view all

चौथे स्‍थान के मिथक को तोड़ने के लिए तुर्की में एशियाड की तैयारी करेंगे राकेश पात्रा

राकेश विश्‍व कप चैलेंज और कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में चौथे स्‍थान पर रहे थे

Bhasha

अपने चौथे स्‍थान के मिथक को तोड़कर पोडियम तक पहुंचने के लिए भारतीय जिम्‍नास्‍ट राकेश पात्रा तुर्की में विशेष तैयारी करेंगे. इसके लिए वह शनिवार को तुर्की रवाना होंगे. ओड़िशा का यह 26 वर्षीय जिम्नास्ट इस महीने के शुरू में तुर्की के मर्सिन में एफआईजी विश्व चैलेंज कप में चौथे स्थान पर रहा था.पात्रा फरवरी में मेलबर्न विश्व कप में भी मामूली अंतर से पदक से चूक गए थे और चौथे स्थान पर रहे थे. यहां तक कि गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भी वह चौथा स्थान ही हासिल कर पाए थे.

राकेश ने पीटीआई से कहा कि इतनी अधिक प्रतियोगिताओं में चौथे स्थान पर रहना मेरे लिए निराशाजनक है. मैं मामूली अंतर से पदक से चूका. इससे आप निराश होते हो, लेकिन यही खेल है. खुद के लिए चुनौती तय करना और फिर बेहतर प्रदर्शन करना. एशियाई खेल तीन सप्ताह बाद शुरू होंगे और राकेश ने कहा कि वह तुर्की में यूरोपीय खेलों के पदक विजेता इब्राहिम कोलाक के साथ अभ्यास करने को लेकर उत्साहित हैं.