view all

जिन कपिल देव से होती है पांड्या की तुलना, जानिए क्या है उनकी पांड्या को सलाह...

महान ऑलराउंडर कपिल देव के मुताबिक पांड्या को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है

FP Staff

जब जब टीम इंडिया में कोई ऑलराउंडर जगह बनाता है तो उसकी तुलना कपिल देव से की जाती है. हाल ही में कपिल देव से तुलना किए जाने वाले क्रिकेटर बने हैं हार्दिक पांड्या. साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट में 93 रन की पारी खेलने के अलावा पांड्या का बल्ला इस दौरे पर खामोश ही रहा. अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने पांड्या को सलाह दी है कि अपनी बल्लेबाजी पर अधिक मेहनत करे क्योंकि एक आलराउंडर के रूप में यह उनका मुख्य टेलैंट है.

किसी भी प्रतिभाशाली आलराउंडर की तुलना कपिल से करना एक चलन बन गया है लेकिन 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल की सलाह कि पांड्या बिना किसी दबाव के खेले.


कपिल ने पीटीआई के साथ बात करते हुए में कहा है , ‘पांड्या ने अपने खेल की झलक दिखा दी है. उसके पास प्रतिभा और योग्यता है. किसी के साथ भी तुलना करने से उस पर दबाव बनेगा. मैं चाहता हूं कि वह खुलकर खेले और अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाए.’

कपिल के अनुसार प्रत्येक ऑलराउंडर दो में से एक कौशल में मजबूत होता है और पांड्या मुख्य रूप से बल्लेबाजी ऑलराउंडर है.

उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत जल्दी उससे काफी उम्मीद लगा दी है लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने की योग्यता है. उसे हालांकि एक आलराउंडर के रूप में सफलता अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. ’

(एजेंसी इनपुट के साथ)