view all

Highlights, Cricket score, India vs Australia 4th Test at Sydney, Day 4: खराब मौसम के कारण जल्दी हुआ स्टंप, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 6 रन

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर ऑल आउट हो गई

FP Staff

Australia vs India (Test)

India 622/7 (167.2)R/R: 3.71
Australia 300/10 (104.5)R/R: 2.86
Australia 6/0 (4.0)R/R: 1.5
12:00 (IST)

11:59 (IST)

खराब रोशनी और बारिश के कारण के कारण मजबूरन समय से पहले चौथे दिन का खेल समाप्त करना पड़ा. चौथे दिन सिर्फ 25.3 ओवर का ही खेल हो पाया. जिसमें भारत ने मेजबान की पहली पारी को 300 रन पर ऑल आउट करने के बाद उन्हें फॉलोऑन​ खेलने पर मजबूर ​कर दिया. स्टंप होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान  के 6 रन बना लिए हैं. ख्वाजा 4 और मार्कस हैरिस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

11:47 (IST)

खराब रोशनी के खेल अभी तक रुका हुआ है और स्टंप होने की आधिकारिक घोषणा होने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन अगर बारिश शुरू हो जाती है तो इसकी घोषणा पहले ही हो सकती है.

10:51 (IST)

खराब रोशनी को लेकर रवि शास्त्री, कोहली और अंपायर्स के बीच लंबी बातचीत चली. 31 ओवर का खेल बचा हुआ हूं. सोमवार को भी मौसम का हाल आज जैसा ही रहने वाला है.

10:37 (IST)

टी ब्रेक खत्म हो चुका है, लेकिन खराब रोशनी के चलते खेल शुरू नहीं किया गया. अंपायर्स मैदान पर आकर जांच कर रहे हैं.

10:18 (IST)

टी ब्रेक हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन खेलते हुए बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं. ख्वाजा 4 और हैरिस दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:14 (IST)

10:13 (IST)

ऑस्ट्रेलिया शायद इस मैच को भुलाना चाहेगी, क्योंकि 2005 के बाद वह पहली बार फॉलोऑन खेल रही है. इससे पहले 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

10:09 (IST)

बुमराह के बाद शमी का भी मेडन ओवर

10:07 (IST)

बुमराह का मेडन ओवर, बेहतरीन गेंदबाजी. टी ब्रेक में होने में अभी 15 मिनट का समय बचा है और भारत की कोशिश कम से कम एक सफलता हासिल करने की तो होगी ही.

09:59 (IST)

ख्वाजा ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर बाउंड्री लगाकर टीम का खाता खोला. 

09:57 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज दूसरी पारी के लिए मैदान पर आ गए हैं. ख्वाजा और मार्कस हैरिस पारी का आगाज कर रहे हैं. शमी अटैक की शुरुआत करेंगे.

09:55 (IST)

09:54 (IST)

भारत ने मेजबान को फॉलोऑन दिया है. भारत को यहां इतिहास रचने के लिए 10 की जरूरत है. भारत अभी भी 322 रन से आगे है. 

09:49 (IST)

अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने हेजलवुड को एलबीडब्ल्यू आउट करके मेजबान की पारी को 300 रन पर रोक दिया. कुलदीप की गुगली हेजलवुड के फ्रंट फुट पर लगी और अंपायर ने आउट करार दिया. मेजबान ने हालांकि रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर कॉल मानी गई.

09:46 (IST)

कुलदीप की गेंद पर स्टार्क ने सिंगल लिया और इसी के साथ मेजबान के 300 रन पूरे हो गए हैं.

09:39 (IST)

दूसरे सेशन के शुरुआती एक घंटे में तीन विकेट लेने के बाद स्टार्क और हेजलवुड की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रखा है. दोनों के बीच 400 रन से अधिक की साझेदारी हो गई है. 

09:27 (IST)

मेजबान के 100 ओवर का खेल हो चुका है और उसने 9 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए हैं. स्टार्क 21 और हेजलवुड 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

09:25 (IST)

ड्रिंक्स ब्रेक हो चुका है. एक घंटे के खेल में 15.3 ओवर का खेल हुआ है. जिसमें 45 रन के साथ 3 विकेट लिए हैं भारत ने. अगर विहारी हेजलवुड का कैच ले लेते तो मेजबान टीम उसी समय आॅल आउट हो जाती.

09:21 (IST)

भारत को सिर्फ एक विकेट की जरूरत है, लेकिन स्टार्क और हेजलवुड की जोड़ी उनका इंतजार बढ़ा रही है. हेजलवुड ने स्क्वॉयर लेग की ओर से बाउंड्री लगाकर गेंदबाज जडेजा का स्वागत किया. हेजलवुड और स्टार्क के बीच 23 रन की साझेदारी हो गई है. 

