view all

France vs Croatia, highlights, FINAL, FIFA World Cup 2018: फ्रांस ने जीता विश्वकप, क्रोएशिया को 4-2 से दी मात

फ्रांस ने साल 1998 के बाद दूसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया

FP Staff
22:37 (IST)

फ्रांस ने रविवार को मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में अपनी बादशाहत साबित कर दी. फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से पराजित किया. उसका ये दूसरा विश्व कप खिताब है. फ्रांस 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए विश्व कप में फाइनल खेली थी और जीतने में सफल रही थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी. पिछली बार जब फ्रांस ने खिताब जीता था, तब डिडिएर डेस्चैम्प्स टीम के कप्तान थे और अब वह कोच हैं. वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर खिताब हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.  उनका नाम मारियो जागालो व फ्रांज बैकेनबॉर की सूची में जुड़ गया हैं.

22:31 (IST)

22:29 (IST)

मैच के अंतिम पलों में ही फ्रांस के खिलाड़ी, कोच, स्टाफ और फैंस जश्न में मूड में आ गए थे. फ्रांस दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने में सफल रहा. लंबे समय तक लोग इस मैच को भूल नहीं पाएंगे. फ्रांस ने चैंपियन वाला खेल दिखाया तो क्रोएशिया ने अपना दम खम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

22:25 (IST)

फ्रांस ने 4-2 से मैच जीतकर विश्व कप अपने नाम कर लिया.

22:15 (IST)

90 मिनट का खेल होने में केवल सात मिनट बचे हैं. फ्रांस की सारी कोशिश इस समय अपने गोल की रक्षा की होनी चाहिए. वो कर भी वही रहा है. क्रोएशिया लगातार आक्रामक खेल दिखा रहा है. इस दौरान उसे एक फ्री किक भी मिली लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ने कोई गलती नहीं की और गेंद लपक कर उनका प्रयास नाकाम कर दिया

22:10 (IST)

जब लग रहा था कि क्रोएशिया के खिलाड़ी हथियार डालने लगे हैं तभी मारियो मांजुकिच के गोल ने उनमें जोश भर दिया. मैच के आंकड़े बताते हैं कि गोल के ज्यादा प्रयास क्रोएशिया ने किए हैं भले ही उसका स्कोर फ्रांस के पक्ष में है

22:06 (IST)

22:01 (IST)

चार मिनट बाद क्रोएशिया ने भी एक और गोल दाग दिया. कमाल का जज्बा दिखा रहा है क्रोएशिया. इस बार मारियो मांजुकिच ने अकेले ही गेंद ले जाकर गोलकीपर को छकाकर गेंद गोल में डाल दी. फ्रांस की डिफेंस उस समय गायब थी. क्रोएशिया ने स्कोर 2-4 कर दिया है

21:57 (IST)

21:56 (IST)

ये क्या... फ्रांस ने एक और गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया. इस बार युवा कीलियन एम्बाप्पे ने गोल दागा. ये गोल 65वें मिनट में हुआ

21:54 (IST)

पॉल पोग्बा ने आखिरकार इतिहास में अपना नाम लिखवा लिया. इस गोल के बाद फ्रांस की स्थिति काफी मजबूत हो गई है.  पॉल पोग्बा ने गोल के सामने बने मूव पर लेफ्ट फुटर से गेंद जाल में डाल दी. गोलकीपर नजर नहां आया

21:49 (IST)

पॉल पोग्बा ने फ्रांस के लिए एक और गोल दागा. 59वें मिनट में फ्रांस की बढ़त 3-1 की हो गई है.

21:43 (IST)

छठे मिनट के खेल के दौरान दो दर्शक मैदान में घुस आए, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर बाहर निकाला

21:41 (IST)

इस समय फ्रांस की डिफेंस के साथ गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस पर बड़ी जिम्मेदारी है. इसका नमूना उन्होंने चौथे मिनट में दिया जब एक शॉट को क्लीयर कर दिया

21:34 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. यानी 45 मिनट का नॉन स्टाप धमाकेदार खेल और देखने को मिलेगा

21:31 (IST)

एंटोनी ग्रीजमैन ने जो स्पॉट किक पर गोल किया वो फाइनल में मिली पांचवीं पेनल्टी थी. ये सभी गोल में तब्दील हुई हैं. पिछली पेनल्टी भी फ्रांस को मिली थी. 2006 विश्व कप में इटली के खिलाफ जिनेदिन जिदान ने फ्रांस के लिए पेनल्टी पर गोल किया था.

21:21 (IST)

21:20 (IST)

पहले हाफ में फ्रांस ने क्रोएशिया पर 2-1 से बढ़त बना रखी है. अगले 45 मिनट तय करेंगे कि ट्रॉफी का हकदार कौन सी टीम होगी. कुल मिलाकर पहले हाफ का खेल शानदार रहा. खेल पर क्रोएशिया का दबदबा रहा लेकिन बढ़त फ्रांस के साथ रही

21:17 (IST)

फ्रांस को पेनल्टी इवान पेरीसिच के बॉक्स में हैंड बॉल करने के कारण मिली थी. क्रोएशिया इस गलती के लिए खुद को कोस रहा होगा, क्योंकि पहले गोल उसने फ्रांस को ओन गोल के रूप में तोहखे में दिया जबकि दूसरा भी अपनी गलती से दिया. पहले हाफ का खेल खत्म होने वाला है. तीन मिनट का इंजरी टाइम दिया गया है

21:12 (IST)

21:11 (IST)

फ्रांस फिर आगे. 2-1 से बढ़त लेने में सफल रहा फ्रांस. इस बार फिर एंटोनी ग्रीजमैन ने गोल दागा. 39वें मिनट में उनकी किक बाएं ओर गई जबकि गोलकीपर डेनिजेल सुबासिच दूसरी ओर डाइव लगा बैठे.

