view all

Ind vs NZ: बड़े भाई के मुरीद हुए हार्दिक पांड्या, ट्वीट करके कहा क्रुणाल पर गर्व है

कीवी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेकर क्रुणाल पांड्या ने एक बड़े कारनामे को अंजाम दिया है, क्रुणाल न्यूजीलैंड में टी20 मैच में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं

FP Staff

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने जीत में अहम निभाया. इसके बाद क्रुणाल को हर जगह से बधाई संदेश दिए. इसी बीच उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने ट्विट करके उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने क्रुणाल के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा 'आप पर बेहद गर्व है'. क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के ये जोड़ी भारतीय टीम में एकसाथ खेलने वाली भाईयों की तीसरी जोड़ी है. दोनों ने अब तक दो टी20 मैच एक साथ खेले हैं. उनसे पहले इरफान पठान-युसुफ पठान और मोहिंदर-सुरिंदर अमरनाथ की जड़ी एक साथ खेल चुकी हैं.


क्रुणाल पांड्या को साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अपने चार ओवर में 28 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए. वहीं पिछले मैच में चार ओवर में 37 रन देकर उनके हाथ केवल एक ही विकेट आया था. कीवी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेकर क्रुणाल पांड्या ने एक बड़े कारनामे को अंजाम दिया है. क्रुणाल न्यूजीलैंड में टी20 मैच में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड में टी20 में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.<