और रूट को अपने शतक के लिए चार की, ऐसे में पांड्या की हाई फुल टॉस गेंद पर रूट ने बल्ला उठाया और गेंद को डीप मिड बाउंड्री पर भेजकर अपना शतक पूरा करने के साथ ही इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी। इंग्लैंड ने इस मैच को जीतने के साथ ही 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

00:05 (IST)

इंग्लैंड सीरीज जीत से सिर्फ 7 रन दूर है और उसके पास अभी  42 गेंदों और 8 विकेट बचे हैं .

23:58 (IST)

ठाकुर की गेंद पर रूट  ने चौका जड़ा, इंग्लैंड को अब जीत के लिए 14 रन की जरूरत, वहीं रूट को शतक के लिए 10 रन की जरूरत है.

23:53 (IST)

40 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 236 पर बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 60 गेंदों पर 21 रन की जरूरत हैं रूट और मोर्गन दोनों 84- 84 रन पर खेल रहे हैं.

23:44 (IST)

कुलदीप की गेंद पर मोर्गन ने डीप मिड विकेट पर छक्का जड़ा. मोर्गन और रूट के बीच पार्टनरशिप 150 से पार हो गई है. आज भारतीय गेंदबाजों के पास इस जोड़ी को कोई तोड़ नहीं है. पिछले दो मैचों में कुल 9 विकेट लेने वाले कुलदीप आज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे हैं.

23:27 (IST)

35वां ओवर करवाने चहल आए हैं और उनके ओवर की पहली ही गेंद पर मोर्गन ने चौका जड़ दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 57 रन की जरूरत है और उसके पास 95 गेंद भी है और विकेट भी.

23:12 (IST)

यहां भारत को सफलता मिल सकती थी, लेकिन धोनी यहां चूक गए. ठाकुर की गेंद को रूट ने हिट​ किया. गेंद धोनी के लेफ्ट के थोड़ी नीचे थी और वह समय से डाइव नहीं लगा पाए. गेंद उनके सामने कुठ इंच बाउंस हो गई.

23:06 (IST)

पांड्या की गेंद को रूट ने थर्ड मैन की ओर खेला और सिंगल लिया और  इसी के साथ रूट और मोर्गन के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई. दोनों ने 118 गेंदों पर 100 की की पार्टनरशिप की और अभी भी मैदान पर टिके हुए हैं.

23:04 (IST)

ठाकुर की गेंद पर मोर्गन ने सिंगल लिया और अपना अर्धशतक पूरा किया. मोर्गन ने 58 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. 

22:52 (IST)

25 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए सिर्फ 105 रन की जरूरत है। मोर्गन 35 और रूट 54 रन पर खेल रहे हैं.

22:51 (IST)

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इंग्लिश जोड़ी 
2118* रूट - मोर्गन
2118 कुक- बेल
1847 हेल्स -रूट
1725 नाइट -ट्रेसकोथिक 
1615 कोलिंगवुड-  फ्लिंटॉफ 

22:35 (IST)

रैना की गेंद पर मोर्गन ने कवर की ओर चौका लगाया और इसी के साथ मोर्गन और रूट के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है.

22:33 (IST)

20 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब बस 136 रन चाहिए और अभी उसके पास 30 ओवर बचे हैं.

22:30 (IST)

रैना अपना पहला ओवर करवाने आए और  शुरुआती पांच गेंदों पर सिर्फ सिंगल दिए, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर चौका खा बैठे. छोटी गेंद को मोर्गन ने जल्दी पिक किया और मिड वि​केट की ओर चौका जड़ा। इस एक बाउंड्री ने रैना के  इस ओवर का खराब कर दिया.

22:25 (IST)

18वां ओवर चहल ने करवाया और उनका ये ओवर काफी टाइट रहा, जहां इंगिलश बल्लेबाज बाउंड्री पर  बाउंड्री लगाए जा रहे हैं,  उनके बीच इस ओवर में चहल ने सिर्फ एक रन दिया, बेहतरीन ओवर। भारत को इस समय कुछ ऐसे ही ओवर की जरूरत.

22:16 (IST)

कुलदीप की गेंद पर मोर्गन ने रिवर्स स्वीप लगाकर तीन रन लिए और इसी के साथ इंग्लिश पारी 100 के पार पहुंच गई हैं. डीप में फील्डर मौजूद था, जो इसे रोक सकता था.

