view all

...और अब बतौर कप्तान कोहली के भविष्य पर भी उठा सवाल!

इस दिग्गज पूर्व कप्तान को नहीं लगता कि कोहली अपनी मौजूदा सोच के साथ लंबे वक्त तक भारत की कप्तानी कर सकते हैं

FP Staff

साउथ अफ्रीका में अपनी कप्तानी का पहले बड़े चेलैंज का सामना कर रहे विराट कोहली की क्षमता पर एर बड़ा सवाल उठा है. यह सवाल कि, और ने नही बल्कि साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उठाया है. उनका मानना है कि उन्हें इस बात को भरोसा नहीं है कि कोहली भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी का विकल्प हैं.

साउथ अफ्रीकी में एक चैट शो के दौरान स्मिथ ने कहा कि टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में कोई ना कोई ऐसा शख्स होना जरूरी है जो कोहली के विचारों को चुनौती दे ताकि उन्हें परिपक्व होने में मदद मिल सके.


स्मिथ का कहना है ‘ हम सभी जानते हैं कि कोहली कितने बड़े बल्लेबाज हैं. उनके भीतर की आक्रामकता उनके निजी खेल को तो आगे बढ़ा रही है लेकिन टम इंडिया को इसका नुकसान हो रहा है. वह इतने पावरफुल हो गए है कि उनके आभामंडल के चलते बाकी खिलाड़ियों के लेवल तक उन्हें पहुंचने में कठिनाई होती है.

स्मिथ के मुताबिक कोहली भले ही बतौर बल्लेबाज कामयाबी के शिखर पर हों लेकिन बतौर कप्तान उन्हें अपने व्यवहार में टीम के दस्यों के लिए नम्रता लानी होगी होगी तभी वह पूरी टीम को अपने साथ लेकर चल सकते हैं.