09:11 (IST)

जडेजा की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी, सिर्फ दो रन दिए.

09:10 (IST)

कुलदीप ने इस पारी में अभी तक चार विकेट ले लिए है और उनके पास 5 विकेट के हॉल में शमिल होने का सुनहरा मौका था, लेकिन उनकी गेंद पर विहारी कैच लेने में चूक गए और अब जडेजा उनकी जगह पर आए हैं. 

09:06 (IST)

मेजबान की पारी कुलदीप के इस ओवर में ही सिमट जाती, लेकिन हनुमा ने हेजलवुड का कैच छोड़ दिया. हेजलवुड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और उन्होंने कवर पॉइंट पर मौजूद विहारी की ओर सीधा कट लगाया. गेंद काफी उपर थी. जहां विहारी चूक गए.

09:03 (IST)

क्रीज पर स्टार्क और हेजलवुड हैं, हालांकि स्टार्क संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनको फॉलोआॅन टालने के लिए 159 रन की जरुरत है.

08:56 (IST)

कुलदीप यादव ने लायन को एलबीडब्यू करके भारत को नवीं सफलता दिला दी. लायन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. लायन ने घुटने के बल  नीचे होकर स्वीप लगाया लेकिन उससे पहले पैड्स से लग गई. गेंद स्टंप को हिट कर रही थी. 

08:49 (IST)

अपने पिछले ओवर में काफी रन लुटाने के बाद इस ओवर में बुमराह ने ​हैंड्सकॉम्ब को बोल्ड करके भारत को 8वीं बड़ी सफलता दिला दी. हैंड्सकॉम्ब 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हैंड्सकॉम्ब ने ऐसी गेंद की शायद उम्मीद नहीं की थी, इसीलिए वह पीछे थे और एंगल को कवर नहीं किया. दूसरी नई गेंद से भारत काफी अच्छा कर रही है. दिन का दूसरा विकेट .

08:46 (IST)

कुलदीप की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले से निकली एक और बाउंड्री, हैंड्सकॉम्ब ने क्रीज का बखूबी इस्तेमाल करते हुए अंदर गए और डीप मिड विकेट की ओर जोरदार चौका जड़ा. 

08:44 (IST)

बुमराह और शमी के बाद कुलदीप यादव अटैक पर आए है. ओवर की दूसरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले से डीप स्क्वॉयर लेग की ओर  बाउंड्री निकली.  चाइनामैन की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने अपनी कलाईयों को घुमाया और स्वीप लगाया.

08:37 (IST)

दूसरा सेशन देरी से शुरू होने कारण टी ब्रेक भारतीय समयानुसार 10.20 और स्टंप 12.30 बजे होगा. चौथे दिन ​सिर्फ 58 ओवर का ही खेल होगा. 

08:35 (IST)

बुमराह का महंगा ओवर. इस ओवर में उन्होंने 9 रन लुटाए. स्टार्क ने चौके के साथ उनका स्वागत किया और चौथी गेंद पर 5 रन लुटा दिए. हालांकि इस समय भारत काफी मजबूत स्थिति में हैं तो बुमराह के इस ओवर को नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि वह किसी भी स्थिति में विकेट निकालने का दम रखते हैं. मेलबर्न में उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे.

लेटेस्ट अपडेट्स: खराब रोशनी और बारिश के कारण के कारण मजबूरन समय से पहले चौथे दिन का खेल समाप्त करना पड़ा. चौथे दिन सिर्फ 25.3 ओवर का ही खेल हो पाया. जिसमें भारत ने मेजबान की पहली पारी को 300 रन पर ऑल आउट करने के बाद उन्हें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया. स्टंप होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान  के 6 रन बना लिए हैं. ख्वाजा 4 और मार्कस हैरिस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

The 4th India vs Australia Test is being telecast on Sony Sports Network. The Australia-India live streaming will take place on sonyliv.com. Click here to know when and where to watch the fourth Test between Australia and India.


बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बना दिया है. खराब रोशनी और बारिश से सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म कर दिया गया. स्टंप होने तक मेजबान ने 6 विकेट गंवाकर 236 रन बना लिए और अब उस पर ऑस्ट्रेलिया का खतरा मंडरा रहा है.  तीसरे दिन की शुरुआत कंगारु टीम ने मजबूती के साथ की दी थी, लेकिन लंच के बाद गेंदबाजों ने पूरा मैच ही एकतरफा कर दिया. तेज बारिश के चलते 16 ओवर पहले दिन का खेल समाप्त हुआ हो गया. पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन पर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव ने 71 रन देकर 3, रवीन्द्र जडेजा ने 62 रन पर 2 और मोहम्मद शमी ने 54 रन पर एक विकेट लिया. वहीं मेलबर्न में अपनी गेंदबाज से धमाल मचाने वाले जसप्रीत बुमराह अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए.