view all

अमित भंडारी पर हमला करवाने वाले खिलाड़ी पर गंभीर ने की बैन लगाने की अपील

भंडारी पर सोमवार को अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, भंडारी को लोहे की रॉड और हॉकी से पीटा गया है.

FP Staff

डीडीसीए के चीफ सेलेक्टर अमित भंडारी पर हुए हमले के बाद दिग्गज खिलाड़ी इसकी निंदा की है. भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी ट्वीट करके इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने हमले के बाद लिखा, 'देश के दिल में ऐसी घटना को देखना बहुत निंदनीय है. यह मामले ऐसे ही रफा-दफा नहीं होने चाहिए और मैं खुद इसके लिए कोशिश करुंगा कि ऐसा ना हो. इसकी शुरुआत करने के लिए मैं ऐसे सभी खिलाड़ियों पर बैन लगाने की मांग करता हूं.

उनसे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन बेदी ने भी ट्वीट करके इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

भंडारी पर सोमवार को अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. भंडारी को लोहे की रॉड और हॉकी से पीटा गया है. उन्हें दूसरे चयनकर्ता सुखविंदर सिंह ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

इस मामले पर डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि वह एफआईआर दर्ज कराएंगे. अधिकारी ने कहा, 'जहां तक हमले की बात है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हमला उन खिलाड़ियों में से किसी ने करवाया है, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली. हम इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. हम एफआईआर दाखिल कराएंगे और गुनाहगारों को छोड़ेंगे नहीं.'