view all

न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के खिलाड़ी की मौत, गेंदबाजी के दौरान हुआ मैदान पर हादसा

भारत के 33 वर्षीय हरीश गंगाधरन कोच्चि के रहने वाले थे और वह पांच साल पहले ही न्यूजीलैंड में बसे थे, गंगाधरन ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब से खेलते थे

FP Staff

मैदान पर खिलाड़ियों की मौत होना दुखद है लेकिन तमाम उपायों के बावजूद ऐसे हादसों में कमी नहीं आई है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ. न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी हरीश गंगाधरन की मैदान पर गिर कर मौत हो गई. ऐसा तब हुआ जब वह अपने क्लब के लिए मैच खेल रहे थे. वह ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब की सेकेंड ग्रेड टीम के लिए खेलते थे.

33 साल के गंगाधरन की डुनेडिन के सनीवेल स्पोर्ट्स सेंटर पर खेले जा रहे मैच में अचानक तबियत बिगड़ी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ वह गेंदबाजी कर रहे थे. न्यूजीलैंड के अखबारों की खबरों के मुताबिक गंगाधरन ने मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की.


ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट जॉन मोएल ने बताया कि गंगाधरन उनके क्लब की सेकेंड ग्रेड टीम के लिए खेलते थे. जॉन मोएल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा,  'मेरा दिल इस खबर की पुष्टि करते के दौरान टूटा हुआ है. ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब की हरीश गंगाधरन को हर कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका.'

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand, 1st T20 at Wellington : केन विलियमसन ने कहा, भारत के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ परखने को लेकर रोमांचित हूं

खबरों के मुताबिक गंगाधरन टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी की शुरुआत करते थे. गंगाधरन ग्रीन आइलैंड की तरफ से छह सीजन से खेल रहे थे. भारत के कोच्चि के रहने वाले गंगाधरन पांच साल पहले ही न्यूजीलैंड में बसे थे. उनके परिवार में पत्नी निशा हरीश और उनकी तीन साल की बेटी हैं.

हरीश के साथी खिलाड़ी साइरस बारनाबस ने बेहद भावुक होते हुए कहा कि गंगाधरन ने मैच से पहले तीन बातों पर चर्चा की थी. गंगाधरन ने कहा था कि पूरे 50 ओवर खेलेकर कम से कम 250 का स्कोर बनाएंगे और कोई एक खिलाड़ी शतक लगाएगा. उनकी टीम ने ये तीनों लक्ष्य हासिल किए. बारनाबस ने खुद शतक लगाया और हरीश ने अंत तक उनका साथ दिया. हरीश 30 रन पर नाबाद रहे. लेकिन अफसोस कि हरीश अब इस दुनिया में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Vidarbha vs Saurashtra, Ranji Trophy Final day 3: स्नेल पटेल के साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सौराष्ट्र को संभाला