view all

Highlights Cricket score, India vs Australia 4th Test at sydney, Day2: स्टंप होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के बनाए 24 रन

भारत ने 622/7 रन पर घोषित की पारी

FP Staff

Australia vs India (Test)

India 622/7 (167.2)R/R: 3.71
Australia 300/10 (104.5)R/R: 2.86
Australia 6/0 (4.0)R/R: 1.5
12:26 (IST)

12:24 (IST)

कुलदीप का मेडन ओवर और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए है. हैरिस 19 और ख्वाजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि भारत को आज एक सफलता भी मिल सकती थी, लेकिन पंत के हाथों ख्वाजा को जीवनदान मिला. वैसे तीनों सत्र आज भारत के पक्ष में रहे. मेजबान के सामने एक बड़ा स्कोर रखा है .

12:18 (IST)

दिन का आखिरी ओवर करवाने अटैक पर कुलदीप यादव आए है.

12:18 (IST)

बल्ले से कमाल दिखाने के बाद जडेजा गेंद से भी कमाल दिखा रहे हैं. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया. पूरे ओवर ख्वाजा उनके गेंद के सामने जूझते नजर आए.

12:16 (IST)

कुलदीप के ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा किस्मत वाले साबित हुए. यहां पर वह खुद का विकेट गंवाते गंवाते बचे. ख्वाजा को इससे पहले ही पंत ने हाथों जीवनदान मिला था. इस ओवर में कुलदीप ने दो रन दिए.

12:14 (IST)

जडेजा की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी, पहला ओवर ही मेडन करवाया. दूसरे छोर पर कुलदीप यादव अटैक पर है. यादव सीरीज में पहली बार दिखे हैं. उनसं उम्मीद की जा सकती है बचे हुए तीन ओवर में वह कुछ खास दिखा पाए.

12:10 (IST)

शमी और बुमराह के बाद अटैक पर जडेजा आए  ​है, वहीं चार ओवर का खेल बचा हुआ है.

12:07 (IST)

5 ओवर का खेल हो चुका है और मेजबान ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए है. हैरिस 17 और ख्वाजा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

12:00 (IST)

बुमराह की गेंद पर हैरिस ने हाथ खोला और डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर बाउंड्री लगाई. 6 ओवर का खेल बचा हुआ है और भारत की कोशिश कम से कम एक सफलता हासिल करने की तो हैं ही.

11:56 (IST)

ख्वाजा को जीवनदान, शमी की गेंद पर पंत ने ख्वाजा का कैच छोड़ा. पंत ने पहले स्लिप की ओर डाइव लगाकर गेंद को लपकना चाहा, लेकिन असफल रहे. ख्वाजा अभी अपना खाता तक नहीं खोल पाए. शतक लगाने के पंत का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, लेकिन इस चूक ने उन्हें यहां निराश जरूर कर दिया है.

11:45 (IST)

हैरिस ने शमी की गेंद पर कवर की ओर चौका लगाकर टीम का खाता खोला. 

11:44 (IST)

मोहम्मद शमी  अटैक पर 

11:43 (IST)

मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया​ पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर आ गए है .

11:38 (IST)

11:37 (IST)

11:35 (IST)

लायन ने जडेजा को बोल्ड करके 200 रन की साझेदारी को तोड़ा. जडेजा के बोल्ड होते ही कोहली ने पंत को भी वापस बुलाया लिया. भारत ने सात विकेट पर 622 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की. जडेजा 81 रन बनाकर बोल्ड हुए.

11:30 (IST)

चौके के साथ हेजलवुड का स्वागत करने के बाद पंत ने ओवर की तीसरी गेंद पर एक और बाउंड्री लगाई और इसी के साथ 150 रन भी पूरे कर लिए है. पंत ने अपना हेलमेट उताकर दर्शकों का अभिवादन किया. 

11:15 (IST)

कमिंस का काफी महंगा ओवर, इस ओवर में जडेजा के लगातार तीन चौकों सहित कुल चार चौके लगाए और इसी के साथ भारत 600 रन के पार पहुंच गया है. कमिंस ने 16 रन लुटाए और इस समय सभी कर नजर कप्तान कोहली पर टिकी हुई हैं.

11:10 (IST)

पंत और जडेजा के बीच 168 रन की पार्टनरशिप हो गई है, जो 7वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की दूसारी सर्वश्रेष्ठ पारी है. इससे पहले पुजारा और साहा के बीच 2017 में रांची 199 रन की पार्टनरशिप हुई थी. अब देखना होगा कि क्या आज यह जोड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं.

