view all

माइक हेसन की जगह गैरी स्टीड बने न्यूजीलैंड के नए कोच

मजह पांच टेस्ट खेलने वाले गैरी स्टीड को कोचिंग करियर रहा है शानदार

FP Staff

न्यूजीलैंड क्रिकेट  ने पूर्व टेस्ट बल्लेबाज गैरी स्टीड को अपनी टीम का नया नेशनल कोच नियुक्त किया है.स्टीड माइक हेसन की जगह लेंगे.

पूर्व सलामी बल्लेबाज 46 साल के स्टीड ने 1999 में न्यूजीलैंड की ओर से पांच टेस्ट खेले जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और फिर वह कभी भी नेशनल टीम में जगह नही बना सके थे.


 

बतौर खिलाड़ी स्टीड भले ही कामयाब नहीं रह सके हों लेकिन बतौरर कोच  हालांकि स्टीड काफी सफल रहे और उनकी कोचिंग के तहत ही में केंटरबरी ने 2014, 2015 और 2017 में घरेलू खिताब जीता था.

स्टीड ने कहा कि वह उस सुधार को जारी रखना चाहते हैं जो न्यूजीलैंड ने हेसन के मार्गदर्शन में दिखाया है. स्टीड ने कहा, ‘यह अच्छी तरह से स्थापित और शानदार प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड की टीम है जिसके पास केन विलियमसन के रूप में शानदार कप्तान और सीरीज तथा खिताब जीतने की इच्छा है.’