view all

स्विमिंग पूल में बैठकर लीजिए क्रिकेट का मजा

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट के दौरान पूल में बैठकर क्रिकेट देखने का मौका

FP Staff

ठंडे पानी में बैठिए. क्रिकेट मैदान पर नजर डालिए और खेल का मजा लीजिए. ब्रिस्बेन के गाबा में कुछ ऐसा ही हो रहा है. यहां पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. कुछ भाग्यशाली लोगों को पूल में बैठकर क्रिकेट का मजा लेने का मौका मिल रहा है. पूल को ऐसा बनाया गया है कि इसके अंदर बैठने से भी मैदान पूरा दिखेगा.

इसमें जगह पाने के लिए लॉटरी सिस्टम है. करीब 120 लोग पूल में बैठकर मैच देख सकते हैं. हालांकि ये 120 भी एक साथ पूल में नहीं होंगे. आयोजकों ने घोषणा की है कि आप स्विमिंग कॉस्ट्यूम के साथ मैच में आइए. आपको लॉटरी के जरिए चुना जा सकता है.


ब्रिस्बेन में इस वक्त तापमान काफी ज्यादा है. भले ही डे-नाइट मैच हो, लेकिन गर्मी फिर भी काफी है. मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर और ओलंपियन तैराक स्टेफनी राइस ने पूल का जायजा लिया. पूल बनाने के लिए 800 सीटें हटाई गई हैं. राइस ने भी कहा कि यह बहुत अच्छी कोशिश है. इससे क्रिकेट का रोमांच और बढ़ेगा.

गाबा पर वैसे भी पहली बार डे-नाइट क्रिकेट खेला जा रहा है. एडिलेड में पहले भी डे-नाइट मैच हो चुका है. इसके अलावा, यूएई में भी एक मैच हुआ है.