22:14 (IST)

कुलदीप की गेंद पर रूट ने सिंगल लिया, लेकिन यहां की वजह से इंग्लैंड को रन तोहफे में मिल गए, ओवर थ्रो की वजह से बल्लेबाज ने दो रन और लिए.

22:02 (IST)

अटैक पर कुलदीप यादव आए हैं, जिन्होंने पहले मैच में 6 और पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे. इस मैच में कुलदीप कितने विकेट लेते हैं?

22:01 (IST)

10 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। मोर्गन 4 और रूट 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए इंग्लैंड को 179 रन की जरूरत है. ऐसे में कप्तान ने दोनों छोर से स्पिन अटैक लगा दिया है.

21:59 (IST)

10वें ओवर  की पहली गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिली, चहल की गेंद को रूट ने खेला और सिंगल लिया, लेकिन यहां मिड विकेट से हार्दिक पांड्या ने थ्रो किया और धोनी ने अपना काम बखूबी करते हुए जेम्स विंसे को पवेलियन भेज दिया. विंसे ने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए.

21:43 (IST)

छठें ओवर की दूसरी गेंद पर यहां इंग्लैंड को दूसरा झटका देने का मौका बन सकता था, भुवी की गेंद को विंसे ने खेला. चहल मिड आॅन ने भागे और गेंद को तेजी से फ्रेंका, लेकिन टार्गेट पर नहीं लगी और वह दूसरे छोर पर चली गई, जहां धोनी ने बेल्स तो उड़ा दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी, अगर वह डायरेक्ट हिट करते तो शायद परिणाम कुछ और होता.

21:38 (IST)

आखिरकार ठाकुर ने बेयरस्टो की बारिश को रोक ही दिया। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर ठाकुर ने बेयरस्टो को रैना के हाथों आउट करवाकर पवेलियन भेजा. पैड्स पर आती हाफ वॉली को बेयरस्टो थोड़ी पहले हिट कर गए और गेंद शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े सुरेश रैना के हाथों में.

21:33 (IST)

दोनों गेंदबाजों की जमकर धुनाइ होने के बाद कप्तान ने अटैक पर शादुर्ल ठाकुर को बुलाया, लेकिन अब यहां जेम्स विंसे ने पैड्स में आती हाफ वॉली पर चौका लगाकर गेंदबाज का स्वागत किया.

21:31 (IST)

लीड्स में बाउंड्री की बारिश होती लग रही है। पांड्या ने अपना पहला ओवर में काफी कसा ​हुआ करवाया था, लेकिन अपने दूसरे ओवर में वह भी अपनी लाइन और लेंथ भूल गए. अपने इस ओवर में उन्होंने तीन  बाउंड्री दे दी. भुवी के ओवर के बाद अभी तक भारत का दूसरा महंगा ओवर। पांड्या ने 15 रन लुटाए.

21:29 (IST)

भुवी को इस ओवर में की गई गलती महंगी पड़ सकती है. उन्हें याद रखना होगा कि भारत ने कोई बड़ा लक्ष्य नहीं रखा है. पहले लगातार दो चौके खाने के बाद आखिरी की दो गेंदों पर और दो चौके। पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो ने मिड आॅफ की तरफ बाउंड्री और आखिरी गेंद पर एक ओर चौका. एक ओवर में चार चौके, काफी महंगा ओवर.

21:25 (IST)

भुवी की गेंद पर बेयरस्टो ने लगातार दो चौके जड़े, ओवर की दूसरी गेंद पर कवर के उपर से और तीसरी गेंद पर मिड विकेट के उपर से.

21:23 (IST)

पांड्या का बेहतरीन ओवर, सिर्फ दो रन दिए। भारत ने हालांकि मेजबान के सामने कोई बड़ा लक्ष्य नहीं रखा है, लेकिन अब जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधों पर आ गई कि वह इस मैच को किस तरफ मोड़ते हैं.

21:18 (IST)

आते ही विंसे ने कवर्स के रूप में गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा दिया. भुवी की खराब गेंद पर विंसे ने बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं किया और चौके के साथ टीम का खाता खोला.