21:06 (IST)

क्रोएशिया को मिली फ्री किक को फ्रांस क्लीयर करने में नाकाम रहा. फ्री किक बाएं छोर से दाएं छोर पर गई, जिसे  इवान पेरीसिच काबू करने में सफल रहे और लेफ्ट फुटर से एक कोने में गेंद धकेल दी. दोनों टीमें इस समय 1-1 से बराबर हो गई हैं. 30 मिनट के खेल में दो गोल. यानी मैच में अभी काफी एक्शन देखने को मिलेगा

21:02 (IST)

21:01 (IST)

इवान रेकिटिच को गिराने पर फ्रांस के एनगोलो कांते को यलो कार्ड दिखाया गया और फ्री किक भी मिली. इवान पेरीसिच ने इस पर जोरदार शॉट लगाकर क्रोएशिया को 28वें मिनट में 1-1 से बराबरी दिला दी. शानदार गोल रहा ये

20:56 (IST)

इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. एंटोनी ग्रीजमैन की फ्री किक पर एक बार फिर गोल हुआ भले ही वो उसे क्रोएशिया की गलती से मिला. गोल खाने से पहले क्रोएशिया आक्रामक दिख रही थी लेकिन पिछड़ने के बाद उसके तेवर ढीले पड़ गए हैं

20:52 (IST)

18वें मिनट में क्रोएशिया की ओर से ओन गोल हुआ. ये एंटोनी ग्रीजमैन की फ्री किक पर मारियो मांजुकिच के सिर से लगकर गेंद गोल में चली गई. मारियो मांजुकिच सेमीफाइनल में अपनी टीम की जीत के हीरो रहे थे

20:49 (IST)

पहला गोल फ्रांस के खाते में. क्रोएशिया पर 1-0 से बढ़त ली

20:47 (IST)

फिलिप लैम यहां विश्व कप ट्रॉफी देने के लिए आए हैं. ये ट्रॉफी चार साल पहले ब्राजील में जर्मनी ने जीती थी. ट्रॉफी यूरोप में रहेगी लेकिन किसके पास ये थोड़ी देर में पता चलेगा

20:43 (IST)

पहले दस मिनट में क्रोएशिया हावी दिख रहा है. वो गेंद पर अच्छा पजेशन रखे हुए हैं. उसके मुकाबले फ्रांस ज्यादा नजर नहीं आ रहा है

20:40 (IST)

क्रोएशिया की शुरुआत अच्छी रहा है. वो आक्रामक और फोकस्ड नजर आ रही है. लेस ब्लूज के लिए क्या आज मुश्किल होगी.. क्रोएशिया का पासों पर नियंत्रण दिख रहा है, मुकाबला कड़ा होगा

फीफा वर्ल्ड कप में अब चैंपियन के फैसले का वक्त आ गया है. रविवार को मॉस्को में यह तय हो जीएगा कि फ्रांस की टीम दूसरी बार यह खिताब हासिल करेगी या क्रोएशिया के रूप दुनिया को एक नई चैंपियन टीम मिलेगी. हालांकि चार हफ्ते पहले टूर्नामेंट के शुरू होने के समय इस फाइनल की कल्पना शायद ही किसी ने की हो. लेकिन जो भी है यह विश्व कप का फाइनल है और फ्रांस के पास 1998 के बाद दूसरा खिताब जीतकर अर्जेंटीना और उरूग्वे के साथ शामिल होने का मौका है

क्यों खास है यह फाइनल


लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे स्टार फुटबॉलर स्वदेश लौट चुके हैं, इसी तरह इंटरनेशनल मैचों में पारंपरिक रूप से ताकतवर टीमें जर्मनी, ब्राजील और अर्जेंटीना भी बाहर हो चुकी हैं.

फ्रांस की टीम टूर्नामेंट की दूसरी सबसे युवा टीम है, जिसमें तेज तर्रार एमबाप्पे की मौजूदगी उसके लिए जोरदार रही है वहीं क्रोएशियाई टीम भी लुका मोड्रिच से प्रेरित है जो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर्स में शुमार हैं.

हालांकि कुछ  फैंस इस बात से निराश होंगे कि फाइनल दो ताकतवर टीमों के बीच नहीं हो रहा या इसमें कोई लैटिन अमेरिकी टीम मौजूद नहीं है. क्योंकि ऐसा स्पेन के 2010 में नेदरलैंड्स को मात देकर खिताब जीतने के बाद दूसरी बार हो रहा है जब ब्राजील, जर्मनी, इटली या अर्जेंटीना जैसी धुरंधर टीमों ने फाइनल में जगह नहीं बनाई है.