view all

गौतम का बीसीसीआई पर 'गंभीर' आरोप, टेस्ट क्रिकेट की नहीं हुई मार्केटिंग

गौतम का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए इसकी आईपीएल की तरह मार्केटिंग करने की जरूरत है

FP Staff

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा है कि बोर्ड ने भले ही क्रिकेट को बेहद लोकप्रिय और सफल आईपीएल  दी लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट के प्रचार और प्रसार के लिये कुछ खास नहीं किया.

अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिये मशहूर गंभीर ने सुप्रीम कोर्ट की बनाई  प्रशासकों की समिति यानी सीओए के प्रमुख विनोद राय और सीईओ राहुल जोहरी की उपस्थिति में यह बात कही.


गंभीर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट का उस तरह से प्रचार और प्रसार किया जैसा कि उसने वनडे और टी20 के मामले में किया. मुझे वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में ईडन गार्डंस पर खेला गया टेस्ट मैच याद है. भारत पहले दिन बल्लेबाजी कर रहा था और केवल 1000 लोग स्टेडियम में थे.’

उनका कहना था कल्पना करो कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण खेल रहे हों और महज 1000 दर्शक मौजूद हों.’

उनका कहना था कि हम फैंस पर आरोप लगाते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि टेस्ट क्रिकेट की मार्केटिंग ठीक से नहीं की गई.

गंभीर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोटे सेंटर्स में ले जाना तो ठीक है लेकिन अगर उसकी मार्केटिंग के तौर तरीके सटीक नहीं हों तो फिर अपेक्षित नतीजे नहीं हासिल हो सकते हैं.

(एजेंसी इनुुट के साथ)