view all

Highlights, Cricket Score, IND vs ENG, 2nd Test at Lord's, DAY 3rd: इंग्लैंड ने ली 250 रन की बढ़त

बारिश से बाधित दूसरे दिन के खेल में 107 रन पर भारत की पहली पारी सिमट गई

FP Staff

England vs India (Test)

India 107/10 (35.2)R/R: 3.02
England 396/7 (88.1)R/R: 4.49
India 130/10 (47.0)R/R: 2.76
23:03 (IST)

23:02 (IST)

खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन के खेल को यहीं पर रोकने का फैसला किया गया है. तीसरे दिन का खेल शानदार रहा. लंच तक 89 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल 6 विकेट पर 350 रन के साथ खत्म किया. क्रिस वोक्स 120 रन और सैम करन 22 रन पर खेल रहे हैं. मैच के चौथे दिन देखना होगा कि मेजबान इंग्लैंड कहां तक अपनी पारी को खींच सकती हैं.

22:41 (IST)

खराब रोशनी के चलते खेल को रोक दिया गया है. 81 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं और 250 रन की अच्छी बढ़त भी हासिल कर ली है. 

22:33 (IST)

नई बॉल ली गई है, इशांत शर्मा ने नई गेंद से सैम करन को पहली गेंद फेंकी और करन ने बेहतरीन शॉट लगाते हुए दो रन लिया.

22:30 (IST)

अटैक पर अश्विन आए हैं और वोक्स ने अपने बैकफुट पर जम्प करके कवर की ओर चौका लगाया, इसी के साथ इंग्लैंड के 350 रन भी पूरे हो गए हैं.

22:16 (IST)

22:15 (IST)

बेयरस्टो की जगह सैम करन आए हैं स्ट्राइक पर  और आते ही उन्होंने कुलदीप के ओवर में दो चौके जड़कर उनका दबाव बनाना शुरू कर दिया. टी20 और वनडे क्रिकेट के बेस्ट स्पिनर कुलदीप यहां सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

22:10 (IST)

आखिरकार हार्दिक पांड्या ने बेयरस्टो को अपना शिकार बनाकर इस साझेदारी को तोड़ ही दिया. जब बेयरस्टो 93 रन पर खेल रहे थे तो  पांड्या की गेंद पर बेयरस्टो कार्तिक को कैच थमा बैठे.  इसके साथ ही बेयरस्टो अपने शतक से भी चूक गए .

22:03 (IST)

इंग्लैंड और भारत के बीच मैच में छठें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप 

173* बेयरस्टो और वोक्स
171 बॉथम और टेलर 1980
169 बॉथम और मिलर 1982
165* गोवर और मिलर 1979

21:55 (IST)

21:55 (IST)

पांड्या की गेंद पर वोक्स ने तीन रन लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, वोक्स में 129 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी जड़ी. चेहरे पर बड़ी स्माइल. पांड्या की गेंद को वोक्स ने मिड आॅन के उपर से पुल किया.

21:51 (IST)

कोहली  मैदान में वापस आ गए हैं, जब वह बाहर गए थे तो उनके राइट पैर में थोड़ा दर्द था. वह ट्रीटमेंट के लिए ड्रेसिंग रूम गए थे.

21:40 (IST)

क्रिस वोक्स अपने टेस्ट करियर के पहले शतक की ओर बढ़ रहे हैं . वहीं इंग्लैंड टीम 300 रन के काफी करीब पहुंच गई हैं.

21:38 (IST)

अश्विन की गेंद पर वोक्स ने हाथ खोला और चौका लगाते हुए बेयरस्टो के इस पार्टनरशिप को 150 के पार पहुंचा दिया. इस इंग्लिश जोड़ी ने भारत के गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरते हुए टीम को संकट से लगभग बाहर निकाल दिया है.

21:26 (IST)

टी के बाद दोनों बल्लेबाज और ज्यादा आक्रमक होकर खेल रहे  हैं. पिछले 10 ओवर में 42 रन आ चुके हैं. लगभग हर ओवर में दोनों एक बड़ा शॉट लगा रहे हैं ताकी बड़ी लीड हासिल की जा सके. 

21:23 (IST)

वोक्स अभी 73 रन पर खेल रहे हैं, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है.

21:15 (IST)

64वें ओवर करने आए अश्विन की पांचवीं और छठीं गेंद पर वोक्स ने लगातार दो चौके जड़े, इंग्लैंड की रनों की गति अब तेज हो रही है, वोक्स और बेयरस्टो की साझेदारी इस समय जम चुकी है जो भारत के लिए खतरे की घंटी है

21:08 (IST)

अश्विन के ओवर की चौथी शॉट गेंद पर बेयरस्टो ने लेफ्ट कवर्स पर चौका जड़ा.  वोक्स और बेयरस्टो के बीच अब तक 111 रनों की साझेदारी हो चुकी है जो कि भारत के कुल स्कोर से भी अधिक है.

