view all

अब सौरव गांगुली ने भी उठाया टीम इंडिया में धोनी की मौजूदगी पर सवाल !

पिछले एक साल से धोनी टीम की जरूरत के मुताबिक रन नहीं बना पा रहे हैं- गांगुली

FP Staff

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भले ही एमएस धोनी की संन्यास की अटकलों को खरिज कर दिया हो लेकिन सच्चाई तो यह है कि वह अपनी खराब फॉर्म की वजह के बड़े –बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर गए हैं.

जिन सौरव गांगुली की कप्तानी में धोनी ने अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था उन्होंने ही अब टीम इंडिया में धोनी की पोजिशन पर सवाल उठा दिया है. पहले लॉर्ड्स और फिर लीड्स में धोनी की धीमी पारियों के बाद सौरव गांगुली का कहना है कि धोनी जल्द ही अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है.


गांगुली का कहना है, ‘ अगर धोनी टीम में हैं तो वह ऐसी पोजिशन पर खेलने आते हैं जहां से उन्हें लगातार बॉल को हिट करने की जरूरत है. वह 24-25 ओवर के आसपास खेलने आते हैं तो पारी को खड़ी करने के लिए उन्हें लगातार रन बनाने की जरूरत है जिसमें वह नाकाम हो रहे हैं. वह ऐसा कर तो सकते हैं लेकिन पिछले एक साल से वह ऐसा करने में नाकाम हो रहे हैं’.

धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 59 गेदों में 37 रन की पारी खेली थी जिसके बाद ही वह आलोचनाओं के घेरे में आ गए. एक और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तो धोनी की इस पारी की तुलना खुद की 1975 के वर्ल्ड कप में खेली गई 36 रन की धीमी पारी से कर दी है.