view all

हो गई बीसीसीआई से नीरज कुमार की छुट्टी, यह अधिकारी संभाल सकते हैं कमान

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के मुखिया के पद पर राजस्थान कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी की हो सकती है नियुक्ति

FP Staff

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट यानी एसीयू के चीफ के पद से आखिरकार दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार की छुट्टी हो गई हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक राजस्थान कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजीत सिंह शेखावत अब बोर्ड की इस भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के मुखिया होंगे.

अजीत सिंह शेखावत 30 नवंबर को राजस्थान की एंटी करप्शन यूनिट के मुखिया के पद से रिटायर हुए हैं. उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के 600 से अधिक मामले दर्ज हुए थे. वह सात नवंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के 11 वें सीजन से पहले अपना पद संभाल लेंगे. अजीत सिंह के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने स्टाफ की कमी से जूझने की होगी जिसक लिए नीरज कुमार बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी से कई बार जिरह कर चुके थे. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस खबर की पुष्टि की।


नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘ हां, बीसीसीआई ने एसीयू प्रमुख के तौर पर अजीत शेखावत के नाम को लगभग तय कर लिया है। वह शानदार अधिकारी रहे हैं, खास कर भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधियों में वह विशेषज्ञ हैं। वह बीसीसीआई की जरूरतों के मुताबिक पूरी तरह से फिट बैठते है। ’

इससे पहले नीरज कुमार तीन साल तक बोर्ड की एसीयू के मुखिया रहे हैं. नीरज कुमार जिस वक्त दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से तभी साल 2013 में दिल्ली पुलिस मे आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा करने का दावा करते हुए एस श्रीसंत समेत तीन क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया था. बाद में दिल्ली पुलिस के आरोप अदालत में टिक नहीं सके थे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)