view all

श्रीलंका बनाम भारत, पहला टेस्ट : पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड

पहली पारी में जड़ा अर्ध शतक

FP Staff

गॉल टेस्ट में भारत और श्रीलंका के बीच खेल जा रहे पहले टेस्ट में हार्दिक पांड्या ने शानदार डेब्यू किया है. पहली पारी में शानदार फिफ्टी जड़ने के साथ ही पांड्या ने खुद पर जताए कप्तान कोहली के भरोसे को सही साबित किया है. विराट ने चाइनामैन कुलदीप यादव को ड्रॉप कर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए हार्दिक पांड्या को चुना है. विराट के इस पैसले पर कई लोगों ने आश्चर्य भी जताया था.

लेकिन पांड्या ने कप्तान के इस फैसले का मान रखते हुए पहले मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक तो जड़ा ही साथ ही अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी कर लिया है, जो आजतक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है.


पांड्या ने अपने नाम रिकॉर्ड के तौर पर एक ऐसा करिश्मा किया है, जिसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े –बड़े  बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में तीन छक्के जड़े हैं.

पांड्या ने अपनी इस 50 रन की पारी में तीन छक्के लगाए. और ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं