view all

Highlights, BAN vs SL, Asia cup 2018 at Dubai: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराया

बांग्लादेश के दिए 262 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम 124 रन पर ही सिमट गई

FP Staff

Bangladesh vs Sri Lanka (ODI)

Bangladesh 261/10 (49.3)R/R: 5.27
Sri Lanka 124/10 (35.2)R/R: 3.50

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. एशिया कप में बांग्लादेश ने लगातर अच्छा प्रदर्शन किया है; पिछले चरण में घरेलू मैदान पर बांग्‍लादेशी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी, हालांकि यह टी20 प्रारूप में खेला गया था. वर्ष 2012 में वह 50 ओवर के प्रारूप के फाइनल में खेले थे. मशरफे मुर्तजा की अगुआई वाली टीम के पास दुबई और अबूधाबी में धीमी पिच के लिए अच्छी गेंदबाजी लाइन-अप हैं. वहीं बल्लेबाजी में तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह रियाद शामिल हैं. श्रीलंका ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारत ने पिछले 24 महीनों में सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं. टीम में बदलाव का दौर काफी लंबा चल रहा है, इसके अलावा अंदरुनी मुद्दे जैसे बोर्ड का प्रशासन और वेतन विवाद से भी उन्हें कुछ समय से जूझना पड़ रहा है.