21:02 (IST)

शमी के ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने डीप एक्सट्रा कवर पर चौका जड़ा, टी के बाद पहली बाउंड्री है, भारत के लिए हर रन के साथ लीड बढ़ती जा रही , ऐसे में भारत के लिए इसी सेशन में इंग्लैंड को निपटना जरूरी है

20:52 (IST)

टी के बाद पहला ओवर अश्विन को दिया गया, पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर बेयरस्टॉ और वोक्स के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई.

20:47 (IST)

टी के बाद मैच एक बाद फिर शुरू हो गया है. बल्लेबाज क्रीज पर ुतर चुके हैं, वहीं फिलहाल अश्विन कोहली की मदद से फील्ड सेट कर रहे हैं

20:28 (IST)

20:28 (IST)

टी ब्रेक तक 55 ओवर के खेल में इंग्‍लैंड ने पांच विकेट नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं और 123 रन की बढ़त हासिल कर ली है. बेयरस्‍टो 62 और वोक्‍स 55 रन पर खेल रहे हैं. 

20:25 (IST)

शमी की गेंद को बेयरस्टो ने खेला, यहां  एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील, बेयरस्टो सिंगल की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नहीं ले पाए. हालांकि गेंद ने काफी उपर टच किया था.

20:23 (IST)

इशांत की गेंद पर वोक्‍स ने चौका जड़कर अपना अपना पांचवां टेस्‍ट अर्धशतक जड़ा.  वोक्‍स ने 71 गेंदों पर 7 चौके लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. 

20:07 (IST)

फाइन लेग की ओर चौका जड़ा वोक्‍स भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. भारत को इस समय विकेट की जरुरत है.

20:01 (IST)

इशांत की शॉर्ट डिलीवरी पर वोक्‍स ने डीप बैकवर्ड स्‍क्‍वॉयर लेग की ओर चौका जड़ा. 

20:00 (IST)

अश्विन  की  गेंद पर वोक्‍स ने सिंगल लेकर इंग्‍लैंड के 200 रन पूरे किए. इंग्‍लैंड ने 92 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. लॉर्ड्स का मैदान तालियों से गूंजने लगा. 

19:46 (IST)

कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्‍टो ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनकी 19वीं टेस्‍ट फिफ्टी है. उन्‍होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

19:45 (IST)

बेयरस्‍टो ने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाकर एक्‍स्‍ट्रा कवर और लॉन्‍ग ऑफ के बीच से बाउंड्री लगाई और इसी के साथ 50 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हुई. बेयरस्‍टो अपने अर्धशतक से सिर्फ 3 रन दूर हैं.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 4: खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन के खेल को यहीं पर रोकने का फैसला किया गया है. तीसरे दिन का खेल शानदार रहा। लंच तक 89 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल 6 विकेट पर 350 रन के साथ खत्म किया. क्रिस वोक्स 120 रन और सैम करन 22 रन पर खेल रहे हैं। मैच के चौथे दिन देखना होगा कि मेजबान इंग्लैंड कहां तक अपनी पारी को खींच सकती हैं

लेटेस्‍ट अपडेट्स 3: शमी की गेंद पर वोक्‍स ने मिड विकेट और मिड ऑन के बीच से चौका जड़कर इंग्‍लैंड को 150 रन के पार पहुंचा दिया दिया. इंग्‍लैंड ने 44 रन की बढ़त हासिल की ली है.  32वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्‍मद शमी ने भारत को 5वीं  सफलता दिलाई.  श्‍मी ने बटलर ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया. बटलर फ्लि‍क करना चाहते थे, लेकिन चूक गए . मैदन छोड़ने से पहले बटलर ने बड़ी स्‍क्रीन की तरफ देखा.


लेटेस्‍ट अपडेट्स 2: 18 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्‍लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं और वह भारत की पहली पारी के स्‍कोर को पार से सिर्फ 44 रन पीछे हैं. पोप 17 और रूट 8 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी हो गई हैं. भारत को जल्‍द ही इस जोड़ी का भी तोड़ निकालना होगा. 22वें ओवर की दूसरी गेंद हार्दिक पांड्या ने पोप को एलबीडब्‍ल्‍यू करके रूट के साथ उनकी जोड़ी को तोड़ा. पोप ने रिव्‍यू लिया था, लेकिन यहां उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. गेंद उनके घुटने के करीब लगी. इंग्‍लैंड के पास अब कोई रिव्‍यू नहीं बचा है. पोप ने 28 रन की पारी खेली.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 1: जेनिंग्‍स के जाने के कुछ देर बाद ही कुक भी ईशांत शर्मा का शिकार बन गए. ईशांत की शानदार लेंथ गेंद पर कुक कार्तिक को कैच थमा बैठे.  कुक 21 रन बना सके. भारत के इंग्‍लैंड ने दोनों सलामी बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया वापसी भी कर रही है.