view all

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की एचसीए के दोबारा चुनाव कराने की मांग

अजहर ने लगाया आरोप - 'कुछ लोग एचसीए में मेरी एंट्री को गैरकानूनी तरीके से रोक रहे हैं'

FP Staff

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट ऐसोसिएशन यानी एचसीए के दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की है. हैदराबाद में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस करके अजहर ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से उनकी एंट्री को रोक रहे हैं. अजहर का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रहे हैं.

अजहर ने बीसीसीआई की एक चिट्ठी का हवाला देते हिए कहा है कि बोर्ड की ओर से उनपर चुनाव एचसीए का चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं लगाई गई है लिहाजा पिछले साल उनको चुनाव लड़ने से रोकने का फैसला गैरकानूनी था और अब दोबारा चुनाव होने चाहिए.


अजहर पिछले दिनों एचसीए की एक मीटिंग में पहुंचे थे जहां उनके इसमें भाग लेने से रोक दिया गया था. यह मीटिंग ऐसोसिएशन में लोढ़ा कमेटी के सुधारों को लागू करने पर विचार करने के लिए बुलाई गई थी.

दरअसल अजहर पर मैच पिक्सिंग के आरोप लगने के बाद बोर्ड ने उनपर आजीवन पाबंदी लगा दी थी. बाद में हैदराबाद हाइकोर्ट ने इस पाबंदी को सही प्रक्रिया ना अपनाने के चलते खारिज कर दिया था. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की ओर से 99 टेस्ट मैचों में 6215 रन बनाए हैं. 334 वनडे में अजहर के नाम 9378 रन दर्ज हैं .