view all

भारत में किताब बेचने का जरिया बने ग्रेग चैपल भी करेंगे भारतीय क्रिकेटरों से मिले इस तोहफे की नीलामी

टीम इंडिया के कोच रहे ग्रेग चैपल को अपने कार्यकाल के दौरान बड़े भारतीय क्रिकेटरों से विवाद के लिए याद किया जाता है

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के जोरदार बल्लेबाज और कप्तान रहे ग्रेग चैपल को भारत मे बतौर कोच उस वक्त के सितारों से सजी टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों के साथ विवाद के लिए याद किया जाता है. हाल के दिनों में ग्रेग चैप भारत में उस दौर के क्रिकेटरों और पत्रकारों के लिए अपनी किताब को बेचने का अहम जरिया भी बने हुए हैं. हाल ही में ऐसी कई किताबें आई हैं जिनमें बतौर कोच, ग्रैग चैपल के कार्यकाल के किस्सों को चटखारे लगाकर लिखना किताब को बेचने की अहम रणनीति के तौर अपनाया गया है.

अब चैपल ने भी बदला लेने की ठानी है. वह भी कुछ ऐसी चीज बेचने जा रहे हैं जो उन्हें भारतीय क्रिकेटरों के हासिल हुई है. फर्क इतना है कि चैपल इससे होने वाली कमाई को चैरिटी में देने का मन बनाए हुए हैं. चैपल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उस बल्ले की नीलामी करने वाले है जिस पर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में खिताब हासिल करने वाली टीम इंडिया ने दस्तखत किए थे. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में साउथ अफ्रीकी में पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर ऐतिहासिक जीत के बाद यह बल्ला चैपल को गिफ्ट किया था.


मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक 24 मई को चैपल ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक डिनर का आयोजन किया है. इस डिनर में कुल 400 मेहमानों में से 30 बारतीय मूल के ऑस्ट्रलियन भी होगें. चैपल को उम्मीद है कि ये भारतीय 11 वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटरों के दस्तखत वाले बल्ले की नीलामी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे.