view all

Highlights, AFG vs BAN, Asia cup 2018 at at Abu Dhabi Super 4: आखिरी बॉल पर तीन रन से हारा अफगानिस्तान

इस हार के साथ ही अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा

FP Staff

Afghanistan vs Bangladesh (ODI)

Bangladesh 249/7 (50.0)R/R: 4.98
Afghanistan 246/7 (50.0)R/R: 4.92

एशिया कप में सुपर फोर में भारत पाकिस्‍तान के अलावा अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमों को सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जहां अफगानिस्‍तान को पाकिस्‍तान ने तीन विकेट से हराया था, वहीं बांग्‍लादेश को भारत ने सात विकेट से हराया था. दोनों ही टीम इससे पहले ग्रुप स्‍तर पर पर आमने सामने हुई थी, जहां अफगानिस्‍तान बांग्‍लादेश को हराकर ग्रुप की विजेता रही थी. भले ही सुपर फोर ने दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना हो, लेकिन यहां दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिलेगी. बांग्‍लदेश की नजर ग्रुप स्‍तर पर हुई गलतियों को सुधारते हुए उस हार का बदला लेने पर होगी, वहीं अफगान टीम एक बार फिर बांग्‍लादेशी टीम पर फतह हासिल करने के इरादे से उतरेंगी. अफगान के कप्‍तान अस्‍गर और शहिदी बांग्‍लादेश के लिए जरूरत परेशानी बन सकते हैं, क्‍योंकि दोनों शानदार फॉर्म में हैं और पाकिस्‍तान के मजबूत गेंदबाजी अटैक का सामना करते हुए दोनों ने अर्धशतकीपय खेली थी. बल्‍लेबाजी के साथ अफगान टीम को गेंदबाजी खेमा भी काफी मजबूत है. बांग्‍लादेश को उनके स्‍टार खिलाड़ी के राशिद खान के लिए अलग से जरूर कोई रणनीति बनानी होगी.