view all

अफगानिस्तान का कोच नहीं बनना चाहता पाक का ये पहला 10000 रन बनाने वाला बल्लेबाज

अटकलों का बाजार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष के एक बयान के बाद तेज हुआ.

Bhasha

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि वो अफगानिस्तान टीम के कोच बनने जा रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ये अटकलें लगाईं जा रहीं थी कि यूनुस खान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास लेने पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे.

अटकलों का बाजार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आतिफ मशाल के एक बयान के बाद तेज हुआ. मशाल ने कहा था कि यूनुस खान अफगानिस्तान का कोच बनने के लिए मान गए हैं. वहीं यूनुस ने ऐसी सभी खबरों को खारिज करते हुए साफ किया कि उन्होंने अफगानिस्तान से मिली उनकी नेशनल टीम के कोच बनने जैसी किसी पेशकश को स्वीकार नहीं किया है.


यूनुस ने कहा कि इस बारे में तीन साल पहले बात हुई थी और अब दोबारा इस पर बात हो रही है. लेकिन फिलहाल मैंने कोच बनने की कोई पेशकश स्वीकार नहीं की है. संन्यास के बाद मैं अपनी भविष्य की योजनाओं पर विचार करूंगा लेकिन फिलहाल अफगानिस्तान की कोचिंग उनमें शामिल नहीं है.