21:16 (IST)

जेम्स विंसे और जॉनी बेयरस्टो पारी का आगाज करने के लिए आ आ गए हैं, अटैक पर हैं भुवनेश्वर कुमार.

लेटेस्ट अपडेट्स 8:इंग्लैंड को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी और रूट को अपने शतक के लिए चार की, ऐसे में पांड्या की हाई फुल टॉस गेंद पर रूट ने बल्ला उठाया और गेंद को डीप मिड बाउंड्री पर भेजकर अपना शतक पूरा करने के साथ ही इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी। इंग्लैंड ने इस मैच को जीतने के साथ ही 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

लेटेस्ट अपडेट्स 7:पांड्या की गेंद को रूट ने थर्ड मैन की ओर खेला और सिंगल लिया और  इसी के साथ रूट और मोर्गन के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई. दोनों ने 118 गेंदों पर 100 की की पार्टनरशिप की और अभी भी मैदान पर टिके हुए हैं.


लेटेस्ट अपडेट्स 6:भुवी को इस ओवर में की गई गलती महंगी पड़ सकती है. उन्हें याद रखना होगा कि भारत ने कोई बड़ा लक्ष्य नहीं रखा है. पहले लगातार दो चौके खाने के बाद आखिरी की दो गेंदों पर और दो चौके। पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो ने मिड आॅफ की तरफ बाउंड्री और आखिरी गेंद पर एक ओर चौका. एक ओवर में चार चौके, काफी महंगा ओवर. भुवी की गेंद पर बेयरस्टो ने लगातार दो चौके जड़े, ओवर की दूसरी गेंद पर कवर के उपर से और तीसरी गेंद पर मिड विकेट के उपर से.

लेटेस्ट अपडेट्स 5: पारी की आखिरी गेंद पर विली ने भुवी को बेयरस्टो के हाथों डीप मिड विकेट पर कैच करवाकर भारत को 256 रन पर ही रोक दिया. भुवी ने 35 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली, वहीं ठाकुर ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन की पारी खेली. मेहमान भारत ने इंग्लैंउ के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा है. शाुर्दल ठाकुर ने  स्टोक्स की गेंद पर पिछले दो मैचों का पहला सिक्स लगाया, ये काफी चौंकाने वाला है, लेकिन सच है. इस मैच में भी 49वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स लगा. लेंथ गेंद को ठाकुर ने डीप मिड विकेट के उपर से हवा में खेला.

लेटेस्ट अपडेट्स 4: अपने पिछले ओवर में भले ही स्टोक्स इंग्लैंड के लिए थोड़े महंगे साबित हुए थे, लेकिन 40वें ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया. आखिरी के 10 ओवर का खेल बचा है और अभी तक भारत 200 के पार भी नहीं पहुंच पाई है. 40वें ओवर तक भारत अपने 200 रन से सिर्फ चार रन दूर था और इसे चार रन के लिए उसे 9 गेंदों का सामना करना पड़ा. भुवी ने स्टोक्स की गेंद पर सिंगल लेकर भारत के 200 रन पूरे किए.

लेटेस्ट अपडेट्स 3: वनडे में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी से अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी

145 तेंदुलकर

118 संगकारा

112 पोटिंग

103 कैलिस

96 महेला/ जयसूर्या

95 द्रविड

94 गांगुली

93 इंजमाम

83 कोहली

लेटेस्ट अपडेट्स 2: विराट कोहली सबसे कम पारी में बतौर कप्तान 3 हजार वनडे रन बनाने वाले विश्व  के पहले कप्तान बन गए हैं. कोहली ने 49 पारियों में बतौर कप्तान 3 हजार बनाए. दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 60 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे.

49 विराट कोहली

60 एबी डिविलियर्स

70 एमएस धोनी

74 सौरव गांगुली

83 ग्रैम स्मिथ/मिस्बाह उल हक

84 जयसूर्या/ रिकी पोटिंग

लेटेस्ट अपडेट्स 1: छठें ओवर की चौथी गेंद पर विली ने रोहित को अपना शिकार बना ही लिया। विली ने वुड के हाथों रोहित को कैच आउट करवाकर 2 रन के निजी स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया । विली ने आॅफ स्टंप पर अच्छी लेंथ गेंद पर रोहित छक्का लगाना चाहते थे और डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर कैच हो गए.