10:58 (IST)

हेजलवुड की गेंद पर पंत ने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाकर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया और इसी के साथ पंत और जडेजा के बीच 150 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है. भारत के 568 रन हो गए हैं.

10:50 (IST)

जडेजा ने लायन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक जड़ने के बाद अपने पुराने अंदाज में इसका जश्न मनाया 

10:48 (IST)

हेड की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाया और गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा दिया. इसी चौके के साथ भारत के 550 रन पूरे हो गए है. जडेजा भी अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गए हैं.

10:40 (IST)

पंत 120 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में पंत का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में ओवल में खेली 114 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया है. एशिया के बाहर किसी भारतीय विकेटकीपर का यह सर्वोच्च स्कोर भी है. 

10:36 (IST)

मेलबर्न में पहली पारी घोषित करने पर कप्तान कोहली की काफी आलोचना भी हुई थी और वह भी ऐसे समय में जब रोहित शर्मा मैदान पर आक्रामक रूप में बल्लेबाजी कर रहे थे. दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाज मैदान पर टिक भी नहीं पाए थे. हालांकि गेंदबाजों के दम पर भारत ने मैच में जीत हासिल की. इसीलिए शायद कोहली यहां टीम की स्थिति को काफी मजबूत करने करना चाहते हैं और 530 रन जोड़ने के बावजूद पारी घोषित नहीं कर रहे हैं.

10:27 (IST)

लबुशेन की गेंद पर जडेजा ने दो रन लिए और इसी के सा​थ पंत और जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है.

10:23 (IST)

10:20 (IST)

लबुशेन की गेंद पर पंत ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है. दोनों ही शतक उन्होंने घर से बाहर लगाए है. पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. 

10:17 (IST)

लायन की गेंद को जडेजा ने हिट किया और यहां पर आपसी तालमेल की कमी के चलते पंत के लिए परेशानी खड़ी हो गई. जडेजा सिंगल लेना चाहते थे और थोड़ा बाहर निकले, लेकिन वापस क्रीज में चले गए. पंत भी काफी बाहर आ गए थे और उन्हें डाइव लगाकर क्रीज में वापस जाना पड़ा.इसी वजह से उन्हें कुछ चोट भी आई.

10:12 (IST)

लायन की गेंद पर पंत ने तीन रन लिए और इसी के साथ भारत के 500 रन भी पूरे हो गए है. भारत काफी मजबूत स्थिति में है. 

10:09 (IST)

लायन के बाद अटैक पर लबुशेन आए है. लबुशेन ने अभी तक 13 ओवर फेंके हैं, लेकिन अभी भी पहली सफलता की तलाश कर रहे हैं. लबुशेन को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ और रिकी पोटिंग ने समर्थन किया था. हालांकि गेंदबाजी में अभी तक तो लबुशेन अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. 

लेटेस्ट अपडेट्स: कुलदीप का मेडन ओवर और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए है. हैरिस 19 और ख्वाजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि भारत को आज एक सफलता भी मिल सकती थी, लेकिन पंत के हाथों ख्वाजा को जीवनदान मिला. वैसे तीनों सत्र आज भारत के पक्ष में रहे. मेजबान के सामने एक बड़ा स्कोर रखा है.

The 4th India vs Australia Test is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the fourth Test between Australia and India.


 

इस सीरीज के रन मशीन चेतेश्वर पुजारा दिन का खेल समाप्त होने तक मैदान पर डटे हुए है. सिडनी टेस्ट के पहले मेजबान गेंदबाजों की शरीर पर आती तेज रफ्तार गेंदें भी भारत के इस बल्लेबाज के हौंसले को तोड़ नहीं पाई और धीमी शुरुआत के बावजूद पूरे दिन मैदान पर टिककर भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं. पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन पर मैदान पर डटे हुए हैं.

फिर फ्लॉप रहे राहुल

रोहित शर्मा के घर लौटने पर सिडनी टेस्ट में हनुमा ने पारी का आगाज न करवाकर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल से करवाया गया. मयंक तो अपनी लय बरकरार रखने में कामयाब रहे, लेकिन राहुल अपने खराब प्रदर्शन से बाहर नहीं निकल पाए. 10 रन पहर ही राहुल के रूप में भारत को झटका लगा. पिछले कुछ पारियों में राहुल का यही हाल रहा.