view all

Highlights, cricket score, IND vs ENG, 2nd Test at Lord's, DAY 2nd: 107 रन पर सिमट भारत की पहली पारी

पहले दिन का खेल बिना टॉस हुए पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था

FP Staff

England vs India (Test)

India 107/10 (35.2)R/R: 3.02
England 396/7 (88.1)R/R: 4.49
India 130/10 (47.0)R/R: 2.76
23:57 (IST)

वहीं भारतीय पारी के साथ ही दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया, दूसरे दिन का खेल बारिश से बा​धित होने के बावजूद भी इंग्लिंश गेंदबाजों ने स्टंप के समय तक भारत की पहली पारी समेट दिया। ओपनर्स के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद भारत को इस संकट से उभारने की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से लगाई जा रही थी, लेकिन कोहली के आउट होते ही भारतीय पारी भी पूरी तरह से बिखर गई .

23:53 (IST)

एंडरसन ने ईशांत शर्मा को अपना पांचवां ​शिकार बनाते हुए भारत की पहली पारी को 107 रन समेट कर रख दिया. ईशांत अपने बैकफुट पर थे और गेंद उनके पैड्स को लग गई और इसी विकेट के साथ एंडरसन पांच विकेट होल में शामिल हो गए.

23:48 (IST)

शमी के बल्ले के लगातार दूसरी बाउंड्री, ब्रॉड की गेंद पर शमी ने थर्ड मैन की ओर चौका जड़ा. दिन का खेल समाप्त होने में अब बस तीन ओवर ओर बचे हैं। देखना होगा कि क्या भारत अपनी पारी को अगले दिन तक खींच पाती हैं या नहीं.

23:46 (IST)

शमी ने ब्रॉड की गेंद पर बेहतरीन चौका जड़कर भारत को 100 के पार पहुंचाया.

23:45 (IST)

कुलदीप के जाते ही अश्विन भी क्रीज पर टिक नहीं पाए और ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. यहां अश्विन ने रिव्यू लिया था, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा। भारत अभी 100 रन को भी नहीं छू पाया और उसे 9 झटके लग गए.

23:41 (IST)

34वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने कुलदीप यादव को एलबीडब्ल्यू कर भारत को 8वां झटका दे दिया। एंडरसन ने चार विकेट ले लिए हैं और वह पांच विकेट के क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.

23:34 (IST)

एक ओर बाउंड्री, अश्चिन के बल्ले से एक और बड़ा शॉट, अश्विन ने डीप मिछ विकेट की ओर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया.

23:31 (IST)

ब्रॉड की गेंद पर अश्विन ने चौका जड़कर गेंदबाज का स्वागत किया. अश्विन ने कवर और पॉइंट के बीच जगह देखकर बाउंड्री जड़ी.

23:24 (IST)

स्ट्राइक पर कुलदीप यादव आए हैं, अब देखना  होगा कि भारत बचे हुए ओवर में कितना संघर्ष कर पाता है.

23:20 (IST)

भारत को लगा सातवां झटका, अजिंक्य रहाणे भी पवेलियन में पहुंचे. वह केवल 18 रन बनाकर लौट गए. भारत ने सातवां विकेट 84 रन पर गंवा

23:15 (IST)

उम्मीद है कि भारतीय पारी आज 100 रन का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन उसे विकेट गंवाने से परहेज करना होगा

23:13 (IST)

आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट के मंझे हुए बल्लेबाज हैं. आज उनके पास अपना हुनर दिखाने का मौका है. वह और अजिंक्य रहाणे अगर भारतीय पारी को संभालने में सफल रहते हैं तो ये कहानी लंबे समय तक सुनाई जाएगी

23:08 (IST)

विराट कोहली 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं, लेकिन वह अभी तक टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

23:06 (IST)

अब दस ओवर का खेल और बचा है. भारत के सामने चुनौती है कि वो और विकेट गिरने से बचाए रखे. अजिंक्य रहाणे पर है इस समय सारा दारोमदार

23:04 (IST)

आर अश्विन आए हैं हार्दिक पांड्या की जगह बल्लेबाजी के लिए

22:55 (IST)

भारतीय पारी पूरी तरह से यहां लड़खड़ा गई हैं. सैम करन ने  अपने ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक को बोल्‍ड करके भारत को छठा झटका दे दिया है. कार्तिक सिर्फ एक रन ही बना सके.

22:51 (IST)

अगली ही गेंद पर वोक्‍स ने बटलर को एक ओर मौका दिया और इस बार बिना कोई गलती किए बटलर ने पांड्या को पवेलियन भेज ही दिया. लॉर्ड्स में आज बटलर काफी लकी रहे. इससे पहले बटलर ने कोहली का कैच छोड़ा था और अगली ही गेंद पर उन्‍होंने भारतीय कप्‍तान का कैच लपका और अब बिल्‍कुल वैसा ही पांड्या के साथ हुआ. पांड्या सिर्फ 5 रन ही बना सके. 61 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौटे गए हैं.

22:48 (IST)

वोक्‍स  की गेंद पर स्लिप पर बटलर ने पांड्या का कैच छोड़ दिया और यहां पांड्या के खाते में चौका जुड़ा. गेंद बटलर से मामूली सी दूर रह गई थी. वोक्‍स यहां निराश दिख रहे हैं.

22:43 (IST)

स्‍ट्राइक पर हार्दिक पांड्या आए हैं. यहां पांड्या को रहाणे के साथ मिलकर स्‍टंप होने तक जिम्‍मेदारी संभालनी होगी.

