view all

Highlights, Cricket Score, NZ vs ENG 2nd test, Day 4: स्टंप तक न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के बनाए 42 रन

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 352 रनों पर घोषित की और न्यूजीलैंड को 382 रनों का लक्ष्य दिया

FP Staff

New Zealand vs England (Test)

England 307/10 (96.5)R/R: 3.17
New Zealand 278/10 (93.3)R/R: 2.97
England 352/9 (106.4)R/R: 3.3
New Zealand 256/8 (124.4)R/R: 2.05

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड  ने 352 रन बनाने के बाद पारी घोषित की. इसके साथ उसने 381 रनों की बढ़त हासिल की और न्यूजीलैंड को 382 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की ओर से स्टोनमैन और जेम्स विन्स ने 60 और 76 रनों की पारी खेली थी.

जेम्स विन्स  और मार्क स्टोनमैन के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 202 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 231 रन हो गई थी. इससे पहले न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के 307 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 278 रन पर आउट हो गई थी.


न्यूजीलैंड की तरफ से बीजे वटलिंग ने 85, कोलिन ग्रैंडहोम ने 72 और टिम साउदी ने 50 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 54 रन देकर छह और जेम्स एंडरसन ने 76 रन देकर चार विकेट लिए. इंग्लैंड ने इसके बाद पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (14) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन विन्स और स्टोनमैन ने दूसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़कर टीम को इस झटके से उबारा. स्टंप होने तक कप्तान जो रूट 30 और डेविड मलान 19 रन पर खेल रहे थे.