view all

क्या अपनी इमेज चमकाने के लिए विनोद राय ने किया है क्रिकेटरों के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान!

सीओए के फैसले से बीसीसीआई में नाराजगी, बोर्ड के अधिकारी का दावा- जल्दबाजी में किया गया है कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान

FP Staff

दुनिया के सबसे रईस बोर्ड बीसीसीआई के अधिकारियों और सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए के बीच चल रही तनातनी अब नए मुकाम पर पहुंचती दिख रही है. बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि विनोद राय की अगुआई में सीओए ने बोर्ड के किसी भी अधिकारी को भरोसे में लिए बिना ही क्रिकेटरों के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है.

बुधवार को सीओए की ओर से क्रिकेटरों के नए करार का ऐलान किया गया था जिसमें चार ग्रेड में खिलाड़ियों को बांट कर उनकी फीस तय की गई थी. खिलाड़ियों की फीस में अच्छा खासा इजाफा भी किया गया है. लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी का दावा है कि सीओए ने पीआर एक्सरसाइज यानी अपनी छवि को चमकाने के लिए जल्दबाजी में यह ऐलान कर दिया है.


समाचार पत्र मिड डे की खबर के मुताबिक बोर्ड के एक अधिकारी ने दावा किया है कि जब टीम इंडिया के भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों के प्रसारण अधिकारों का ऐलान होने में महीने भर से भी कम वक्त बचा है तो ऐसे में खिलाड़ियों की फीस का ऐलान करने की क्या जल्दबाजी थी.

बोर्ड के अधिकारी उस दावे को भी खारिज कर रहे हैं कि आईपीएल में क्रिकेटरों के इंश्योरेंस के लिए उनके करार का ऐलान होना जरूरी था. इस अधिकारी के मुताबिक क्रिकेटरों की इंश्योरेंस पॉलिसी पहले से ही अमल में है जिसके मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए घायल होकर आईपीएल नहीं खेल पाता है तो उसकी आईपीएल फीस का भुगतान बीसीसीआई करती है.