22:40 (IST)

अगली ही गेंद पर वोक्‍स ने कोहली को बटलर के हाथों कैच करवाकर भारत की सबसे बड़ी उम्‍मीद को झटका दे दिया. वोक्‍स की शानदार गेंद, हवा में कर्व हुई.   और यहां सेकंड स्लिप पर बिना समय गंवाए कैच लपक दिया. भारतीय कप्‍तान सिर्फ 23 रन ही बना सके. 

22:37 (IST)

वोक्‍स की गेंद पर कोहली लकी रहे. स्लिप पर कोहली का कैच छूटा और गेंद थर्ड मैन की ओर बाउंड्री पर गई. 

22:29 (IST)

20 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. कोहली 19 और रहाणे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

22:28 (IST)

वोक्‍स की गेंद पर भारतीय कप्‍तान को वापस पवेलियन भेजने का मौका बन सकता था, कोहली ने गली की ओर शॉट लगाया, लेकिन गेंद थोड़ी पहले ही बाउंस होकर पॉप के हाथों में आई.

22:24 (IST)

अटैक पर वोक्‍स आए हैं.

22:10 (IST)

16वें ओवर में ब्रॉड की दूसरी गेंद का पर रहाणे के लिए एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील, लेकिन बेयरस्‍टो ने उन्‍हें बताया कि गेंद उंची थी. 

22:08 (IST)

यहां कोहली बनाम एंडरसन के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. एंडरसन का 15वें ओवर का सामना कोहली ने किया और इसमें वह एक भी सिंगल नहीं निकाल सके. तीसरी गेंद को एंडरसन की शानदार रही. वह जानते थे कि ऐसी ही गेंद पर वह कोहली का फंसा सकते हैं. हालांकि यहां को‍हली कुछ इंच से बच गए, लेकिन यहां वह निराश भी दिखे. 

21:55 (IST)

ब्रॉड के ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे को जीवनदान मिला. ब्रॉड की गेंद पर रहाणे ने अपने शरीर से दूर ड्राइव्‍स लगाई और यहां वह लकी रहे कि चौथे स्लिप पर खड़े रूट से कैच छूट गया. 

21:52 (IST)

ब्रॉड की गेंद पर इस बार रहाणे ने हाथ खोला और कवर की ओर चौका जड़ा. बेहतरीन शॉटण्‍

21:49 (IST)

21:48 (IST)

एंडरसन की गेंद पर कोहली के बल्‍ले से बाउंड्री निकली. कोहली ने अपने पीछे पैर का घुटना थोड़ा मोड़ा और ग्राउंड के सबसे लंबे हिस्‍से डीप कवर में चौका जड़ाण्‍

लेटेस्‍ट अपडेट्स 3:वहीं भारतीय पारी के साथ ही दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया, दूसरे दिन का खेल बारिश से बाधित होने के बावजूद भी इंग्लिंश गेंदबाजों ने स्टंप के समय तक भारत की पहली पारी समेट दिया। ओपनर्स के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद भारत को इस संकट से उभारने की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से लगाई जा रही थी, लेकिन कोहली के आउट होते ही भारतीय पारी भी पूरी तरह से बिखर गई .

लेटेस्‍ट अपडेट्स 2: भारतीय समयानुसार बारिश रुकने के बाद 5 बजकर 15 मिनट पर खेल को वापस शुरू होना था, लेकिन कुछ मिनट बाद एक बार फिर बारिश आ गई और निर्धारित समय से पहले ही लंच ब्रेक लेना पड़ा. लंच ब्रेक के बाद बारिश रुकी और खेल शुरू हुआ और सिर्फ 12 गेंदें ही फेंकी गई थी कि बारिश ने एक बार फिर खलल डाल दिया, लेकिन इन 12 गेंदों में ही भारत को तीसरा झटका लग गया. चेतेश्‍वर पुजारा रन आउट हो गए. 8.3 ओवर पर खेल को रोकना पड़ा. हल्‍की बूंदाबूंदी के कारण खेल को एक फिर से रोक दिया गया था, कोहली और पुजारा बाहर चले गए थे. लेकिन इंग्लिश प्‍लेयर्स  सभी मूव नहीं हुए और बल्‍लेबाजों को वापस बुलाना पड़ा और खेल शुरू किया गया.


लेटेस्‍ट अपडेट्स 1: पारी के पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर जेम्‍स एंडरसन ने भारत  को पहला झटका दे दिया. एंडरसन की गेंद को मुरली विजय सही से समझ नहीं पाए और बोल्‍ड हो गए. नई गेंद के साथ एंडरसन ने इंग्‍लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. अच्‍छी लेंथ की गेंद सीधे स्‍टंप के टॉप को हिट कर गई. बिना खाता खुले ही भारत ने अपना बड़ा विकेट गंवा दिया. सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर एंडरसन ने भारत को दूसरा झटका दे दिया. एंडरसन की गेंद पर बेयरस्‍टो ने कैच लिया. एंडरसन का दूसरा विकेट, राहुल अपनी इस पारी से नाखुश है. गेंद ऑफस्‍टंप के बाहर गिरी थी, राहुल इसे छोड़ सकते थे, लेकिन उन्‍होंने हिट किया और गेंद और बाहर चली गई. विराट कोहली अटैक पर आए और उन्‍होंने सिर्फ दो गेंदों का ही सामना किया था कि बारिश ने उनकी पारी में खलल डाल दी और फिलहाल खेल को रोक दिया गया है. आधे घंटे के खेल में भारत ने 11 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं.