view all

रहाणे को टीम में न शामिल करने के सवाल पर हरभजन का दो टूक जवाब

तीसरे टेस्ट मैच में अच्छे परिणाम की जताई उम्मीद

FP Staff

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल रहे गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ खेलकर टीम को कोई फायदा नहीं हुआ है. उनका कहना है कि इससे अच्छा तो टीम पहले ही साउथ अफ्रीका चली जाती, जिससे उसे वहां अभ्यास करने का समय तो मिल जाता है. गौरतलब है कि टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मैच हार गंवा चुकी है और अब उस पर क्लीन स्वीप का संकट मंडरा रहा है.

भज्जी ने विकल्प देते हुए कहा कि अगर साउथ अफ्रीका नहीं भी जा पाते, इस मुश्किल दौरे से पहले अपने ही देश धर्मशाला में अभ्यास करना चाहिए था, क्योंकि धर्मशाला की ऊंचाई और ठंडे मौसम के साथ वहां तेजी और उछाल के बीच तैयारी करना अनुकूल होता.


टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल न किए जाने पर उठ रहे सवालों पर हरभजन ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उनके शामिल होने के बाद नतीजा कुछ और होता इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. हालांकि उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को शामिल किए जाने के फैसले को गलत बताया. उन्होंने इशांत की तुलना में भुवनेश्वर को मैच विजेता बताया. उन्होंने जोहानसबर्ग में अच्छे परिणाम की उम्मीद जताई है.