view all

रणतुंगा के फिक्सिंग के आरोपों का गंभीर, नेहरा ने दिया जवाब

विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों ने बयान पर जताई हैरानगी

FP Staff

2011 आईसीसी विश्व कप फाइनल में भारत की जीत पर अर्जुन रणतुंगा के सवालों के बाद भातीय क्रिकेटरों ने इसका खंडन किया है. टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर और आशीष नेहरा ने इन बातों को बकवास बताया है.

गौतम गंभीर का मानना है कि रणतुंगा को सबूतों के साथ आरोप लगाने चाहिए. 2011 विश्व कप फाइनल में 97 रन बनाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज गंभीर ने कहा, 'रणतुंगा के आरोपों से मैं हैरान हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इज्जतदार व्यक्ति ने काफी गंभीर टिप्पणी की है. मेरे ख्याल से इस संदेह को स्पष्ट करने के लिए उन्हें अपने दावे को सबूत दिखाकर साबित करना चाहिए.'


आशीष नेहरा ने कहा कि वो ऐसे बयानों पर ध्यान नहीं देना ठीक समझते हैं. नेहरा ने कहा, 'रणतुंगा के आरोपों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. इस तरह के बयानों का कोई अंत नहीं होता. अगर मैं 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की जीत पर सवाल उठाऊं तो क्या वो अच्छा होगा? इसलिए ऐसे बयानों पर कोई कुछ न कहना ही सही है. हां, राणातुंगा जैसे दिग्गज व्यक्ति की ऐसी राय सुनने से निराशा जरूर होती है.'

ये पहला मौका नहीं है जब रणतुंगा ने 2011 विश्व कप फाइनल को लेकर सवाल खड़े किए हों. विश्व कप विजेता पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कई मौकों पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि कैसे कई खिलाड़ी चोटिल होकर 2011 विश्व कप फाइनल से पहले बाहर हो गए थे.