view all

भारतीय तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती मानते हैं गिलक्रिस्ट

भारतीय टीम ने इसस पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नही जीती है. इस दौरे पर भारत चार टेस्ट खेलने हैं

Bhasha

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ समय में अपनी क्षमता का शानदार नमूना पेश किया है लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सभी निगाहें टिकी रहेंगी. भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को अब तक का सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है और गिलक्रिस्ट को लगता है कि उन्होंने अपनी जबर्दस्त क्षमता दिखायी है.

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘यह कहना मुश्किल है कि वे कैसा प्रदर्शन करेंगे. यह सीरीज का दिलचस्प हिस्सा बनने जा रहा है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने साबित किया है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में उनका कोई जवाब नहीं है.’


उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं तेज गेंदबाजी इकाई को लेकर भारतीय नजरिये से वास्तव में उत्साहित हूं और उन्होंने इंग्लैंड में झलक दिखायी थी कि वे अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप को भी तहस नहस कर सकते हैं. वे फिट हैं, दमदार है, वे आक्रामक युवा हैं और ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में चुनौती देने की स्थिति में हैं.’

भारतीय टीम ने इसस पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नही जीती है. इस दौरे पर भारत चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगा टी20 सीरीज का पहला मैच गाबा में 21 नवंबर को होगा. दूसरा टी20 एमसीजी में 23 नवंबर को होगा. तीसरा टी20 एससीजी में 25 नवंबर को होगा.