view all

कश्मीर में मारे गए आतंकियों पर आफरीदी ने जताई हमदर्दी, गंभीर ने दिया करारा जवाब

कहा शाहिद आफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं

FP Staff

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद आफरीदी द्वारा कश्मीर के मामले पर किए गए ट्वीट पर गौतम गंभीर ने ऐसा जवाब दिया कि हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. गंभीर ने ट्वीट करके कहा कि मीडिया हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र यूएन के बारे में शाहिद आफरीदी के ट्वीट पर मेरे रिएक्शन जानना चाहती थी. इसमें क्या कहना है? अफरीदी सिर्फ यूएन की तरफ देख रहे हैं, जिसका मतलब क्योंकि उनके शब्दकोश में यूएन का मतलब अंडर 19 है. मीडिया को इस हल्के में ही लेना चाहिए. गंभीर ने कहा कि शाहिद आफरीदी  नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत के जम्मू कश्मीर में सेना ने आतंकरोधी अभियान के तहत 13 आतंकियों को मार गिराया था. आफरीदी ने जम्मू कश्मीर में मारे गए इन13 आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताते हुए ट्वीट किया कि भारत अधिकृत कश्मीर की स्थिति चिंताजनक है.

आजादी की आवाजें दबाने के लिए अत्याचारी शासक वर्ग मासूम और बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार रहा है. अफरीदी ने ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां है. वे इस खून खराबे और हिंसा को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही.