view all

मैच के दौरान पिच पर गिरा पूर्व रणजी खिलाड़ी, हुई मौत

राजेश घोडगे उस समय नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे

FP Staff

गोवा के पूर्ण रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे ने एक स्थानीय स्तर के मैच के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया. घोडगे 47 साल के थे. मडगांव शहर में राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में हुए एक स्थानीय मैच के दौरान घोडने गश खाकर गिर गए. उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

टूर्नामेंट का आयोजन मडगांव क्रिकेट क्लब ने करवाया था. घोडगे जब गिरे, उस समय वह नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे और करीब 3 बजे रहे थे. कहा जा रहा है कि घोडगे को स्वास्थय संबंधी कोई समस्याएं नहीं थी और वह रोज क्रिकेट खेलते थे. स्थानीय क्रिकेट में काफी सक्रिय घोडगे 1999 से 2000 तक रणजी टीम का हिस्सा रहे थे.