view all

मयंक अग्रवाल की भारतीय टीम से गैरमौजूदगी पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

हरभजन ने साफ तौर पर तो नहीं कहा कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं लेकिन अपने इस ट्वीट से उन्होंने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़ा कर दिए हैं

FP Staff

इसी महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. हालांकि जबसे टीम की घोषणा की गई है तबसे लोग बार-बार टीम में युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके टीम में मयंक का नाम होने पर हैरानी जताई है. उन्होंने लिखा 'मयंक अग्रवाल का नाम कहां है. इतने रन बनाने के बावजूद टीम में उनका नाम नहीं है. शायद अलग लोगों के लिए अलग नियम है.'

हरभजन ने साफ तौर पर तो नहीं कहा कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं लेकिन अपने इस ट्वीट से उन्होंने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़ा कर दिए हैं.


कर्नाटक के मयंक अग्रवाल पिछले सीजन रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. सभी टूर्नामेंट और इंडिया ए की ओर से खलते हुए मयंक अग्रवाल से शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में उन्हें मौका न दिए जाने पर क्रिकेट प्रशंसकों ने भी कई बार चयन समिति को कठघरे में खड़ा किया है. अब हरभजन सिंह के भी इस सवाल को उठाने के कारण एक बार फिर सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.