view all

खराब फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल ने कहा, जल्द करूंगा शानदार वापसी

भारत दौरे पर मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा था और वो एक बार भी बड़ी पारी नहीं खेल सके

FP Staff

भारत दौरे पर लगातार फ्लॉप रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. मैक्सवेल का मानना है कि उन्हें अपनी फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. मैक्सवेल ने कहा, 'भले ही मैं रनों के सूखे से गुजर रहा हूं लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ अपने देश के लिए अच्छी क्रिकेट खेलने पर है.

मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले मैचों में मैं बड़ी पारियां खेलूंगा और इस बहस को खत्म कर दूंगा. मुझे नहीं लगता कि मौजूदा भारत दौरे पर किसी ने भी मिडिल ऑर्डर में लगातार रन बनाए हैं. हम सभी को इस जिम्मेदारी को निभाना होगा.'


माना जा रहा है कि अगर मैक्सवेल इसी तरह खेलते रहे तो उन्हें एशेज सीरीज से भी बाहर किया जा सकता है. इसपर मैक्सवेल ने कहा, 'मेरे पास अभी समय है. मुझे अभी शैफील्ड शील्ड में कुछ मैच खेलने हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि अगर उन मैचों में अच्छा खेलूंगा तो एशेज में जरूर खेलूंगा.

एशेज खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. सेलेक्टर्स ने पहले ही कहा है कि उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलेगी जो बेहतरीन खेल दिखाएंगे.' कहा जा रहा है कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम में छठे नंबर के लिए मैक्सवेल को हिल्टन कार्टराइट, मार्कस स्टोइनिस और निक मैडिसन से कड़ी टक्कर मिलेगी.

मैक्सवेल को पूरी उम्मीद है कि वो शैफील्ड शील्ड में बेहतरीन खेल दिखाकर एशेज के लिए टीम में जगह बनाने में जरूर कामयाब रहेंगे. आपको बता दें कि भारत दौरे पर मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा था और वो एक बार भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

मैक्सवेल ने वनडे सीरीज में खेले 3 मुकाबलों में 39, 14 और 5 का स्कोर बनाया. मतलब 3 पारियों में वो 58 रन ही बना सके. अब टी20 के पहले मैच में भी वो नाकाम रहे. रांची टी20 में आउट होने के बाद भारतीय कमेंटेटर्स ने उनका मजाक भी बनाया. सुनील गावस्कर ने उन्हें मैक्सवेल से ‘मिनीवेल’ का नाम दे डाला. मैक्सवेल का प्रदर्शन अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी हो सकती है.