view all

'धोनी की वजह से बाकी बल्लेबाजों पर आता है दबाव', गौतम का धोनी पर 'गंभीर' हमला...

इंग्लैंड सीरीज में अपनी धीमी बल्लेबाजी के चलते एक्सपर्ट्स से निशाने पर हैं एमएस धोनी

FP Staff

हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई वनडे सीरीज में अपनी धीमी बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर आए पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर अब कभी उनके डिप्टी रहे गौतम गंभीर ने जोरदार हमला बोला है. गंभीर ने टीम इंडिया में धोनी की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि धोनी की वजह से टीम के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा है.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक गंभीर का कहना है, ‘ धोनी ने अपनी पिछली दो पारियों में कई डॉट बॉल्स खेली हैं. इन दिनों वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे टीम के बाकी बल्लेबाजों पर काफी दबाव बन जाता है. धोनी को अपनी बल्लेबाजी का यह तरीका बदलने की जरूरत है.’


लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गंभीर का कहना है, ‘ मैंने इससे पहले धोनी को भी इतनी डॉट बॉल्स खेलते नहीं देखा. पहले वह क्रीज पर निगाहें जमाने में वक्त जरूर लेते थे लेकिन उसके बाद आखिरी के 10 ओवर्स में तेज बल्लेबाजी करके उसकी भरपाई कर देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है.’

धोनी के लिए गंभीर का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी धोनी को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए निशाना बना चुके हैं.